Chhavi Mittal को कैसे पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है? ऐक्ट्रेस ने Video शेयर कर समझाया h3>
टीवी ऐक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर (Chhavi Mittal Breast Cancer) जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम (Chhavi Mittal Instagram) हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर दी थी। उन्होंने बताया था कि वह इस भयंकर बीमारी (Chavvi Mittal Fights Breast Cancer) से कैसे लड़ रही हैं। साथ ही तमाम कैंसर (Breast cancer) पीड़ित महिलाओं को हिम्मत भी दी थी। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें इस बीमारी (Chhavi Mittal Workout Video)का पता कैसे चला।
लेटेस्ट वीडियो में छवि बता रही हैं कि उन्हें वर्कआउट के दौरान अचानक चोट लग गई थी। इसके बाद वह डॉक्टर के पास गईं। वहां उन्हें पता चला कि उनको ब्रेस्ट कैंसर है। वीडियो में छवि बताती हैं, ‘मैंने आज ये एक्सरसाइज इसलिए की क्योंकि इसी ने मेरी लाइफ को बचाया है। एक दिन जब मैं ये वाली एक्सरसाइज कर रही थी, तब मुझे चेस्ट में चोट लग गई थी और मैंने उस दिन बिना वॉर्मअप किए ही खुद के लिए मुसीबत मोल ले ली थी। हालांकि बाद में खुद को थैंक्यू बोला। मैं चेकअप के लिए गई और वहां मुझे गांठ के बारे में पता चला। इसके बाद मेरा MRI हुआ, अल्ट्रासाउंड हुआ और फिर बॉयोप्सी हुई। तब जाकर इस कैंसर का पता लगा।’
छवि मित्तल ने दी महिलाओं को सलाह
छवि ने आगे लिखा कि महिलाओं को हर 6 महीने पर अपना चेकअप करवाना चाहिए, जिससे बीमारी सही समय पर डिडेक्ट हो पाए। छवि लिखती हैं, ‘हम सबकुछ अपनी किस्मत पर नहीं छोड़ सकते। ये महिलाओं के लिए जरूरी है कि वह खुद का 6 महीने पर टेस्ट करवाएं। चाहे वह 40 के पार हों या न हों। सेल्फ एग्जामिनेशन और यह जानना कि आपके नॉर्मल ब्रेस्ट कैसा महसूस करते हैं, पूरी तरह से कम करके आंका जाता है।’
छवि मित्तल की हुई बायोप्सी
वहीं, दूसरे पोस्ट में छवि ने बताया कि वह सर्जरी की तैयरी कर रही हैं। उनकी लेटेस्ट फोटो में, वह ब्रेस्ट पर लगे टेप को प्वॉइंट आउट करते हुए लिखती हैं, ‘क्या आपने वो हल्के गुलाबी रंग के टेप को नेटिस किया, जो मेरे शर्ट से दिखाई दे रहा है? ये बॉयोप्सी के बाद का टेप है। ये तब का है, जब ये सब शुरू हुआ था। मैंने बॉयोप्सी करवाई और उसके बाद एक मीटिंग के लिए ताज गई। इस दौरान मिले-जुले इमोशन्स हैं। लेकिन मैं अपने दिमाग को उस तरफ जाने से रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही हूं।’
छवि मित्तल ने दी महिलाओं को सलाह
छवि ने आगे लिखा कि महिलाओं को हर 6 महीने पर अपना चेकअप करवाना चाहिए, जिससे बीमारी सही समय पर डिडेक्ट हो पाए। छवि लिखती हैं, ‘हम सबकुछ अपनी किस्मत पर नहीं छोड़ सकते। ये महिलाओं के लिए जरूरी है कि वह खुद का 6 महीने पर टेस्ट करवाएं। चाहे वह 40 के पार हों या न हों। सेल्फ एग्जामिनेशन और यह जानना कि आपके नॉर्मल ब्रेस्ट कैसा महसूस करते हैं, पूरी तरह से कम करके आंका जाता है।’
छवि मित्तल की हुई बायोप्सी
वहीं, दूसरे पोस्ट में छवि ने बताया कि वह सर्जरी की तैयरी कर रही हैं। उनकी लेटेस्ट फोटो में, वह ब्रेस्ट पर लगे टेप को प्वॉइंट आउट करते हुए लिखती हैं, ‘क्या आपने वो हल्के गुलाबी रंग के टेप को नेटिस किया, जो मेरे शर्ट से दिखाई दे रहा है? ये बॉयोप्सी के बाद का टेप है। ये तब का है, जब ये सब शुरू हुआ था। मैंने बॉयोप्सी करवाई और उसके बाद एक मीटिंग के लिए ताज गई। इस दौरान मिले-जुले इमोशन्स हैं। लेकिन मैं अपने दिमाग को उस तरफ जाने से रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही हूं।’