Kareena Kapoor Malabar Ad: करीना कपूर के बिंदी ना लगाने पर भड़के लोग, मालाबार ग्रुप को बॉयकॉट करने की उठी मांग

174
Kareena Kapoor Malabar Ad: करीना कपूर के बिंदी ना लगाने पर भड़के लोग, मालाबार ग्रुप को बॉयकॉट करने की उठी मांग


Kareena Kapoor Malabar Ad: करीना कपूर के बिंदी ना लगाने पर भड़के लोग, मालाबार ग्रुप को बॉयकॉट करने की उठी मांग

Kareena Kapoor Malabar Akshaya Tritiya Ad: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कूपर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर किसी ना किसी वजह से खबरों में रहती हैं. एक बार फिर करीना कपूर सुर्खियों में आ गई हैं और इस बिंदी नहीं लगाने की वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जी हां, करीना कपूर को अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स खूब लताड़ रहे हैं. 

करीना कपूर हुईं ट्रोल

इस बार एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक लोकप्रिय ज्वैलरी ब्रांड ‘मालाबार ग्रुप’ से जुड़े एक विज्ञापन को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. दरअसल, अक्षय तृतीया के मौके पर ‘मालाबार ग्रुप’ तरफ से एक विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें करीना कपूर माथे पर से बिंदी गायब है. करीना के माथे से बिंदी का गायब होना ही सोशल मीजिया यूजर्स को खल गया है और एक्ट्रेस को अब जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर उठी बहिष्कार की मांग

एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स ज्वैलरी ब्रांड ‘मालाबार ग्रुप’ के मालिक एम पी अहमद पर भी निशाने साध रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ये विज्ञापन किस तब्के को टारगेट करते हुए जारी किया गया है. मालाबार ग्रुप के विज्ञापन में बिना बिंदी के करीना कपूर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हुए हैं और मालाबार को गोल्ड के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं. अब तो ट्विटर पर  #Boycott_MalabarGold और #NO_Bindi_No_Business की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे की बहन ने पोस्ट किया ऐसा वीडियो, एक्ट्रेस ने कहा-‘मुझे तुमसे नफरत है’

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link