कल आएगा पावरफुल Poco F4 GT स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही सामने आए सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन

116
कल आएगा पावरफुल Poco F4 GT स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही सामने आए सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन

कल आएगा पावरफुल Poco F4 GT स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही सामने आए सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन

पोको कल यानी 26 अप्रैल को अपने नए स्मार्टफोन Poco F4 GT को लॉन्च करने वाला है। इसी बीच Winfuture.de ने लॉन्च से पहले कुछ हाई-रेजॉलूशन रेंडर्स के साथ इस अपकमिंग स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। लीक के अनुसार फोन में कंपनी सेंटर पंच-होल डिस्प्ले के साथ प्रीमियम रियर लुक ऑफर करने वाली है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आएगा।

पोको F4 GT के फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। पोको का यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। फोन 12जीबी रैम ऑप्शन में आएगा या नहीं इस बारे में लीक रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा के साथ आया Samsung Galaxy Jump2, 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले से लैस है फोन

विनफ्यूचर की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन स्नैपड्रैग 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा। लीक रेंडर्स को देखने पर यह पता चलता है कि फोन में कंपनी गेमिंग के लिए मकैनिकल शोल्डर बटन ऑफर करने वाली है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा Sony IIMX686 सेंसर वाला है। रियर में मिलने वाले बाकी कैमरों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी का यह फोन रेडमी K50 गेमिंग का रीब्रैंडेड वर्जन है। ऐसे में माना जा रहा है कि पोको F4 जीटी के रियर में मिलने वाले बाकी दोनों कैमरे रेडमी K50G की तरह ही 8 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) और 2 मेगापिक्सल (मैक्रो) लेंस होंगे।

सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। शेयर किए गए रेंडर्स के आधार पर कहा जा सकता है कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन- साइबर येलो, नाइट सिल्वर और स्टेल्थ ब्लैक में आएगा। 

(प्रतीकात्मक फोटो क्रेडिट: BlazeTrends)

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप यूजर्स Alert! इस तरह खाली हो रहे बैंक अकाउंट, इस झांसे में आप मत आना



Source link