24 हजार नौकरियों का कैलेंडर जारी, 10 विभागों को जारी हुआ परीक्षा से लेकर ज्वाइनिंग लेटर देने का कार्यक्रम | UP Government Decision Recruitment on 24000 Post within 100 Days | Patrika News

129
24 हजार नौकरियों का कैलेंडर जारी, 10 विभागों को जारी हुआ परीक्षा से लेकर ज्वाइनिंग लेटर देने का कार्यक्रम | UP Government Decision Recruitment on 24000 Post within 100 Days | Patrika News

24 हजार नौकरियों का कैलेंडर जारी, 10 विभागों को जारी हुआ परीक्षा से लेकर ज्वाइनिंग लेटर देने का कार्यक्रम | UP Government Decision Recruitment on 24000 Post within 100 Days | Patrika News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 दिन में 10 हजार नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने चयन वर्ष 2022-23 की सीधी भर्ती से संबंधित पदों का भर्ती प्रस्ताव 31 मई से पहले भेजने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसका कैलेंडर जारी कर दिया है।

लखनऊ

Updated: April 22, 2022 03:01:13 pm

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 दिन में 10 हजार नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने चयन वर्ष 2022-23 की सीधी भर्ती से संबंधित पदों का भर्ती प्रस्ताव 31 मई से पहले भेजने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी में छह महीने में समूह ‘ग’ के 24,178 पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसका कैलेंडर जारी कर दिया गया है। 8 मई से 18 सितंबर के बीच परीक्षाएं होंगी। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 विभागों को परीक्षा से लेकर ज्वाइनिंग लेटर तक देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 100 दिनों में प्रदेश में कार्मिकों के पटल परिवर्तन की प्रभावी व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है। इसी आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2022 में 14 लिखित परीक्षाएं आयोजित कराएगा।

UP Government Decision Recruitment on 24000 Post within 100 Days

इनमें शामिल 10 लिखित परीक्षाओं के जरिये आयोग विभिन्न पदों के 24,178 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें पिछले वर्ष आयोजित की गई प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के राजस्व लेखपाल भर्ती के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा भी शामिल है। यह परीक्षा 19 जून को आयोजित कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें

बीएचयू में मुफ्त मिलेगी IAS परीक्षा के लिए कोचिंग, 100 सीटों पर एडमिशन

अवर वर्ग सहायक और पूर्ति निरीक्षक के लिए 22 अप्रैल से आवेदन सम्मलित प्रवर/ अवप वर्ग सहायक और पूर्ति निरीक्षक के कुल 76 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। 12 मई तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म में 19 मई तक संशोधन किया जाएगा। इसमें प्रवर वर्ग सहायक के 11, अवर वर्ग सहायक के 20 और पूर्ति निरीक्षक के 45 पद हैं। 100 अंकों की

अनुदेशक भर्ती परीक्षा अनुदेशक भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 60 अंक विषयगत ज्ञान के होंगे, जबकि 40 नंबर का सामान्य ज्ञान का पेपर होगा।

यह भी पढ़ें

मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब, एडवोकेट ने कहा- कभी भी हो सकती है मौत

वीडीओ भर्ती परीक्षा भी कैलेंडर में ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक और ग्राम पंचायत अधिकारी के 1,953 पदों पर परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है। लेकिन इसे भा कैलेंडर में रखा गया है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News