रामनवमी पर हिंदुओं को भूली RJD, इफ्तार के जरिए राजनीतिक दांव! तेज प्रताप ने अमित शाह को भेजा निमंत्रण, कहा- इफ्तार पार्टी में आएं

297
रामनवमी पर हिंदुओं को भूली RJD, इफ्तार के जरिए राजनीतिक दांव! तेज प्रताप ने अमित शाह को भेजा निमंत्रण, कहा- इफ्तार पार्टी में आएं

रामनवमी पर हिंदुओं को भूली RJD, इफ्तार के जरिए राजनीतिक दांव! तेज प्रताप ने अमित शाह को भेजा निमंत्रण, कहा- इफ्तार पार्टी में आएं

पटना : वीर कुंवर सिंह की जयंती पर अमृत महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना आ रहे हैं। इसका फायदा उठाकर आरजेडी ने अपने ‘M’ वोट को साधने का गेम कर इसे राजनीतिक बना दिया है। रमजान के मौके पर 22 अप्रैल को आरजेडी की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस पर लालू परिवार ने अमित शाह को दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। ये इफ्तार पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित की जा रही है। जिसमें अमित शाह को भी बुलाया गया है। गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए निमंत्रण पत्र में प्रेषक के रूप में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव हैं।

तेज प्रताप ने ट्विटर पर भेजा निमंत्रण
लालू के बड़े लाल यानी तेज प्रताप यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को निमंत्रण पत्र ट्विटर पर भेजा है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि, ‘रमजान के मुबारक मौके पर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। तुम राम कहो, वो रहीम कहें, दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है। तुम दीन कहो, वो धर्म कहें, मंशा तो उसी की राह से है।’ हालांकि अपने ट्वीट को तेज प्रताप ने अमित शाह को टैग नहीं किया है। जाहिर सी बात है सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने की मकसद से इसे पोस्ट किया गया है।

अमित शाह को भेजा गया निमंत्रण पत्र

मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटीं पार्टियां
दरअसल, इफ्तार पार्टी के जरिए आरजेडी मुस्लिम वोटरों को खुश करने की कोशिश में है। इस निमंत्रण के जरिए आरजेडी ये बताना चाह रही है कि वो मुसलमानों की हितैषी है और वही बिहार में एक मात्र पार्टी है, जो उनके हितों और उनकी भावनाओं का ध्‍यान रख सकती है। गौर किया जाए तो भले ही तेज प्रताप कभी कृष्‍ण बनें, कभी शिव रूप धारण करें, लेकिन रामनवमी के मौके पर वो हिंदू समुदाय के भूले हुए नजर आए। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद आरजेडी की ओर से भी 22 अप्रैल को इफ्तार का ऐलान किया गया।
विजयोत्सव की तैयारी : तपती धूप में पसीना बहा रहे गृह राज्‍य मंत्री, कुंंवर सिंह के किले के रूप में दिखेगा अमित शाह का मंच… जानिए क्‍या होगी व्‍यवस्‍था
कोविड की वजह से दो सालों से नहीं हुई थी इफ्तार पार्टी
पिछले दो सालों से कोविड गाइडलाइन की वजह से इफ्तार पार्टियों के जरिए राजनीतिक दलों को राजनीति का मौका नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में इस साल कोविड के मामले कम होने की वजह से ये अवसर मिला है। जिसे कैश करने का मौका आरजेडी नहीं चूकना चाहती है। ऐसे में आरजेडी न केवल इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रही है बल्कि अमित शाह को निमंत्रण भेजकर मीडिया में माइलेज लेने की कोशिश भी कर रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News