Indore News : नए इंद्रपुरी स्टेशन पर फिर से सुनाई देगी छुक-छुक | Train Whisstle Will Be Heard Again At The New Indrapuri Station | Patrika News h3>
नेहरू पार्क में 9 वर्ष बाद चलेगी बच्चों की रेल, ट्रैक तैयार और रेल चलाने का टेंडर जारी, नगर निगम का दावा- इस वर्ष दौडऩे लगेगी रेल
इंदौर
Published: April 22, 2022 11:10:36 am
उत्तम राठौर इंदौर. नेहरू पार्क में पिछले 9 वर्ष से बंद पड़ी बच्चों की ट्रेन इसी वर्ष चलेगी। यह दावा नगर निगम ने किया है, क्योंकि ट्रेन चलाने के लिए पटरी बिछाने के लिए सीमेंटेड बेस तैयार हो गया है। इसके साथ ही रेल चलाने के टेंडर भी जारी हो गए हैं। सब कुछ ठीक रहा और निगम के दावे अनुसार काम हुआ तो आने वाले चार-पांच महिनों में नेहरू पार्क में फिर से छुक-छुक की आवाज सुनाई देगी और नए इंद्रपुरी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी।
Indore News : नए इंद्रपुरी स्टेशन पर फिर से सुनाई देगी छुक-छुक
शहर के नेहरू पार्क की हालत सुधारने को लेकर योजना निगम ने बनाई और काम शुरू किया। काम की चाल धीमी ही रही जिसका कारण आर्थिक स्थिति का खराब होना है। ऐसे में आज से 9 वर्ष पहले तकनीकी खामियों और ट्रैक खराब होने कारण बंद हुई बच्चों की ट्रेन चलाने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे। इस पर निगम ने फैसला लिया कि बच्चों की ट्रेन चलाने से लेकर पार्क के अन्य काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के फंड से किए जाएंगे। इसके तहत पहले बच्चों की ट्रेन शुरू करने को लेकर काम किया गया, लेकिन इसमें भी काफी समय लग गया।
पार्क में बच्चों की ट्रेन चलाने के लिए सीमेंटेड बेस तैयार करने में तीन से चार वर्ष लग गए। ट्रेन की पटरी बिछाने के लिए जैसे ही सीमेंटेड बेस तैयार हुआ वैसे ही निगम ने पिछले दिनों पार्क में बच्चों की रेल चलाने का टेंडर जारी कर दिया। इसके हिसाब से ट्रेन के लिए पटरी बिछाने से लेकर रेल चलाने और मेंटेनेंस का काम ठेकेदार ही करेगा। इस काम के लिए जो ज्यादा से ज्यादा पैसा देगा उसे ही रेल स्थापित करने के साथ संचालन व संधारण का ठेका दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों ने दावा किया है कि पार्क में इसी वर्ष से बच्चों की रेल चलेगी। संभवत: पार्क में बच्चों की रेल वर्ष 2013 में बंद हुई थी।
तीन माह रखी मियाद टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिस किसी कंपनी को ठेका मिलेगा उसे 3 महीने में ट्रेन का स्थापन और संचालन शुरू करना होगा। ठेकेदार कंपनी ही 60 महीने तक मेंटेनेंस भी करेगी। ट्रेन चलने से निगम को आय होगी।
50 रुपए रहेगा टिकट निगम ने ट्रेन में बैठने वाले बच्चों और बड़े लोगों के लिए टिकट दर तय कर दी है। टिकट 50 रुपए का रखा गया है। इस दर को टेंडर शर्त में भी शामिल किया गया है।
उड़ेगी पानी की बौछार रेल के ट्रैक पर एक गुफा बनाने की पहले प्लानिंग की गई थी, लेकिन इसे बदलते हुए अब पानी की बौछार की जाएगी। इसके लिए ट्रैक के 100 मीटर हिस्से में एक वॉल बनाई जा रही है जिससे पानी की बौछार आएगी पर कोई गीला नहीं होगा। इसके अलावा नेहरू पार्क में बने स्मार्ट सिटी के ऑफिस और पार्क में आने.जाने के लिए अलग-अलग गेट बन रहे हैं।
टूटेगा पुराना स्टेशन नेहरू पार्क में बने इंद्रपुरी स्टेशन को भी तोड़ा जाएगा। यह जर्जर हो गया है। नई रेल चलाने के हिसाब से नया इंद्रपुरी स्टेशन पुराने के पास ही बनाया गया है। नए स्टेशन का स्ट्रक्चर तैयार हो गया और अब फिनिशिंग का काम किया जा रहा है।
ट्रैक किया छोटा नेहरू पार्क में चलने वाली ट्रेन का पहले ट्रैक एक किलोमीटर के आसपास था, लेकिन नए ट्रैक को छोटा कर दिया गया है। नया ट्रैक 700 मीटर यानी पौन किलोमीटर का ही बना है।
गार्डन में हो रहा डेवलपमेंट नेहरू पार्क में डेवलपमेंट के कार्य भी किए जा रहे हैं। इसके तहत लोगों के घूमने के लिए पाथ वे बनाए गए हैं। गजीबो लगाए जा रहे ताकि लोग इनमें बैठ सकें। आकर्षक पौधे भी लगाए जा रहे हैं। पार्क को लेकर बनी योजना के तहत स्वीमिंग पुल से पार्किंग को अलग किया जा रहा। आकर्षक फव्वारे लगाए जाएंगे। गार्डन की हालत सुधारने, आकर्षक लाइट लगाने और ट्रेन के लिए टिकट घर आदि बनाने का काम चल रहा है।
अगली खबर

नेहरू पार्क में 9 वर्ष बाद चलेगी बच्चों की रेल, ट्रैक तैयार और रेल चलाने का टेंडर जारी, नगर निगम का दावा- इस वर्ष दौडऩे लगेगी रेल
इंदौर
Published: April 22, 2022 11:10:36 am
उत्तम राठौर इंदौर. नेहरू पार्क में पिछले 9 वर्ष से बंद पड़ी बच्चों की ट्रेन इसी वर्ष चलेगी। यह दावा नगर निगम ने किया है, क्योंकि ट्रेन चलाने के लिए पटरी बिछाने के लिए सीमेंटेड बेस तैयार हो गया है। इसके साथ ही रेल चलाने के टेंडर भी जारी हो गए हैं। सब कुछ ठीक रहा और निगम के दावे अनुसार काम हुआ तो आने वाले चार-पांच महिनों में नेहरू पार्क में फिर से छुक-छुक की आवाज सुनाई देगी और नए इंद्रपुरी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी।
Indore News : नए इंद्रपुरी स्टेशन पर फिर से सुनाई देगी छुक-छुक
शहर के नेहरू पार्क की हालत सुधारने को लेकर योजना निगम ने बनाई और काम शुरू किया। काम की चाल धीमी ही रही जिसका कारण आर्थिक स्थिति का खराब होना है। ऐसे में आज से 9 वर्ष पहले तकनीकी खामियों और ट्रैक खराब होने कारण बंद हुई बच्चों की ट्रेन चलाने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे। इस पर निगम ने फैसला लिया कि बच्चों की ट्रेन चलाने से लेकर पार्क के अन्य काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के फंड से किए जाएंगे। इसके तहत पहले बच्चों की ट्रेन शुरू करने को लेकर काम किया गया, लेकिन इसमें भी काफी समय लग गया।
पार्क में बच्चों की ट्रेन चलाने के लिए सीमेंटेड बेस तैयार करने में तीन से चार वर्ष लग गए। ट्रेन की पटरी बिछाने के लिए जैसे ही सीमेंटेड बेस तैयार हुआ वैसे ही निगम ने पिछले दिनों पार्क में बच्चों की रेल चलाने का टेंडर जारी कर दिया। इसके हिसाब से ट्रेन के लिए पटरी बिछाने से लेकर रेल चलाने और मेंटेनेंस का काम ठेकेदार ही करेगा। इस काम के लिए जो ज्यादा से ज्यादा पैसा देगा उसे ही रेल स्थापित करने के साथ संचालन व संधारण का ठेका दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों ने दावा किया है कि पार्क में इसी वर्ष से बच्चों की रेल चलेगी। संभवत: पार्क में बच्चों की रेल वर्ष 2013 में बंद हुई थी।
तीन माह रखी मियाद टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिस किसी कंपनी को ठेका मिलेगा उसे 3 महीने में ट्रेन का स्थापन और संचालन शुरू करना होगा। ठेकेदार कंपनी ही 60 महीने तक मेंटेनेंस भी करेगी। ट्रेन चलने से निगम को आय होगी।
50 रुपए रहेगा टिकट निगम ने ट्रेन में बैठने वाले बच्चों और बड़े लोगों के लिए टिकट दर तय कर दी है। टिकट 50 रुपए का रखा गया है। इस दर को टेंडर शर्त में भी शामिल किया गया है।
उड़ेगी पानी की बौछार रेल के ट्रैक पर एक गुफा बनाने की पहले प्लानिंग की गई थी, लेकिन इसे बदलते हुए अब पानी की बौछार की जाएगी। इसके लिए ट्रैक के 100 मीटर हिस्से में एक वॉल बनाई जा रही है जिससे पानी की बौछार आएगी पर कोई गीला नहीं होगा। इसके अलावा नेहरू पार्क में बने स्मार्ट सिटी के ऑफिस और पार्क में आने.जाने के लिए अलग-अलग गेट बन रहे हैं।
ट्रैक किया छोटा नेहरू पार्क में चलने वाली ट्रेन का पहले ट्रैक एक किलोमीटर के आसपास था, लेकिन नए ट्रैक को छोटा कर दिया गया है। नया ट्रैक 700 मीटर यानी पौन किलोमीटर का ही बना है।
अगली खबर