rajasthan – 13 फीसदी मौंते मोबाइल उपयोग और शराब पीकर वाहन चलाने से | rajasthan – 13 percent deaths due to mobile use and drunken driving | Patrika News

96
rajasthan – 13 फीसदी मौंते मोबाइल उपयोग और शराब पीकर वाहन चलाने से | rajasthan – 13 percent deaths due to mobile use and drunken driving | Patrika News

rajasthan – 13 फीसदी मौंते मोबाइल उपयोग और शराब पीकर वाहन चलाने से | rajasthan – 13 percent deaths due to mobile use and drunken driving | Patrika News

राजस्थान में लगातार बढ़ते सड़क हादसों में हर साल 10 हजार से अधिक मौते हों रही हैं। पिछले साल ही 10 हजार43 व्यक्तियों ने जान गंवाई है। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को कहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों की कड़ाई से पालना कराएं।

जयपुर

Published: April 19, 2022 11:50:35 pm

जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा नियमों की कड़ाई से पालना के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने निवास पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा इनसे होने वाली जनहानि रोकने के लिए उच्च स्तरीय बैठक ले रहे थे।
बैठक में एसीएस परिवहन अभय कुमार ने बताया कि राज्य में वर्ष 2021 में 20 हजार 951 सड़क दुर्घटनाओं में 10 हजार 43 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। इनमें से 82 फीसदी तेज गति से वाहन चलाने, 5 प्रतिशत गलत दिशा में वाहन चलाने और 13 प्रतिशत मौतें नशे एवं मोबाइल फोन के उपयोग सहित अन्य कारणों से हुई हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। घटिया हेलमेट की बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस पूरे परीक्षण के बाद जारी किए जाएं। विशेषज्ञों की एक टीम बनाकर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन संचालन को सुरक्षित बनाने की दिशा में पहल की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कई बार पूरा परिवार खत्म हो जाता है। इसकी पीड़ा वही महसूस कर सकता है जिसने हादसों में अपने प्रियजनों को गंवाया हो। सड़क दुर्घटना में होने वाली प्रत्येक मौत विचलित करने वाली होती है। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष 10 हजार से अधिक व्यक्तियों की असामयिक मौत होना चिंता का विषय है। ऐसे में, हर व्यक्ति की जान को बचाना और सड़क दुर्घटनाएं रोकना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आधुनिक तकनीकों और अन्य राज्यों में हुए नवाचारों का उपयोग किया जाए। गहलोत ने कहा कि सड़क हादसों पर रोकथाम के लिए विशेषज्ञों की एक टीम बनाकर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन संचालन को सुरक्षित बनाने की दिशा में पहल की जाए। लोगों को नियमों की पालना के लिए जागरूक किया जाए।

rajasthan – 13 फीसदी मौंते मोबाइल उपयोग और शराब पीकर वाहन चलाने से

गहलोत ने प्रदेशवासियों से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति वाहन चलाते समय नियमों की आवश्यक रूप से पालना करे। यह उनके जीवन की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और वाहन चालन में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, परिवहन राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव पीडब्ल्यूडी नवीन महाजन, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, एडीजी यातायात वीके सिंह, चिकित्सा सचिव डॉ. पृथ्वी राज, परिवहन आयुक्त केएल स्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News