राशि के अनुसार सफलता के धार्मिक उपाय क्या हैं ? ( What are the religious measures of success according to the zodiac? )
हमारे जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. कभी जिंदगी में अच्छा समय आता है, तो कभी कभी ऐसा समय भी आता है , जब हमारे लिए जिंदगी का एक एक पल काटना भारी हो जाता है. लेकिन ऐसा क्यों होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में आने वाले अच्छे या बुरे समय में कहीं ना कहीं हमारी राशि तथा ग्रहों की चाल का प्रभाव होता है. इसी कारण लोगों के मन में सवाल होता है कि जीवन में सफलता के लिए ऐसे कौन से धार्मिक उपाय करें, जिनकी वजह से हमारे जीवन में सफलता मिले. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानेगें.
राशियों के अनुसार धार्मिक उपाय-
मेष राशि – 2022 की बात करें, तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. आर्थिक दृष्टि से भी यह वर्ष आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है. अगर सफलता के लिए धार्मिक उपायों की बात करें, तो इसके लिए हनुमान जी की पूजा आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है. आपको हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिएं तथा इसके साथ ही रविवार के दिन सुबह सूर्य देव को दूध और मिश्री मिला हुआ दूध का अर्क दें.
वृषभ राशि– 2022 में आर्थिक तौर पर वृषभ राशि के लिए भी अच्छे दिन आने की संभावना है. लेकिन वृषभ राशि के जातकों को अपने रिश्तों के मामले में कोई भी कदम उठाने से पहले बहुत सोचना चाहिएं. किसी गलतफहमी की वजह से रिश्ते खराब होने की संभावना है. अगर धार्मिक उपायों की बात करें, तो आपके लिए शुक्रवार को धार्मिक स्थानों पर खीर बांटना विशेष फलदायी साबित होगा. इसके साथ ही लक्ष्मी जी के मंत्र का जाप करें और नियमित तौर पर आरती करें. गरीब लोगों को भोजन कराएं.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों की बात करें, तो आर्थिक स्थिति अच्छी रहने की संभावना है, लेकिन आपको सेहत के प्रति विशेषतौर पर सजग रहने की आवश्यकता है. आपके रिश्तों में सुधार होगा तथा आपके रिलेशन बनने की संभावना है. अगर धार्मिक उपायों की बात करें, तो आपको अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिएं और बुधवार को गरीब बच्चों में किताबें बांटे. इसके साथ ही नियमित तौर पर श्रीसूक्तम का पाठ करें.
कर्क राशि – अगर आप नौकरी करते हैं, तो यह वर्ष आपके लिए तरक्की के अवसर प्रदान कर सकता है. रिश्तों के मामलों में बहुत सोच समझकर चलने की आवश्यकता है. अगर धार्मिक उपायों की बात करें, तो शिवजी की पूजा करनी चाहिएं. गाय को अपने हाथों से चारा खिलाएं तथा इसके साथ ही शनिवार को गरीब बच्चों में खाने पीने की चीजें बांटे.
सिंह राशि– व्यापारियों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित हो सकता है. अगर आप कहीं निवेश करते हैं, तो संभावना है कि इस वर्ष आपको अच्छा रिटर्न मिलें. अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं, तो संभावना है कि कुछ उतार चढाव के बाद भी आप अपने रिश्ते को बचाने में कामयाब होगें. अगर धार्मिक उपायों की बात करें, तो तातमासिक वस्तुओं का सेवन बंद कर देना चाहिएं तथा नियमित तौर पर सूर्य को जल चढ़ाएं. शनिवार को काले कपड़ों में उडद का दान करें.
कन्या राशि– पारिवारिक रिश्तों पर ध्यान देने की जरूरत है तथा इसके साथ ही सेहत का ध्यान विशेषतौर पर रखें. कन्या राशि के लिए धार्मिक उपायों की बात करें, तो उन्हें बुधवार को गणेश जी के मंदिर में लड्डू चढ़ाने चाहिए. इसके साथ ही तुलसी की पूजा करनी चाहिएं और गरीब बच्चों में खाने की चीजे तथा किताबें बांटना आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकता है.
तुला राशि– आर्थिक तौर पर आपके लिए यह वर्ष अच्छा साबित हो सकता है. इसके साथ ही प्रेम संबंधों के मामले में यह वर्ष आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है. धार्मिक उपायों की बात करें, तो शनिवार को काले कपडों में काली चीजों का दान करना चाहिएं. इसके साथ ही गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री भेंट करें. शुक्रवार को कन्याओं को खीर खिलाना विशेष फलदायी साबित हो सकता है.
वृश्चिक राशि– आपको खुशी का समाचार मिल सकता है. लेकिन किसी भी कार्य को क्रोध में आकर ना करें, इससे नुकसान हो सकता है . आपको संयम बर्तने की आवश्यकता है. धार्मिक उपाय की बात करें, तो शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिंएं. गाय को हरा चारा खिलाएं. इसके साथ ही शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा विशेषतौर पर फलदायी हो सकती है.
धनु राशि– इस राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है. अगर थोड़ी सी ज्यादा मेहनत करते हैं, तो नौकरी में तरक्की का फायदा उठाया जा सकता है. अगर धार्मिक उपाय की बात करें, तो नियमित रूप से सूर्य को पानी देना चाहिएं. मस्तिष्क में केसर का तिलक लगाना लाभदायक होगा.
मकर राशि– मकर राशि के जातकों के लिए परिवार में मतभेद बनने के योग हैं. कारोबार में भी थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अगर धार्मिक उपाय की बात करें, तो रविवार के दिन भैरव जी के दर्शन करने चाहिएं. गरीब लोगों को भोजन कराएं.
यह भी पढ़ें: तुलसी के पौधे की जड़ कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत !
कुंभ राशि– यह वर्ष आर्थिक तौर पर बहुत अच्छा है. इसके साथ ही रिश्तों में भी सुधार आने के योग हैं, हालांकि थोड़ी बहुत अनबन भी हो सकती है. अगर धार्मिक उपायों की बात करें, तो शनिवार के दिन तिल का तेल कच्ची जमीन पर गिराएं. भैरव जी के दर्शन रविवार को करें. इसके साथ ही गरीब लोगों की मद्द करें.
मीन राशि– यह वर्ष आर्थिक तौर पर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. इसके साथ ही रिश्तों में भी सुधार होगा. नौकरी में तरक्की के योग्य हैं. आपके जीवन में यह वर्ष बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है. अगर सफलता के लिए धार्मिक उपायों की बात करें, तो नहाते समय पानी में हल्दी डालकर उससे स्नान करें. विष्णु सहस्त्रनाम पढ़ना लाभदायक होगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.