Akshay Kumar की तरह इन 10 सिलेब्स को भी मांगनी पड़ी थी माफी, ‘करोड़ों’ के चक्‍कर में कर बैठे थे मिट्टी पलीद

190
Akshay Kumar की तरह इन 10 सिलेब्स को भी मांगनी पड़ी थी माफी, ‘करोड़ों’ के चक्‍कर में कर बैठे थे मिट्टी पलीद


Akshay Kumar की तरह इन 10 सिलेब्स को भी मांगनी पड़ी थी माफी, ‘करोड़ों’ के चक्‍कर में कर बैठे थे मिट्टी पलीद

इस समय ‘बॉलिवुड’ (Boycott Bollywood) लोगों के निशाने पर है। ये सिलसिला सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुआ था, लेकिन इसमें अलग-अलग कड़ियां जुड़ती चली गईं। पहले विवाद था कि कैसे साउथ इंडियन मूवीज (South Film Industry) में हिंदू देवी-देवताओं को पूजा जाता है और किस तरह से हिंदी फिल्मों में उनका अपमान होता है! ये विवाद अभी थमा ही नहीं था कि अब एक और बहस छिड़ गई है। ये बहस है विज्ञापनों को लेकर, जिसके लिए फिल्मी हस्तियां करोड़ों रुपये वसूलती हैं, लेकिन ये ध्यान नहीं देतीं कि ये समाज के लिए सही है या नहीं! और इसका गुस्सा फूटा है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर। जी हां, अक्षय को हाल ही में विमल इलायची के ऐड (Akshay Kumar Vimal Pan Masala) में देखा गया। उनके साथ ऐड में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी थे। इस तरह के ऐड के लिए अजय और शाहरुख की पहले ही किरकरी हो चुकी है, इसलिए अब बारी थी अक्षय कुमार की। उनकी जमकर आलोना हुई। वो इतनी बुरी तरह ट्रोल हुए कि आखिरकार उन्हें माफी मांगनी पड़ी और ये कहना पड़ा कि वो ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे।

भले ही अक्षय कुमार ने माफी मांग ली है, लेकिन ये बहस रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में ‘पुष्पा’ (Pushpa) फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने तंबाकू का विज्ञापन करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने मोटी रकम के बारे में न सोचकर देश की भलाई के बारे में सोचा और इसी वजह से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी। अब एक तरफ जहां साउथ इंडियन सिलेब्रिटीज (South Celebs) अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत रहे हैं तो दूसरी तरफ बॉलिवुड लोगों की ‘नजरों से नीचे गिरता’ जा रहा है। उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं तो साउथ मूवीज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही हैं। इतना ही नहीं, ट्रोलर्स स्टार किड्स तक को नहीं छोड़ रहे। हाल ही में आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत (Vedaant Madhavan) ने डेनिश ओपन में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया। महेश बाबू की छोटी सी बेटी (Mahesh Babu Daughter) कुचिपुड़ी डांस सीख रही है। ये सब देखकर लोगों ने ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan) सहित उन तमाम स्टार किड्स की आलोचना करनी शुरू कर दी, जो कभी न कभी विवादों में रहे हैं। खैर, इस रिपोर्ट में हम आपको उन बॉलिवुड हस्तियों के नाम गिनाने जा रहे हैं, जिन्हें विज्ञापन करना भारी (Bollywood Celebs Trolled For Advertisement) पड़ चुका है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है।

1. अजय देवगन खूब हुए ट्रोल

अजय देवगन खूब हुए ट्रोल

वैसे तो अजय देवगन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी ऐक्टिंग के लोग कायल हैं, लेकिन विमल पान मसाला विज्ञापन की वजह से उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। वो सालों से ये विज्ञापन कर रहे हैं। उनकी फोटोज को लेकर खूब मीम्स भी बनते हैं।

2. अमिताभ बच्चन पर कई विज्ञापन पड़े भारी

amitabh bachchan kamla pasand ad

अमिताभ बच्चन पर कई विज्ञापन पड़े भारी

बॉलिवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी एक नहीं दो विज्ञापनों के कारण बुरी तरह ट्रोल हो चुके हैं। पहला वाकिया कुछ महीनों पहले ही हुआ था, जब उन्होंने कमला पसंद का विज्ञापन साइन किया था। बाद में उन्होंने इस कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। इससे पहले वो मैगी के ऐड को लेकर भी ट्रोल हुए थे, क्योंकि मैगी में एमएसजी और लीड जैसे हानिकारक ट्रॉक्सिन होने का दावा किया गया था। इसके अलावा उनके पेप्सी ऐड को लेकर भी मामला काफी गरम हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कंपनी के साथ करार रद्द कर दिया था।

3. आलिया भट्ट भी घिरी थीं

alia bhatt kanyadan ad

आलिया भट्ट भी घिरी थीं

आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर संग शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं, लेकिन इससे कुछ दिनों पहले वो ‘कन्यादान’ वाले ऐड के चक्कर में फंस गई थीं। ये मान्यवर का विज्ञापन था, जिसमें कन्यादान की जगह कन्यामान की बात कही गई थी। इस परंपरा का मजाक उड़ाने की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिला था।

4. यामी गौतम का ‘फेयर एंड लवली’ ऐड

yami gautam fair and lovely ad

यामी गौतम का ‘फेयर एंड लवली’ ऐड

ये प्रोडक्ट बरसों से भारत में बिक रहा है। फेयर एंड लवली क्रीम बहुत पॉप्युलर रही थी, लेकिन इस पर तब हंगामा मच गया था, जब लड़की के रंग और प्रोडक्ट के नाम पर बहस छिड़ गई थी। ये मुद्दा बहुत बड़ा हो गया था। इस कंपनी के लिए यामी गौतम ऐड करती थीं। इसलिए यूजर्स ने उनकी भी क्लास लगा दी थी। इस विवाद के बाद कंपनी को झुकना पड़ा और प्रोडक्ट का नाम बदलना पड़ा।

5. शाहरुख खान का ‘फेयर एंड हैंडसम’ विज्ञापन

shahrukh khan controversial ads

शाहरुख खान का ‘फेयर एंड हैंडसम’ विज्ञापन

यामी गौतम की तरह शाहरुख खान भी फेयर एंड हैंसडम का ऐड करते थे। इसमें गोरे और सांवले रंग पर भेद को दिखाते हुए विज्ञापन दिखाया जाता था। इसके बाद SRK बुरी तरह ट्रोल हुए थे।

6. ‘तेल’ के कारण फंसे थे गोविंदा

govinda oil ad controversy

‘तेल’ के कारण फंसे थे गोविंदा

गोविंदा ने फिल्मों के साथ-साथ कई विज्ञापन किए हैं। एक बहुत पुराना तेल संधी सुधा का एड सभी को याद होगा। इस कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद ऐक्टर ने सफाई में कहा था कि उन्हें तेल की क्वालिटी के बारे में जानकारी नहीं थी। इस बयान के बाद उनकी बहुत खिल्ली उड़ी थी।

7. ऐश्वर्या राय बच्चन पर लगा आरोप

aishwarya rai kalyan ad

ऐश्वर्या राय बच्चन पर लगा आरोप

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी ऐड के चलते विवादों में घिर चुकी हैं। खूब बवाल मचने के बाद कल्याण ज्वैलर्स ने उस ऐड को वापस ले लिया था। दरअसल, ये बवाल इसलिए मचा था, क्योंकि इस ऐड में ऐश्वर्या ने ढेर सारी जूलरी पहनी थी और उनके पीछे एक अश्वेत बच्चा छाता पकड़े खड़ा था। इसको लेकर ‘नस्लभेद’ का आरोप लगा था।

8. बिपाशा बसु-डीनो मोरिया की फोटो पर मचा बवाल

bipasha basu dino morea underwear ad

बिपाशा बसु-डीनो मोरिया की फोटो पर मचा बवाल

ये बात 1998 की है। जब बिपाशा बसु और डीनो मोरिया के एक ऐड को आपत्तिजनक बताते हुए काफी हल्ला मचा था। दोनों ने एक इनरवेयर कंपनी के लिए ऐड किया था, जिसे काफी बोल्ड बताया गया था। बाद में इसे बैन कर दिया गया।

9. सना खान- ये तो बड़ा टॉइंग है…

sana khan

सना खान- ये तो बड़ा टॉइंग है…

इंडस्ट्री से दूर जा चुकीं ऐक्ट्रेस सना खान के एक विज्ञापन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सना ने अंडरवियर ब्रांड के लिए ऐड शूट किया था, लेकिन उनके ऐक्सप्रेशंस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसकी पंच लाइन ‘ये तो बड़ा टॉइंग है’ आज भी लोगों को याद है। खैर, हंगामे के बाद इस विज्ञापन को बैन कर दिया गया।

10. वरुण धवन की लगी क्लास

varun dhawan lux cozi ad controversy

वरुण धवन की लगी क्लास

वरुण धवन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था। उन्होंने अंडरवियर का विज्ञापन किया था और उनके साथ-साथ कंपनी को भी फटकार लगाई गई थी। हालांकि, ऐक्टर की तरफ से इस विवाद पर कोई जवाब नहीं आया था।



Source link