राजस्थान में 71486.4 करोड़ का होगा निवेश, कई तरह के लगेंगे उद्योग | 71486.4 crore investment in Rajasthan, industries will be set up | Patrika News

128
राजस्थान में 71486.4 करोड़ का होगा निवेश, कई तरह के लगेंगे उद्योग | 71486.4 crore investment in Rajasthan, industries will be set up | Patrika News

राजस्थान में 71486.4 करोड़ का होगा निवेश, कई तरह के लगेंगे उद्योग | 71486.4 crore investment in Rajasthan, industries will be set up | Patrika News

राज्य में 71486 करोड़ का निवेश होने से तमाम तरह के उद्योग लगेंगे। इससे इन उद्योगों में 26 हजार से अधिक को रोजगार मिल सकेगा। बोर्ड ऑफ इंवेस्टमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी।

 

जयपुर

Published: April 24, 2022 11:56:30 pm

जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 71486.4 करोड़ रूपए से अधिक के निवेश के लिए प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में 26 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की दूसरी बैठक में कहा कि राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों के चलते बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के प्रदेश में औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने के प्रस्ताव लगातार मिल रहे हैं। इससे राजस्थान के औद्योगिक विकास को और मजबूती मिलेगी।

Bulldozers run on illigal home of liquor smugglers and land mafia,Bulldozers run on illigal home of liquor smugglers and land mafia,राजस्थान में 71486.4 करोड़ का होगा निवेश, कई तरह के लगेंगे उद्योग

मुख्यमंत्री ने कहा कि इकाईयों की स्थापना और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने इंवेस्ट राजस्थान समिट की तैयारियों के लिए विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि यह समिट प्रदेश के औद्योगिक विकास महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

गहलोत ने बीकानेर संभाग में सेरेमिक उद्योग के विकास की संभावनाओं के लिए अध्ययन के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में सेरेमिक उद्योग के लिए पर्याप्त कच्चा माल उपलब्ध है और उत्पादन के लिए गैस ग्रिड स्थापित करने की मांग है।

बैठक में अनुमोदित प्रस्तावों में प्रमुख रूप से ऑटो, एग्रो प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल फार्मा, सोलर एनर्जी, ग्लास एंड सिरेमिक इंजीनियरिंग सीमेंट क्षेत्रों से संबंधित है। इनमें हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल, होंडा कार्स, सेंट गोबिन, बोरोसिल, ओकाया, क्रिश फार्मा, लेंसकार्ट, रिन्यू पावर, एचपीसीएल मित्तल, इनोवेन्टम, टोरेन्ट पॉवर, लेंसकार्ट, सेरामेक्स, ग्रीनटो सहित कई प्रमुख उद्योग समूह शामिल है।

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि देश के विभिन्न बड़े शहरों में इंवेस्ट राजस्थान अभियान में निवेशों का उत्साह देखने को मिला है। उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी औद्योगिक इकाईयों के विकास के संबंध में विचार रखे।

बैठक में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, वित्त प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर.ए. सांवत, बीआईपी के आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अतिरिक्त आयुक्त नलिनी कठोतिया उपस्थित थे।
newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News