Birthday Special : सचिन रिटायरमेंट के बाद भी अमीर क्रिकटरों की लिस्ट में शुमार, इन तरीकों से कमाते हैं पैसा | Know the net worth of sachin tendulkar | Patrika News

180
Birthday Special : सचिन रिटायरमेंट के बाद भी अमीर क्रिकटरों की लिस्ट में शुमार, इन तरीकों से कमाते हैं पैसा | Know the net worth of sachin tendulkar | Patrika News


Birthday Special : सचिन रिटायरमेंट के बाद भी अमीर क्रिकटरों की लिस्ट में शुमार, इन तरीकों से कमाते हैं पैसा | Know the net worth of sachin tendulkar | Patrika News

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया में भगवान माना जाता है। वह 2013 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन अभी भी अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार है।

सचिन तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहीं, भारत का यह क्रिकेटर भारत के साथ-साथ विश्व में क्रिकेट का भगवान माना जाता है। इन्होंने क्रिकेट का अलग ही इतिहास लिखा है, क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने बहुत से ऐसे खिलाड़ियों को प्रेरित किया है जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं सचिन उनके लिए जुनून और प्रेरणा का एक स्रोत है।

जैसा कि हमने बताया सचिन ने साल 2013 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन आज भी वह अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार है। उनकी कुल आय देखे तो सचिन के कुल नेटवर्थ डेढ़ सौ मिलियन डॉलर है। रुपए में आंके तो सचिन 1147 करोड़ के मालिक है। लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी आज सचिन अलग-अलग स्रोतों से पैसे कमाते हैं तो कौन से वह सोर्स हैं जैसे सचिन पैसा कमाते हैं आइए आपको बताते हैं। सचिन आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे है।

1) आईपीएलगौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आईपीएल में बतौर मेंटोर ‘मुंबई इंडियंस’ के साथ काम करते हैं। इस काम के लिए मुंबई फ्रेंचाइज़ी सचिन को हर साल 7 से 8 करोड रुपए देती है आपको बता दें मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी है।

2) विज्ञापन

सचिन तेंदुलकर की कमाई का सबसे बड़ा ज़रिया विज्ञापन हैं। वह कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर और तो कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं। जैसे Paytm, Livpure, Luminous, Boost, Pepsi, Coke, Action Shoes, Adidas, Britannia, Sunfeast, DBS Bank, Gillette, BMW आदि। इन ब्रांड के प्रमोशन के लिए प्रति विज्ञापन सचिन 4 से 5 करोड रुपए फीस के रूप में चार्ज करते हैं।

3) साइड बिजनेस

सचिन आईपीएल और विज्ञापन के अलावा साइड बिजनेस भी चलाते हैं। आपको बता दें सचिन तेंदुलकर 3 रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं सचिन के यह रेस्टोरेंट्स दो मुंबई में है और तीसरा बैंगलोर में स्थित है। मुंबई में सचिन के होटल का नाम Tendulkar’s है, जबकि दूसरे का नाम Sachin’s है। बैंगलोर वाले रेस्टोरेंट का नाम भी Sachin’s है। बता दें कि इन लग्जरी होटल से सचिन को हर साल 20 से 25 करोड़ की कमाई होती है। बता दें कि इन होटल्स में सभी प्रकार का खाना मिलता है।

4) फ्रेंचाइजी टीमसचिन तेंदुलकर ने इंडियन सुपर लीग (ISL) की फुटबॉल टीम केरला ब्लास्टर्स में हिस्सेदारी खरीदी हुई है। इसके अलावा वह पीबीएल यानी कि प्रीमीयर बैडमिंटन लीग (PBL) में बैंगलोर ब्लास्टर्स के सह मालिक भी हैं। इन दोनों ही टीमों से वह हर साल 10 करोड़ से अधिक कमा लेते हैं।

5) पेंशन

आपको बता देंगे सचिन को बीसीसीआई की तरफ से हर साल पेंशन के तौर पर 6 लाख रुपए मिलते हैं। आपको बता दें जिन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं उन क्रिकेटरों को बीसीसीआई रिटायरमेंट के वक़्त 2 करोड रुपए से अधिक का बेनिफिट देती है।

यह भी पढ़ें

किसी ने सोचा भी नही था कि Virat Kohli का इतना बुरा वक्त आएगा, दिग्गज ने कही ये बड़ी बात





Source link