विवाहिता को अगवा कर गैंगरेप, अश्लील वीडियो बना कई शहरों में किया बलात्कार | Gang-raped by kidnapping a married woman, raped in many cities | Patrika News

180
विवाहिता को अगवा कर गैंगरेप, अश्लील वीडियो बना कई शहरों में किया बलात्कार | Gang-raped by kidnapping a married woman, raped in many cities | Patrika News

विवाहिता को अगवा कर गैंगरेप, अश्लील वीडियो बना कई शहरों में किया बलात्कार | Gang-raped by kidnapping a married woman, raped in many cities | Patrika News

दोस्ती के नाम पर आरोपी ने न केवल होटल में ले जाकर उससे बलात्कार किया बल्कि अगवा कर 22 दिनों तक अलग-अलग जगह ले जाकर अपनी हवस का शिकार भी बनाया। पीडिता की रिपोर्ट पर चूरू के शहरी क्षेत्र में नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप, छेड़छाड़ सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर किया है।

जयपुर

Updated: April 20, 2022 12:16:55 am

जयपुर। चौबीस वर्षीय एक विवाहिता की जिन्दगी को उसके ही दोस्त ने नरक बना डाला। दोस्ती के नाम पर आरोपी ने न केवल होटल में ले जाकर उससे बलात्कार किया बल्कि अगवा कर 22 दिनों तक अलग-अलग जगह ले जाकर अपनी हवस का शिकार भी बनाया। पीडिता की रिपोर्ट पर चूरू के शहरी क्षेत्र में नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप, छेड़छाड़ सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर किया है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। पुलिस के मुताबिक शहर की 24 वर्षीय विवाहिता ने थाने पहुंचकर रिपार्ट दी। जिसमें बताया कि उसका निकाह मार्च 2021 में चूरू में हुआ था। उसके निकाह के पहले से ही झुंझुनूं जिले के एक कस्बा निवासी आदिल नाम के युवक से जान पहचान थी।

विवाहिता को अगवा कर गैंगरेप, अश्लील वीडियो बना कई शहरों में किया बलात्कार

इस वर्ष 27 फरवरी को आदिल ने फोन कर चूरू शहर स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। जहां होटल के कमरे में कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार किया और बेहोशी की हालत में ही उसके अश्लील वीडियो बना लिए। उसे होश आने पर आरोपी ने धमकी दी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा। आदिल ने उसी दिन होटल के कमरे में दुबारा बलात्कार किया। सामाजिक बदनामी के डर से इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।

शाम को आरोपी ने फोन कर कहा कि ससुराल छोड़कर मेरे पास आ जाना मैं तेरे साथ निकाह कर लूंगा। ऐसा नहीं करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी की धमकी से डरी हुई महिला ने 28 फरवरी को अपना ससुराल छोड़ दिया। आरोपी उसे जयपुर ले गया। वहां से अहमदाबाद ले जाकर एक होटल के कमरे में पिस्तौल दिखाकर बलात्कार किया। अहमदाबाद से बीकानेर, उज्जेन, आगरा, अजमेर आदि जगह पर आरोपी ने होटलों में ले जाकर बलात्कार किया।

13 मार्च को आदिल उसे झुंझुनूं ले गया। जहां पार्षद अब्बास ने कार में अकेला पाकर अश्लील हरकतें की। इसके बाद आरोपी उसे चिडावा ले गए, जहां रात को आदिल के रिश्तेदार अकरम ने उसके साथ बलात्कार किया। जब वह रोने लगी तो आदिल भी वहां आ गया। आदिल व अकरम ने उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगे। यहां 7 दिन तक दोनों आरोपियों ने गैंगरेप किया। बाद में आदिल ने उसके साथ निकाह करने से साफ इंकार कर दिया। 22 मार्च को वह आरोपियों के चंगुल से किसी तरह निकली। सदमे के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत ठीक होने पर उसने सारी बात अपने घरवालों को बताई। जिसके बाद 18 अप्रेल की रात जिले के शहरी थाने में मामला दर्ज कराया।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News