यात्रीगण कृपया ध्यान दें: यह आठ ट्रेनें 23 मई तक हुई निरस्त, यात्रा पर निकलने के पहले एक बार चैक जरूर कर लें | railway cancelled 8 trains | Patrika News h3>
पटरियों की मरम्मत के कारण रेलवे ने निरस्त की ट्रेनें, 24 अप्रैल से 23 मई तक प्रभावित रहेगा रेल यातायात
भोपाल
Published: April 24, 2022 10:50:15 pm
भोपाल. भोपाल रेल मंडल से होकर जाने वाली कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेन 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द कर दी गई हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडलों में रेल परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन कार्य किए जाना है। इसके कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
ये ट्रेने रहेंगी निरस्त गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से 24 अप्रैल से 23 मई तक गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल से 23 मई तक गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से 25, 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23 मई को
गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से दिनांक 28, 30 अप्रैल एवं 5, 7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को
गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से दिनांक 1, 3, 8, 10, 15, 17 22, 24 मई को गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम स्टेशन से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को
गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन से 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24 मई को
रेलवे द्वारा अचानक इन ट्रेनों के निरस्त कर देने से इनमें आरक्षण कराकर अपना यात्रा का कार्यक्रम बनाकर बैठे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। क्योंकि कई लोग शादियों या अन्य कार्यक्रमों में परिवार सहित जाने का प्लान बनाए बैठे हैं। उन्हें दूसरी वैकल्पिक ट्रेनों में अब कंफर्म टिकिट मिलना भी मुश्किल है। ऐसे में उन्हें टैक्सियों का सहारा भी लेना पड़ सकता है। जो लोग सक्षम होंगे वे तो फ्लाइट भी ले सकते हैं लेकिन मध्यमवर्गीय लोगों को इससे खासी परेशानी होगी। इसके साथ जिन लोगों ने विंडो से टिकिट लिया था उन्हें विंडो पर ही पैसे वापिस लेने जाना पड़ेगा। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकिट बुक कराया था उनकी राशि जरूर संबंधित खाते में जमा हो जाएगी।
अगली खबर

पटरियों की मरम्मत के कारण रेलवे ने निरस्त की ट्रेनें, 24 अप्रैल से 23 मई तक प्रभावित रहेगा रेल यातायात
भोपाल
Published: April 24, 2022 10:50:15 pm
भोपाल. भोपाल रेल मंडल से होकर जाने वाली कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेन 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द कर दी गई हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडलों में रेल परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन कार्य किए जाना है। इसके कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
ये ट्रेने रहेंगी निरस्त गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से 24 अप्रैल से 23 मई तक गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल से 23 मई तक गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से 25, 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23 मई को
गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से दिनांक 28, 30 अप्रैल एवं 5, 7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को
गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से दिनांक 1, 3, 8, 10, 15, 17 22, 24 मई को गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम स्टेशन से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को
गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन से 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24 मई को
रेलवे द्वारा अचानक इन ट्रेनों के निरस्त कर देने से इनमें आरक्षण कराकर अपना यात्रा का कार्यक्रम बनाकर बैठे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। क्योंकि कई लोग शादियों या अन्य कार्यक्रमों में परिवार सहित जाने का प्लान बनाए बैठे हैं। उन्हें दूसरी वैकल्पिक ट्रेनों में अब कंफर्म टिकिट मिलना भी मुश्किल है। ऐसे में उन्हें टैक्सियों का सहारा भी लेना पड़ सकता है। जो लोग सक्षम होंगे वे तो फ्लाइट भी ले सकते हैं लेकिन मध्यमवर्गीय लोगों को इससे खासी परेशानी होगी। इसके साथ जिन लोगों ने विंडो से टिकिट लिया था उन्हें विंडो पर ही पैसे वापिस लेने जाना पड़ेगा। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकिट बुक कराया था उनकी राशि जरूर संबंधित खाते में जमा हो जाएगी।
अगली खबर