देश की इस डिस्पेंसरी में मरीजो के साथ होता है ‘जुल्म’ | In this dispensary of the country, there is atrocities with the patien | Patrika News

233
देश की इस डिस्पेंसरी में मरीजो के साथ होता है ‘जुल्म’ | In this dispensary of the country, there is atrocities with the patien | Patrika News

देश की इस डिस्पेंसरी में मरीजो के साथ होता है ‘जुल्म’ | In this dispensary of the country, there is atrocities with the patien | Patrika News

यादव कॉलोनी सीजीएचएस डिस्पेंसरी में बीमार वृद्ध मरीजों को झेलनी पड़ती है यातना, जमीन पर बिठाकर डॉक्टर देखते है मरीज को, खुद की सुरक्षा के लिए जमीन तक काउंटर को कर दिया गया बंद

जबलपुर

Published: April 21, 2022 12:38:25 pm

मयंक साहू@जबलपुर.
मरीजों की जान से ज्यादा चिकित्सकों को अपनी सुरक्षा की परवाह है। खुद की सुरक्षा के लिए विंडो को जमीन तक बंद कर दिया गया। ताकि इंफेक्शन वातानुकूलित कमरे में बैठे चिकित्सक तक ना पहुंचे। हद तो तब हो गई है जब वृद्ध घुटने पीठ के दर्द, सर्वाइकल से परेशान मरीज अपना पर्चा कमरे के अंदर बैठे चिकित्सक को दिखाने के लिए जमीन पर घुटने के बल बैठकर झांककर देना पड़ता है। यह निर्दयी, जालिम व्यवस्था और अराजक माहौल कहीं और नहीं बल्कि सीजीएचएस की यादव कॉलोनी डिस्पेंसरी में देखी जा सकती है। यहां 20,000 से अधिक बेनिफिसरी दर्ज है। रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन यहां तैनात जिम्मेदार दान करो मरीजों की जान से ज्यादा खुद की सहूलियत का ज्यादा ख्याल रहता है।

In this dispensary of the country, there is atrocities with the patien

खिड़की को कर दिया बंद
विंडो नंबर एक में पदस्थ महिला चिकित्सक ने खुद की सुरक्षा के लिए पूरी िव्ंडो को पैक कर दिया गया है। यदि किसी मरीज को पर्चा देना है या चिकित्सक को अपनी परेशानी बताना है तो उसे उकडू बैठकर बोलना और देखना पड़ता है। किसी बुजुर्ग को यह बेहद ही यातना देने जैसा है। लेकिन जिम्मदारों को कोई परवाह नहीं।
कैसे चढ़े सीढियां
घुटनों के दर्द अथवा पैरों से लाचार व्य क्ति को एक सीढ़ी चढ़ना जहां मु श्किल हो वहां प्रथम तल पर बने 6 नंबर काउंटर पर सीढि़या चढ़कर जाने की विवशता पैदा कर दी गई है। न तो कोई लिफ्ट है। जबकि व्यस्था आसानी से नीचे की जा सकती है। ऐसे कई सीढि़यों पर ही बैठकर अपनी बारी आने का घंटो इंतजार करने विविश् होते हैं। जबकि इसकी व्यवस्था नीचे की जा सकती है।
8.30 के बजे आते चिकित्सक
मरीजों का कहना है कि डिस्पेंस्री का समय सुबह 7.30 बजे है लेकिन कई चिकित्सक 8.30 बजे के बाद आते हैं। वहीं 2 बजने के पहले ही काउंटरो को बंद कर दिया जाता है। काउंटर को दोपहर 3 बजे तक संचालित किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। यादवकालोनी डिस्पेंसरी में केवल तीन चिकित्सक डॉ.मीना दुबे, डॉ.मनोहर मेहरा, डॉ.पीएस पांडे उपलब्ध हैं। जबकि यहां चार की पदस्थापना है।
घंटो लाइन में लगने की मजबूरी
सुबह 7 बजे से मरीज आकर घंटो लाइन में लगे रहते हैं। रिटायर उम्र दराज चिकित्सक एक मरीज को देखने और पर्चा बनाने में 15 से 20 मिनिट का समय लगाते हैं। ऐसे हालात में अ धिकांश मरीजों का 2 बजे तक नंबर नहीं आ पाता। डिस्पेंसरी से संबंद्ध हजारों की संख्या में रजिस्टर्ड मरीजों को देखते हुए समय 3 बजे तक किया जाए।
पेंशनरो में नाराजगी
बीएसएनएल पेंशनर एसाेसिएशन के जिला सचिव केएस जाट कहते हैं कि डिस्पेंसरी में अराजक माहौल निर्मित है। चि िकत्सक मर्जी से आते हैं। दवाईयों की मांग करते हैं तो असभ्यता से बात की जाती है। इस संबंध में चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
केस-एक
पीडि़त आनंद रैकवार ने कहा कि कल वे काम छोड़कर सुबह 8 बजे से लाइन में लगे रहे। 11 बजे सर्वर डाउन होने की बात पर चिकित्सकों ने नहीं देख। दोबारा दूसरे दिन आए। पर्चा बनवाई फिर से 3 घंटे से अ धिक का समय लगा।
केस-दो
अजय गुप्ता कहते हैं कि एक बार में दवाईयां उपलब्ध नहीं होती है। इलाज के लिए लाइन, फिर दवाईयों के लिए लाईन लगानी पड़ती है। इसके बाद भी आधी दवाई मिलती है बाकी में इंडेट लिख् दिया जाता है।
केस-तीन
राजेश कुमार ने कहा कि पीठ और घुटने के दर्द से झुकने में असमर्थ हैं। जब एक नंबर काउंटर को पूरा बंद करने पर विरोध जताया तो चिकित्सक नाराज हो गई।
यह समस्या
-आएदिन सर्वर डाउन रहना
-चार-चार घंटे लाइन में लगनेे की मजबूरी
-समय पर डॉक्टरों का न आना
-दवाईयों इंडेट रहना
-दो बजे के पहले काउंटर बंद हो जाना

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News