Ghaziabad News: गाजियाबाद में निर्माणाधीन लेंटर भरभरा कर गिरा, मलबे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग दबे, एक की मौत

171
Ghaziabad News: गाजियाबाद में निर्माणाधीन लेंटर भरभरा कर गिरा, मलबे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग दबे, एक की मौत

Ghaziabad News: गाजियाबाद में निर्माणाधीन लेंटर भरभरा कर गिरा, मलबे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग दबे, एक की मौत

तेजेश चौहान, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोरटा गांव में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब वहां स्थित एक प्लाट पर निर्माणाधीन लेंटर भरभरा कर जमींदोज हो गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग लेंटर के मलबे में दब गए। इसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोग मौके पर दौड़े और आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुए राहत और बचाव शुरू किया गया। उधर, जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जबकि आधा दर्जन मजदूरों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

निर्माणाधीन लेंटर भरभरा कर गिरा
जानकारी के अनुसार, थाना नंद ग्राम क्षेत्र कि मोरटा पुलिस चौकी के पास भाटिया मोड़ पर रहने वाले मोहम्मद आरिफ सैफी का एक 100 गज का प्लॉट है। इस प्लॉट पर उनके द्वारा ही एक बड़े हॉल का निर्माण कबाड़ के गोदाम के लिए किया जा रहा था। इस प्लॉट पर हाल बनाए जाने के लिए लेंटर डालने की कार्रवाई चल रही थी। लेंटर डालने के लिए करीब एक दर्जन मजदूर लगे हुए थे। मजदूरों ने लेंटर डालना शुरू किया और शाम तक लगभग 75% से भी ज्यादा लेंटर डाल चुका था। लेंटर पर वाइब्रेटर की मदद से रोड़ी सेट की जा रही थी। इसी दौरान अचानक ही लेंटर के नीचे लगी शटरिंग गड़बड़ा गई तो लेंटर भरभरा कर जमीन पर आ गिरा। इस दौरान नीचे करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए। जैसे ही यह भयानक हादसा हुआ तो आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचित करते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मोटा पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक 100 गज के प्लॉट में एक बड़ा हॉल बनाने के लिए लेंटर डालने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक ही लेंटर के नीचे लगी शटरिंग अव्यवस्थित हुई और जो लेंटर डाल दिया गया था। वह भरभरा कर नीचे आ गिरा। इस मलबे में बम हटा के रहने वाले 27 वर्षीय धनीराम और कैला भट्टा के पीएपी चौक के पास रहने वाले ठेकेदार हनीफ नीचे शटरिंग चेक कर रहे थे, जबकि नंदीग्राम में रहने वाले अमित कुमार, कैला भट्टा में रहने वाले अशफाक और अर्थला में रहने वाले अजय कुमार के अलावा दो और अन्य मजदूर लेंटर के ऊपर कार्य कर रहे थे। अचानक ही नीचे से शटरिंग अस्त-व्यस्त हुई और लेंटर भरभरा कर नीचे आ गिरा, जिसके बाद मलबे में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग दब गए। फिलहाल इस पूरे मामले में गहन जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News