Kirit Somaiya vs Sanjay Raut: गुंडागर्दी कर रही उद्धव की पुलिस…किरीट के मुंह में कागज डाल दूंगा, ज्यादा ना बोलें, महाराष्ट्र में महाघमासान

127
Kirit Somaiya vs Sanjay Raut: गुंडागर्दी कर रही उद्धव की पुलिस…किरीट के मुंह में कागज डाल दूंगा, ज्यादा ना बोलें, महाराष्ट्र में महाघमासान

Kirit Somaiya vs Sanjay Raut: गुंडागर्दी कर रही उद्धव की पुलिस…किरीट के मुंह में कागज डाल दूंगा, ज्यादा ना बोलें, महाराष्ट्र में महाघमासान

मुंबई : महाराष्ट्र में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। शनिवार को दिनभर चले ड्रामे के बाद शाम को बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमला किया गया। रातभर सियासत होती रही, रविवार सुबह फिर एक-दूसरे पर वार-पलटवार शुरू हो गए। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है, वहीं संजय राउत ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। संजय राउत ने किरीट सोमैया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

किरीट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की पुलिस उद्धव ठाकरे के दवाब में काम कर रही है। किरीट ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इस बीच संजय राउत ने किरीट पर हमला करते हुए कहा कि किरीट ज्यादा ना बोलें नहीं तो उनके मुंह में कागज डाल दूंगा।

‘उद्धव की पुलिस कर रही गुंडीगर्दी’
किरीट सोमैया ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार गुंडागर्दी करती है, घोटालागर्दी करती है। हस्ताक्षर के बिना मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। कमांडों के साथ मारपीट हुई। उद्धव ठाकरे सरकार को हम देख लेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी बीते 12 महीने से उद्धव ठाकरे सरकार के घोटाले बाहर निकाल रही है, उद्धव ठाकरे सरकार की माफिया गिरी बीजेपी ने सामने रख दी। इसीलिए उद्धव की पुलिस गुंडागर्दी कर रही है।

Navneet Rana: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर… नवनीत राणा की थाने में कटी रात, किरीट की गाड़ी पर हमला, महाराष्ट्र में रातभर क्या हुआ, जानिए
‘मनसुख जैसा करना चाहते हैं हाल’
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कारोबारी मनसुख की सुपारी देकर हत्या करवाई गई। उद्धव ठाकरे ने रुपये लेकर दो पुलिसवाले नियुक्त किए और उन दो पुलिसवालों ने यह हत्या करवाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी आवाज दबाई जा रही है, उससे लगता है कि उद्धव ठाकरे मनसुख हिरेन (एंटीलिया केस) के साथ जो किया गया था, उसकी तर्ज पर कुछ करने की साजिश रच रहे हैं। मेरे खिलाफ दर्ज़ प्राथमिकी फर्जी है।

‘जनता ने गुस्सा किया जाहिर’
वहीं दूसरी तरफ संजय राउत ने किरीट सोमैया पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किरीट सोमैया INS विक्रांत मामले में आरोपी हैं। उन्होंने देश और जनता को गुमराह किया है। अगर जनता ने ऐसे लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है तो भाजपा को इससे दुख नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी।

Kirit Somaiya News: BJP नेता किरीट सोमैया की कार पर खार पुलिस स्टेशन के बाहर शिवसैनिकों ने क‍िया पथराव, चेहरे पर लगी चोट

‘केंद्र में चल रहा सिक्यॉरिटी घोटाला’
शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि किरीट सोमैया ज्यादा न बोलें। ज्यादा बोलेंगे तो उनके मुंह में कागज डाल दूंगा। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वहां से सिक्यॉरिटी घोटाला चल रहा है। अभी कुछ कहूंगा तो केंद्र जेड प्लस सुरक्षा दे देगी। किरीट सोमैया से मोदी सरकार से संरक्षण प्राप्त है।

किरीट सोमैया पर हुआ हमला
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया जब शनिवार रात मुंबई में खार पुलिस थाने से लौट रहे थे, तब उनकी एसयूवी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं। सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे। भाजपा नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शिवसेना के गुंडों के किए गए हमले में वह घायल हो गए हैं। सोमैया ने इस घटना के बाबत बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News