Dewas News : जिला अस्‍पताल से तीन दिन की बच्‍ची चोरी, परिजनों ने अस्‍पताल में किया हंगामा, सड़क पर लगाया जाम

134
Dewas News : जिला अस्‍पताल से तीन दिन की बच्‍ची चोरी, परिजनों ने अस्‍पताल में किया हंगामा, सड़क पर लगाया जाम

Dewas News : जिला अस्‍पताल से तीन दिन की बच्‍ची चोरी, परिजनों ने अस्‍पताल में किया हंगामा, सड़क पर लगाया जाम

देवास : (Dewas news) जिला अस्पताल (District Hospital Dewas) से गुरुवार देर रात वार्ड से तीन दिन बच्ची चोरी हो (Newborn baby stolen from district hospital) गई। सुबह परिजनों ने अस्पताल परिसर में उसकी तलाश भी की, लेकिन बच्ची नहीं मिली, आशंका जताई जा रहीं हैं कि अज्ञात बच्चा चोर उसे चुरा ले गए हैं। बच्ची गुम होने की अस्पताल में सनसनी फैल गई। वहीं दूसरी और बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। मामले को देख मौके पर पुलिस बल लगाने के साथ एसपी डॉ शिवदयाल सिंह व एएसपी मनजीत सिंह चावला भी जिला अस्पताल पहुंचे और बच्ची की मां व उसके परिजनों से चर्चा की। एसपी ने अस्पताल परिसर व उसके आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की धड़पकड़ के निर्देश जारी किए हैं।

दरअसल, पूरा मामला देवास के महात्मा गांधी जिला अस्पताल का हैं। यहां एडमिट शाजापुर निवासी टीना वर्मा ने तीन दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची को गुरुवार रात उसकी नानी लेकर सोई हुई थी, जब करीब सुबह साढ़े तीन बजे उसकी नानी ने देखा तो बच्ची उनके पास नहीं थी। उन्होंने बच्ची की मां टीना से पूछा तो बच्ची उसके पास भी नहीं थी। बच्ची की नानी व अन्य परिजनों ने उसे अस्पताल परिसर में तलाश करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली। बच्‍ची गुम होने से बच्ची की मां-पिता और सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
AP Missing Girl News: आंध्र प्रदेश के जंगल में 36 घंटे तक कैसे भूखी-प्यासी रही मासूम? 4 साल की लापता बच्ची रहस्यमयी ढंग से मिली
वहीं बच्ची गुम होने से नाराज परिजनों ने सुबह 8 बजे जिला अस्पताल में हंगामा कर शहर के एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात चोर बच्ची को चुरा ले गए हैं। अस्पताल के डिलेवरी वार्ड में मौजूद कुछ महिलाओं ने वहां तीन अज्ञात लोगों को घूमते हुए भी देखा था। उनके मुताबिक एक महिला व दो पुरुष थे व महिला के मुंह पर स्कार्प भी बंधा था। वहीं अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम को लेकर भी अब सवाल उठाएं जा रहे हैं।

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

परिजनों ने जमकर किया हंगामा
वहीं, दूसरी ओर बच्ची के परिजन व अस्पताल व्यवस्था से नाराज अन्य लोगों ने करीब तीन घंटे तक हंगामा कर किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। उनका आरोप था कि अस्पताल परिसर के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं, साथ ही अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम नहीं होने की वजह से यह घटना हुई हैं। उनकी मांग थी कि सीएमएचओ की लापरवाही की वजह से अस्पताल में अव्यवस्थाएं बढ़ती जा रहीं हैं। इसलिए सीएमएचओ को तत्काल हटाया जाएं।

तीन महीने की बच्ची के गले में धागा लपेट ली जान, पति से झगड़े के बाद हत्यारिन बनी मां
बच्ची की मां टीना वर्मा ने बताया कि बच्ची को टीका लगा था, जिसकी वजह से वह रात को परेशान हो रही थी। इसलिए उसे मम्मी ( नानी ) के पास सुला दिया था। जब सुबह करीब साढ़े तीन बजे देखा तो बच्ची नहीं थी।
यूपी में स्कूल में बच्ची की मौत का मामला… सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से मामले की जांच को कहा
एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि बच्‍ची के गुम होने की सूचना मिली है तफ्तीश करवा रहे हैं। शुरुआती दौर में केस रजिस्टर्ड कर मामले में जांच की जा रही हैं, साथ ही अस्‍पताल के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आगे की का कार्रवाई की जा रही हैं।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News