पेट से जुड़ी सामान्य बीमारी इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम क्या है इसके लक्षण ?

862
पेट से जुड़ी सामान्य बीमारी इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम क्या है इसके लक्षण ?
पेट से जुड़ी सामान्य बीमारी इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम क्या है इसके लक्षण ?

पेट से जुड़ी सामान्य बीमारी इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम क्या है इसके लक्षण ? ( What is Irritable Bowel Syndrome and its symptoms ? )

वर्तमान समय में हमें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जब हमें किसी बीमारी के बारे में अच्छे से पता होता है कि हमें कौन सी बीमारी है, तो उसका इलाज करना आसान हो जाता है. किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए उसके लक्षण अहम भूमिका निभाते हैं. इसी कारण लोग किसी भी बीमारी तथा उसके लक्षणों के बारे में जानने के बहुत इच्छुक होते हैं, जिनसे वे अनजान हैं. इसी कारण उनके मन में कई तरह के सवाल पैदा होते है. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि पेट से जुड़ी सामान्य बीमारी इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम क्या है इसके लक्षण ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम

इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम क्या –

यह एक पेट से संबंधित सामान्य बीमारी है. यह बीमारी हमारी आंतों को प्रभावित करती है. मुख्य रूप से यह बड़ी आंत पर ज्यादा प्रभाव ड़ालती है. किसी भी बीमारी के होने के पीछे कोई ना कोई वजह जरूर होती है. इस बीमारी के लिए सिर्फ किसी एक कारण को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि इसका कारण आंतो में बैक्टीरियल और वायरल इन्फेक्शन हो सकता है. इसके अलावा मांसपेशियों में असामान्य खिंचाव या आंतो के नर्वस सिस्ट का सामान्य रूप से काम ना करना भी इसका कारण हो सकता है. अगर इस बीमारी की गंभीरता की बात करें, तो सामान्यतौर पर यह इतनी गंभीर नहीं होती है. लेकिन फिर भी यह हमारे दैनिक जीवन और खानपान को जरूर प्रभावित करती है.

इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम

इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम के लक्षण-

किसी भी बीमारी को समझने तथा उसकी गंभीरता को जानने में लक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अगर इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम के लक्षणों की बात करें, तो इसकी वजह से पेट दर्द , पेट फूलना , डायरिया , कब्ज होना , गैस बनना , मल में बलगम आना इत्यादी इसके लक्षण हो सकते हैं. अगर इस बीमारी के होने की संभावना की बात करें, तो ज्यादा स्ट्रेस लेने , धुम्रपान करने , बचपन से ही पेट दर्द की समस्या या फिर खाने पीने की चीजों से अगर एलर्जी होती हैं, तो इस बीमारी के होने की संभावना ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें: बच्चों में गर्भ में होने वाली बीमारियों के लक्षण और बचाव क्या हैं ?

अगर इस बीमारी के इलाज की बात करें, तो इसके मरीजो को डॅाक्टर से संपर्क कर उनके द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन करना चाहिएं. इसके अलावा इस बीमारी में प्रतिदिन योगा और एक्सरसाइज करना हमारे लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक सिद्ध हो सकता है. इसके साथ ही हमें यह भी देखना होगा कि हमारे खान पान में कोई कमी तो नहीं है , अगर है, तो खानपान को तुरंत बदलने की जरूरत है. काफी लोगों का सवाल होता है कि क्या इस बीमारी से हमें भविष्य में कोई समस्या हो सकती है या नहीं. आमतौर पर देखने को मिलता है कि यह बीमारी उम्र के साथ कंट्रोल हो जाती है तथा भविष्य में ज्यादा समस्या देखने को नहीं मिलती है. लेकिन फिर भी डॅाक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिएं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.