घोड़ी चढ़ने से पहले परीक्षा देने पहुंचा दूल्हा, ससुराल पहुंच दुल्हन भी आई पेपर देने, देखें वीडियो

187
घोड़ी चढ़ने से पहले परीक्षा देने पहुंचा दूल्हा, ससुराल पहुंच दुल्हन भी आई पेपर देने, देखें वीडियो

घोड़ी चढ़ने से पहले परीक्षा देने पहुंचा दूल्हा, ससुराल पहुंच दुल्हन भी आई पेपर देने, देखें वीडियो

पयोद शर्मा, अशोकनगर : कहां जाता है जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है। जीवन में पढ़ाई का क्या महत्व है, यह इस बात से ही पता चलता है, जब दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी की रस्में छोड़कर परीक्षा (groom gave examination before barat) देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे। गुरुवार को नेहरू डिग्री कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की परीक्षाएं आयोजित की गई। इसमें 1700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भी परीक्षा दी। वहीं, परीक्षा केंद्र पर दूल्हा-दुल्हन (bride reached at examination center for exam) पहुंचे तो लोग हैरान रह गए। मेहंदी लगे हाथों से दोनों पेपर लिख रहे थे।


दरअसल, एमपी में शादियों का दौर चल रहा है। इसके साथ ही कॉलेजों में परीक्षाएं भी चल रही हैं। कई छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं, जिनकी शादियां हो रही हैं। शादी की रस्मों से समय निकालकर दूल्हा और दुल्हन परीक्षा देने केंद्र पर पहुंच रहे हैं। अशोकनगर स्थित परीक्षा केंद्र पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। दूल्हा बारात जाने से पहले परीक्षा देने पहुंचा था। वहीं, दुल्हन शादी की रस्में छोड़कर परीक्षा देने आई थी।

Karnataka Hijab Row: कानूनी जंग लड़ने वाली आलिया-रेशम हिजाब पहनकर एग्जाम देने आईं, कॉलेज में नो एंट्री, भेजी गईं बाहर
झीला ग्राम के रंजीत कुमार सूर्या भी बीए सेकंड ईयर की परीक्षा देने के लिए नेहरू डिग्री कॉलेज पहुंचे। इस दौरान रंजीत ने बताया कि उनका इकोनॉमिक्स का पेपर था और आज की ही उनकी शादी है। शाम को बारात लेकर जाना है लेकिन आज के दिन ही उनका पेपर था । शादी से पहले रंजीत ने शिक्षा को महत्व देते हुए परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे।

20 बैलगाड़ी से डॉक्टर की निकली बारात, दुल्हनिया के साथ धमाकेदार डांस… हर तरफ है इस अनोखी शादी की चर्चा
इस दौरान रंजीत हाथों में मेहंदी, गले में कटार और शरीर में हल्दी लगी थी। रंजीत ने केंद्र पर दो से पांच बजे तक परीक्षा दी है। इसके बाद अपने गांव पहुंचे और बारात लेकर अपनी दुल्हनिया लेने गुना रवाना हुए।

ससुराल पहुंच परीक्षा देने आई दुल्हन
वहीं, सहोदरी गांव की रहने वाली अनु ओझा भी अपने मायके से विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची। ससुराल से सीधे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंची। इस दौरान अनु ओझा ने बताया कि जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है। सभ्य और शिक्षित इंसान ही आगे चलकर तरक्की कर सकता है इसलिए उन्होंने पढ़ाई को महत्व दिया। उन्होंने बताया कि आज ही सुबह उनकी विदाई हुई है। ससुराल आने के बाद सीधे परीक्षा केंद्र पर पहुंचीं।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News