भोपाल पहुंचे अमित शाह, 122 करोड़ का बाटेंगे बोनस | Amit Shah reaches Bhopal, will distribute bonus of 122 crores | Patrika News h3>
भोपाल में उनके रोड शो की फुल तैयारी हो चुकी है, चप्पे चप्पे पर स्वागत द्वार और स्टेच सजाए गए हैं।
भोपाल
Updated: April 22, 2022 11:38:41 am
भोपाल. भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच गए हैं, वे तेंदूपत्ता संग्राहक और बांस के उत्पादन को लेकर 122 करोड़ रुपए का बोनस बाटेंगे, वहीं राजधानी भोपाल में उनके रोड शो की फुल तैयारी हो चुकी है, चप्पे चप्पे पर स्वागत द्वार और स्टेच सजाए गए हैं।
भोपाल पहुंचे अमित शाह, 122 करोड़ का बाटेंगे बोनस
-सबसे पहले केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-दोपहर करीब 1.30 बजे सीएम हाउस में लंच करेंगे।
-दोपहर 2.30 बजे जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
-शाम 04.45 बजे लिंक रोड नंबर 2 से भाजपा कार्यालय तक दो किलोमीटर लंबा रोड शो।
भाजपा में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद फिलहाल नंबर दो के दिग्गज गृह मंत्री अमित शाह का दौरा सियासी तौर पर मिशन 2023 के लिए गाइडलाइन तय करेगा। शाह 22 अप्रेल को वन समितियों के सम्मेलन में आ रहे हैं। दौरे को मेगा शो की तरह प्रेजेंट करने की तैयारी है। विधानसभा चुनाव में करीब 19 महीने हैं, लेकिन शाह का दौरा भाजपा की सियासी बिसात बिछाएगा। इसके आधार पर दांव चले जाएंगे। सीएम शिवराज व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया।
टीम शिवराज विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शिवराज की स्वीकार्यता पर शाह फिर मोहर लगा सकते हैं। सरकार के कामों को लेकर शाह लाइन दे सकते हैं। कैबिनेट मंत्रियों से शाह संवाद करेंगे। यूपी मॉडल किस तरह, किस हद तक लागू करना है, इस पर लाइन मिल सकती है।
शाह दौरे से पहले सत्ता-संगठन का फीडबैक रखते हैं। पूर्व में प्रदेश की आइटी सेल के खराब परफॉर्मेंस की रिपोर्ट देकर उन्होंने सबको सकते में ला दिया था। दो घंटे भाजपा कार्यालय में मंथन और बाद के समय में शाह मिशन-2023 की रणनीति बता सकते हैं। दलित वर्ग पर फोकस करने के साथ ही कांग्रेस नेताओं को लेकर किस प्रकार काम करना है इस पर चर्चा हो सकती है। कमलनाथ के प्रभाव की काट को लेकर बात कर सकते हैं।
टीम वीडी टीम वीडी को बूस्टअप मिल सकता है। वीडी को शाह का भरोसेमंद माना जाता है। वीडी ने बूथ विस्तार, ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष, समर्पण निधि और डिजिटल बूथ पर काम किया है। डिजिटल ट्रेनिंग होनी है। बूथ विस्तार व डिजिटलीकरण ने शीर्ष नेतृत्व का ध्यान खींचा है।
अगली खबर

भोपाल में उनके रोड शो की फुल तैयारी हो चुकी है, चप्पे चप्पे पर स्वागत द्वार और स्टेच सजाए गए हैं।
भोपाल
Updated: April 22, 2022 11:38:41 am
भोपाल. भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच गए हैं, वे तेंदूपत्ता संग्राहक और बांस के उत्पादन को लेकर 122 करोड़ रुपए का बोनस बाटेंगे, वहीं राजधानी भोपाल में उनके रोड शो की फुल तैयारी हो चुकी है, चप्पे चप्पे पर स्वागत द्वार और स्टेच सजाए गए हैं।
भोपाल पहुंचे अमित शाह, 122 करोड़ का बाटेंगे बोनस
-सबसे पहले केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-दोपहर करीब 1.30 बजे सीएम हाउस में लंच करेंगे।
-दोपहर 2.30 बजे जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
-शाम 04.45 बजे लिंक रोड नंबर 2 से भाजपा कार्यालय तक दो किलोमीटर लंबा रोड शो।
टीम शिवराज विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शिवराज की स्वीकार्यता पर शाह फिर मोहर लगा सकते हैं। सरकार के कामों को लेकर शाह लाइन दे सकते हैं। कैबिनेट मंत्रियों से शाह संवाद करेंगे। यूपी मॉडल किस तरह, किस हद तक लागू करना है, इस पर लाइन मिल सकती है।
शाह दौरे से पहले सत्ता-संगठन का फीडबैक रखते हैं। पूर्व में प्रदेश की आइटी सेल के खराब परफॉर्मेंस की रिपोर्ट देकर उन्होंने सबको सकते में ला दिया था। दो घंटे भाजपा कार्यालय में मंथन और बाद के समय में शाह मिशन-2023 की रणनीति बता सकते हैं। दलित वर्ग पर फोकस करने के साथ ही कांग्रेस नेताओं को लेकर किस प्रकार काम करना है इस पर चर्चा हो सकती है। कमलनाथ के प्रभाव की काट को लेकर बात कर सकते हैं।
टीम वीडी टीम वीडी को बूस्टअप मिल सकता है। वीडी को शाह का भरोसेमंद माना जाता है। वीडी ने बूथ विस्तार, ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष, समर्पण निधि और डिजिटल बूथ पर काम किया है। डिजिटल ट्रेनिंग होनी है। बूथ विस्तार व डिजिटलीकरण ने शीर्ष नेतृत्व का ध्यान खींचा है।
अगली खबर