Salman Khan ने रेंट पर दिया बांद्रा वाला घर, हर महीने का किराया सुनेंगे तो दिमाग सुन्‍न पड़ जाएगा!

220
Salman Khan ने रेंट पर दिया बांद्रा वाला घर, हर महीने का किराया सुनेंगे तो दिमाग सुन्‍न पड़ जाएगा!


Salman Khan ने रेंट पर दिया बांद्रा वाला घर, हर महीने का किराया सुनेंगे तो दिमाग सुन्‍न पड़ जाएगा!

बॉलिवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान (Salman Khan) लग्जूरियस गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। सपनों की नगरी मुंबई में उनकी और भी कई सारी प्रॉपर्टीज हैं। अगर आप सलमान को शुरुआती करियर से फॉलो कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई (Salman Khan Nwt Worth) करने वाले ऐक्टर्स में से एक हैं। उनकी नेटवर्थ इतनी है कि आप सुनकर दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना बांद्रा वाला एक अपार्टमेंट (Salman Khan Bandra Apartment) किराए पर उठाया है। इसके लिए वो हर महीने इतने रुपये वसूलते हैं कि आप सुनेंगे तो दिमाग सुन्न पड़ जाएगा।

खबरों की मानें तो सलमान खान के पास कई सारी प्रॉपर्टीज हैं। इसलिए उन्होंने अपना बांद्रा वाला अपार्टमेंट रेंट पर उठाने का फैसला किया। ये अपार्टमेंट शिव अस्थान हाइट्स, बांद्रा वेस्ट, मुंबई में है। बताया जाता है कि ये फ्लोर 14वें फ्लोर पर है और सिर्फ 758 स्क्वॉयर फीट में फैला है, लेकिन इतना कम ऐरिया होने के बाद भी इसका हर महीने का किराया 95 हजार रुपये है।

किराएदार ने जमा किए 2.85 लाख रुपये
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए डॉक्युमेंट में सलमान खान के अपार्टमेंट के लिए एग्रीमेंट का खुलासा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि फ्लैट 6 दिसंबर 2021 को रजिस्टर्ड किया गया था। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि घर के लिए 33 महीने का एग्रीमेंट हुआ है। किराएदार ने कथित तौर पर 2.85 लाख रुपये डिपॉजिट भी जमा किया है।

कौन हैं बाबा सिद्दीकी जिनकी बात सलमान खान भी नहीं टालते, और न शाहरुख खान
इतनी है सलमान की नेटवर्थ
अब ऊपर सलमान खान की नेटवर्थ का भी जिक्र हुआ तो आपको बता दें कि बॉलिवुड के ‘दबंग खान’ की नेटवर्थ 2255 करोड़ रुपये है। वो हर साल 192 करोड़ रुपये तक की कमाई करते हैं। इस कमाई का सबसे ज्यादा हिस्सा विज्ञापनों और टीवी शोज से आता है। वो बिग बॉस से अच्छी खासी कमाई करते हैं और एक ऐड के लिए 6 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

VIDEO: कार में न टकराए Salman Khan का सिर, उसके लिए जो Baba Siddiqui ने किया, देख आप भी कहेंगे- वाह
बाबा सिद्दीकी की पार्टी में आए थे नजर
सलमान हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नजर आए थे। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए। ये भी बताया गया कि उन्होंने अपनी चहेती शहनाज गिल का पार्टी में पूरा ध्यान रखा और उनके साथ काफी समय बिताया। शहनाज ने ‘बिग बॉस 13’ में पार्टिसिपेट किया था और वो सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद ‘बिग बॉस 15’ में ट्रिब्यूट देने पहुंची थीं, जहां सलमान ने खुद कहा था कि वो शहनाज ने हर किसी के दिल में खास जगह बनाई है।

रोजा-इफ्तार पार्टी में पहुंचे ‘भाईजान’ को फैंस ने घेरा, हुआ ये हाल

इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान ने ‘टाइगर 3’ की शूटिंग की है। इसमें कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। वो ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में नजर आएंगे, जिसका टाइटल बदल दिया गया है। इसके साथ वो शाहरुख खान की ‘पठान’ में कैमियो भी करेंगे। बताया जा रहा था कि वो आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी स्पेशल अपीयरेंस देंगे, लेकिन डेट की वजह से बात नहीं बन पाई और वो शूटिंग नहीं कर पाए।



Source link