Weather Update : राजस्थान में आसमान से बरसी आग, तापमान पहुंचेगा 46 के पार | heat wave Alert in rajasthan temperature will reach beyond 46 | Patrika News h3>
Weather Update : राजस्थान में कहर ढा रही भीषण गर्मी और बिजली कटौती ने प्रदेशवासियों को पसीना-पसीना कर रखा है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार कर गया है और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे के भीतर तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा होता है तो तापमान 46 डिग्री के पार कर जाएगा।
जयपुर
Published: April 25, 2022 11:34:49 am
weather update : राजस्थान में कहर ढा रही भीषण गर्मी और बिजली कटौती ने प्रदेशवासियों को पसीना-पसीना कर रखा है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार कर गया है और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे के भीतर तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा होता है तो तापमान 46 डिग्री के पार कर जाएगा। मौसम विभाग की माने तो मई की शुरूआत के साथ ही तापमान में और उछाल दिखाई दे सकता है।
45 डिग्री पर चलेगी लू
राजस्थान में पिछले दिनों 42 डिग्री पर ही लू की चेतावनी जारी हो गई थी, लेकिन अप्रेल के अंत में 44 डिग्री के बाद भी लू की चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि जब तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा होता है तब लू की चेतावनी जारी की जाती है। ऐसे में साफ हो गया है कि 24 घंटे के भीतर तापमान 45 डिग्री के पार होगा और लू शुरू हो जाएगी। वैसे भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर 26 अप्रेल से लू की चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में अधिकतर जिलों का तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि कुछ जिले 46 डिग्री तक पहुंच सकते हैं।
यहां लू का यलो अर्लट
मौसम विभाग की माने तो 26 से 28 अप्रेल के बीच भरतपुर, झुंझुनूं, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, अलवर, बूंदी, कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, पाली, जालौर में लू चलने की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी.प्रति घंटे के चलने का अनुमान है।
तापमान पहुंचा 44 के पार
राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान की बात करें तो बांसवाड़ा 44.2 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। जबकि बाड़मेर 44.0 डिग्री के साथ दूसरे नंबर पर है। अन्य जिलों की बात की जाए तो बूंदी 43.0, धौलपुर 43.0, जालौर 43.1, करौली 42.5, जैसलमेर 43.0,जोधपुर 42.0, फलौदी—बीकानेर 43.0, गंगानगर 40.3, कोटा 42.2, अजमेर 41.0, भीलवाड़ा 41.0, वनस्थली 42.6, जयपुर का 40.9 और पिलानी का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम का पूर्वानुमान
26 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
27 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
28 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
29 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
30 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
01 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
अगली खबर

Weather Update : राजस्थान में कहर ढा रही भीषण गर्मी और बिजली कटौती ने प्रदेशवासियों को पसीना-पसीना कर रखा है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार कर गया है और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे के भीतर तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा होता है तो तापमान 46 डिग्री के पार कर जाएगा।
जयपुर
Published: April 25, 2022 11:34:49 am
weather update : राजस्थान में कहर ढा रही भीषण गर्मी और बिजली कटौती ने प्रदेशवासियों को पसीना-पसीना कर रखा है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार कर गया है और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे के भीतर तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा होता है तो तापमान 46 डिग्री के पार कर जाएगा। मौसम विभाग की माने तो मई की शुरूआत के साथ ही तापमान में और उछाल दिखाई दे सकता है।
45 डिग्री पर चलेगी लू
राजस्थान में पिछले दिनों 42 डिग्री पर ही लू की चेतावनी जारी हो गई थी, लेकिन अप्रेल के अंत में 44 डिग्री के बाद भी लू की चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि जब तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा होता है तब लू की चेतावनी जारी की जाती है। ऐसे में साफ हो गया है कि 24 घंटे के भीतर तापमान 45 डिग्री के पार होगा और लू शुरू हो जाएगी। वैसे भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर 26 अप्रेल से लू की चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में अधिकतर जिलों का तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि कुछ जिले 46 डिग्री तक पहुंच सकते हैं।
यहां लू का यलो अर्लट
मौसम विभाग की माने तो 26 से 28 अप्रेल के बीच भरतपुर, झुंझुनूं, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, अलवर, बूंदी, कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, पाली, जालौर में लू चलने की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी.प्रति घंटे के चलने का अनुमान है।
तापमान पहुंचा 44 के पार
राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान की बात करें तो बांसवाड़ा 44.2 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। जबकि बाड़मेर 44.0 डिग्री के साथ दूसरे नंबर पर है। अन्य जिलों की बात की जाए तो बूंदी 43.0, धौलपुर 43.0, जालौर 43.1, करौली 42.5, जैसलमेर 43.0,जोधपुर 42.0, फलौदी—बीकानेर 43.0, गंगानगर 40.3, कोटा 42.2, अजमेर 41.0, भीलवाड़ा 41.0, वनस्थली 42.6, जयपुर का 40.9 और पिलानी का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम का पूर्वानुमान
26 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
27 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
28 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
29 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
30 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
01 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
अगली खबर