‘सत्या’ का ये सीन याद है? शूट के वक्त भीकू म्हात्रे की थी हवा टाइट, पैरों पर गिर गए थे अनुराग कश्यप h3>
‘सत्या’ (Satya Film) का वो सीन याद है, जब पहाड़ पर खड़े होकर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा था- मुंबई का किंग कौन? क्या आप इस सीन की दिलचस्प कहानी जानते हैं? क्या आपको पता है कि इस आइकॉनिक सीन में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) भी थे, जो मनोज के साथ उसी जगह पर मौजूद थे और उनके पैरों को कसकर पकड़ा हुआ था! अगर आप सोच रहे हैं कि आपने मूवी में तो अनुराग को नहीं देखा था और ये भी सोच रहे हैं कि उन्होंने मनोज का पैर क्यों पकड़ा था? तो हम आपको अपनी फिल्मी फ्राइडे कॉल (Filmy Friday) में इस सीन के पीछे की इंटरेस्टिंग स्टोरी बताने जा रहे हैं।
‘सत्या’ फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। इसे राम गोपाल वर्मा ने प्रोड्यूस और डायरेक्टर किया था। राइटर सौरभ शुक्ला और अनुराग कश्यप थे। इस हिट मूवी में जेडी चक्रवर्ती, उर्मिता मातोंडकर और मनोज बाजपेई ने अहम भूमिका निभाई थी, जबकि सौरभ शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव और परेश रावल भी नजर आए थे। मनोज ने भीकू म्हात्रे का दमदार किरदार निभाया था और अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा दिया था।
अनुराग कश्यप ने पकड़ा था पैर
इस फिल्म का एक फेमस सीन है, जिसमें मनोज बाजपेई आइकॉनिक डायलॉग बोलते हैं, ‘मुंबई का किंग कौन?’ इस सीन को पहाड़ के ऊपर फिल्माया गया था और मनोज को हाइट से बहुत ज्यादा डर (Manoj Bajpai Fear Of Height) लगता था। अनुराग को भी ऊंचाई से डर था, लेकिन सीन शूट करना था, इसलिए उन्होंने अपने डर को दूर किया और जमीन पर लेटकर मनोज के पैरों को तब तक पकड़े रखा, जब तक मनोज ने अपना डायलॉग नहीं बोल लिया। इस सीन में अनुराग भी हैं, लेकिन इनविजिबल हैं।
डर के मारे सांस रोककर बोला था डायलॉग
‘सत्या’ का ये सीन याद है? शूट के वक्त भीखू म्हात्रे की थी हवा टाइट, पैरों पर गिर गए थे अनुराग कश्यप
अनुराग ने इंस्टाग्राम पर साल 2020 में एक पोस्ट भी शेयर किया था। इस तस्वीर में सभी सेट पर शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि मनोज ने सांस रोककर उस डायलॉग को बोला था और ये फिल्म में साफ देखा जा सकता है।
ऐक्टिंग का मनवाया लोहा
मनोज बाजपेई आज बॉलिवुड के फेमस ऐक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने हिंदी के साथ साउथ इंडियन मूवीज में भी काम किया है। उन्हें तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। साथ ही पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने ‘सत्या’ से पहले कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए थे, लेकिन ‘भीकू म्हात्रे’ के किरदार से उन्होंने साबित कर दिया कि वो इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने आए हैं। इस रोल के लिए उन्हें पहली बार बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
अनुराग कश्यप ने पकड़ा था पैर
इस फिल्म का एक फेमस सीन है, जिसमें मनोज बाजपेई आइकॉनिक डायलॉग बोलते हैं, ‘मुंबई का किंग कौन?’ इस सीन को पहाड़ के ऊपर फिल्माया गया था और मनोज को हाइट से बहुत ज्यादा डर (Manoj Bajpai Fear Of Height) लगता था। अनुराग को भी ऊंचाई से डर था, लेकिन सीन शूट करना था, इसलिए उन्होंने अपने डर को दूर किया और जमीन पर लेटकर मनोज के पैरों को तब तक पकड़े रखा, जब तक मनोज ने अपना डायलॉग नहीं बोल लिया। इस सीन में अनुराग भी हैं, लेकिन इनविजिबल हैं।
डर के मारे सांस रोककर बोला था डायलॉग
‘सत्या’ का ये सीन याद है? शूट के वक्त भीखू म्हात्रे की थी हवा टाइट, पैरों पर गिर गए थे अनुराग कश्यप
अनुराग ने इंस्टाग्राम पर साल 2020 में एक पोस्ट भी शेयर किया था। इस तस्वीर में सभी सेट पर शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि मनोज ने सांस रोककर उस डायलॉग को बोला था और ये फिल्म में साफ देखा जा सकता है।
ऐक्टिंग का मनवाया लोहा
मनोज बाजपेई आज बॉलिवुड के फेमस ऐक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने हिंदी के साथ साउथ इंडियन मूवीज में भी काम किया है। उन्हें तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। साथ ही पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने ‘सत्या’ से पहले कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए थे, लेकिन ‘भीकू म्हात्रे’ के किरदार से उन्होंने साबित कर दिया कि वो इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने आए हैं। इस रोल के लिए उन्हें पहली बार बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।