अब PM आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ेंगी एनसीपी की फहमीदा हसन, अमित शाह से मांगी अनुमति h3>
मुंबई: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) को लेकर घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में सांसद नवनीत राणा(Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा को जेल की हवा खानी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ अब एनसीपी(NCP) भी इस विवाद में कूद पड़ी है। एनसीपी कार्यकर्ता फहमीदा हसन(Fahmida Hasan) ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के आवास के बाहर हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना चाहती हैं। इस बाबत उन्होंने उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) को पत्र लिखकर अनुमति और समय मांगा है। आपको बता दें कि मुंबई(Mumbai) में फहमीदा हसन के साथ सैकड़ों लोग पीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पत्र को ट्वीट भी किया है।
पीएम को नींद से जगाना जरूरी
फहमीदा हसन ने कहा कि वह हमेशा अपने घर में हनुमान चालीसा और दुर्गा पूजा करती हैं। लेकिन जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। उसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद से जगाना जरूरी हो गया है। फहमीदा का कहना है कि अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने से रवि राणा और नवनीत राणा को महाराष्ट्र का फायदा दिख रहा है तो देश का फायदा करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर जाकर हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना जरूरी है।
जेल में नवनीत राणा
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा सलाखों के भीतर हैं। नवनीत राणा को जेल में एक अलग बैरक में रखा गया है। उस बैरक में उनके साथ दूसरा कोई भी कैदी नहीं है। जानकारी के मुताबिक रात में नवनीत राणा का ब्लड प्रेशर लो हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें जेल में मौजूद अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है।
शनि मंत्र पढ़ें नवनीत राणा
नवनीत राणा पर हमला बोलते हुए एनसीपी के विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा का पाठ संकट से बचने के लिए किया था। लेकिन अब खुद उनका संकट बढ़ गया है और वह जेल में पहुंच गई हैं। ऐसे में अब उन्हें शनि मंत्र का जाप करना चाहिए ताकि उनकी तकलीफें दूर हो सकें। मिटकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ पार्टियां धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने में जुटी हैं। जानबूझकर दो समुदायों के बीच में द्वेष फैलाने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों और ऐसी पार्टियों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
पीएम को नींद से जगाना जरूरी
फहमीदा हसन ने कहा कि वह हमेशा अपने घर में हनुमान चालीसा और दुर्गा पूजा करती हैं। लेकिन जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। उसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद से जगाना जरूरी हो गया है। फहमीदा का कहना है कि अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने से रवि राणा और नवनीत राणा को महाराष्ट्र का फायदा दिख रहा है तो देश का फायदा करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर जाकर हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना जरूरी है।
जेल में नवनीत राणा
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा सलाखों के भीतर हैं। नवनीत राणा को जेल में एक अलग बैरक में रखा गया है। उस बैरक में उनके साथ दूसरा कोई भी कैदी नहीं है। जानकारी के मुताबिक रात में नवनीत राणा का ब्लड प्रेशर लो हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें जेल में मौजूद अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है।
शनि मंत्र पढ़ें नवनीत राणा
नवनीत राणा पर हमला बोलते हुए एनसीपी के विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा का पाठ संकट से बचने के लिए किया था। लेकिन अब खुद उनका संकट बढ़ गया है और वह जेल में पहुंच गई हैं। ऐसे में अब उन्हें शनि मंत्र का जाप करना चाहिए ताकि उनकी तकलीफें दूर हो सकें। मिटकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ पार्टियां धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने में जुटी हैं। जानबूझकर दो समुदायों के बीच में द्वेष फैलाने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों और ऐसी पार्टियों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी।
News