ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, ये है नई प्रक्रिया | Driving license new process | Patrika News

229
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, ये है नई प्रक्रिया | Driving license new process | Patrika News

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, ये है नई प्रक्रिया | Driving license new process | Patrika News

Driving License in Uttar Pradesh नियमों को लेकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा कहा गया है कि ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के आधार पर बनाए गए ड्राइविंग लाइसेंस की मान्यता 5 वर्षों की अवधि के लिए मान्य होगी। 5 साल के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराना होगा। नियम के तहत ड्राइविंग स्कूल कोर्स की अवधि 4 सप्ताह या 29 घंटे होगी इस दौरान आवेदक को कोर्स की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की जानकारी दी जाएगी। भारी वाहन के कोर्स का समय 6 सप्ताह या 38 घंटे निर्धारित किया गया है।

लखनऊ

Published: April 24, 2022 06:32:11 pm

लखनऊ। अगर अभी तक आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है और आप की उम्र 18 के पार हो चुकी है तो आप के लिए अच्छी खबर है क्योंकि आरटीओ ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है जिसके तहत अब आप आसानी से अपना डीएल बनवा सकते हैं।

लाइसेंस से संबंधित नए नियम के तहत अब लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है और न ही आरटीओ में जाकर अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देना पड़ेगा। नए नियमों के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में जाकर टेस्ट देने के जरूरत नहीं है। नए नियम के तहत अब मान्यताप्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की ओर से जारी किए गए सर्टीफिकेट पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा।

Driving License in Uttar Pradesh नए नियम के तहत मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मान्यता प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा और इस सर्टिफिकेट के आधार पर ही ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा। आरटीओ के अधिकारियों का कहना है कि केन्द्र सरकार ऐसा नियम तैयार कर रही है जिसके तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल को अधिकार दिए जाएंगे जिसके बाद स्कूल की संस्तुति के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा सकेगा। इस नियम के लागूं होने के बाद आवेदको को राहत मिलेगा व डीएल के लिए आरटीओं के कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। डीएल बनाने के लिए स्कूल का सर्टिफिकेट मान्य होगा।

Driving License in Uttar Pradesh नियमों को लेकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा कहा गया है कि ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के आधार पर बनाए गए ड्राइविंग लाइसेंस की मान्यता 5 वर्षों की अवधि के लिए मान्य होगी। 5 साल के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराना होगा। नियम के तहत ड्राइविंग स्कूल कोर्स की अवधि 4 सप्ताह या 29 घंटे होगी इस दौरान आवेदक को कोर्स की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की जानकारी दी जाएगी। भारी वाहन के कोर्स का समय 6 सप्ताह या 38 घंटे निर्धारित किया गया है।

नए नियमों के लागू होने के बाद आम जनता को डीएल बनवाने में काफी सुविधा होगी अभी तक डीएल बनवाने के लिए आवेदक को एग्जाम देने के लिए आरटीओ ऑफिस जाना पड़ता है जहां पर लंबी लाइन होती हैं। अब जब मान्यता प्राप्त निजी ड्राइविंग स्कूल की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस का निर्माण होगा तो आम जनता को डीएल बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इस नए नियम से डीएल बनाने की प्रक्रिया काफी सरल होगी। नए नियम के तहत ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल के लिए सरकार की और से मानकर निर्धारित किए गए हैं वहीं ट्रेनिंग के समय क निर्धारण किया गया है। मानकों को पूरा करने वाले ट्रेनिंग स्कूलों के ड्राइविंग की ट्रेनिंग कराने की मान्यता दी जाएगी।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News