Pakistan Afghanistan War: बाजवा के लिए ‘भस्‍मासुर’ बना तालिबान, सीमा युद्ध की ओर बढ़ रहे पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान

165
Pakistan Afghanistan War: बाजवा के लिए ‘भस्‍मासुर’ बना तालिबान, सीमा युद्ध की ओर बढ़ रहे पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान

Pakistan Afghanistan War: बाजवा के लिए ‘भस्‍मासुर’ बना तालिबान, सीमा युद्ध की ओर बढ़ रहे पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान

इस्‍लामाबाद/काबुल: अफगानिस्‍तान में अशरफ गनी की जगह पर दोबारा तालिबान राज लाने के लिए पूरी ताकत लगाने वाली पाकिस्‍तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए ये आतंकी अब ‘भस्‍मासुर’ बन गए हैं। तालिबान का संरक्षण पाए तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्‍तान के आतंकी पाकिस्‍तानी सेना के जवानों की लगातार हत्‍या कर रहे हैं। टीटीपी के आतंकी पाकिस्‍तानी सैनिकों पर हमले करके अफगानिस्‍तान भाग जा रहे थे। इसके जवाब में इतिहास में पहली बार पाकिस्‍तानी वायुसेना ने अफगानिस्‍तान में घुसकर हवाई हमला किया है। इस हमले में करीब 50 लोग मारे गए हैं जिससे तालिबान भड़क गया है और दोनों देशों के बीच सीमा पर जंग के हालात बन रहे हैं।

अफगानिस्‍तान में तालिबान राज आने के बाद नाटकीय तरीके से पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍तों में गिरावट आई है। एशिया टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक गत 14 अप्रैल को अफगानिस्‍तान की तालिबानी सेना ने 35 राउंड गोले दागे और चित्राल इलाके में पाकिस्‍तानी सीमा चौकियों पर भीषण गोलीबारी की। यह हमला करीब 6 घंटे तक चला। इसके जवाब में पाकिस्‍तान ने रात के 3 बजे अपने फाइटर जेट अफगानिस्‍तान के खोस्‍त और कुनार इलाके में भेज दिए। इन विमानों ने टीटीपी और हाफिज गुल बहादर समूह के ठिकानों पर जमकर बम बरसाए।
Taliban Vs Pakistan: अफगानिस्‍तान में हवाई हमले पर तालिबान ने दी धमकी तो पाकिस्‍तान का भी पलटवार, तनाव चरम पर
सीमा रेखा डूरंड लाइन पर बाड़ लगाने का विरोध कर रहे तालिबानी
इन हमलों में महिलाओं और बच्‍चों समेत करीब 50 आम नागरिक मारे गए हैं। ये दोनों ही आतंकी गुट पाकिस्‍तान की सरकार का विरोध करते हैं और अक्‍सर पाकिस्‍तानी सैनिकों पर खूनी हमले करते रहते हैं। पाकिस्‍तान ने जब हवाई हमला किया, उससे ठीक पहले टीटीपी ने 7 पाकिस्‍तानी सैनिकों की हत्‍या कर दी थी। तालिबान सरकार ने पाकिस्‍तान के टीटीपी को शरण देने के दावे को खारिज किया है और 2700 किमी लंबी सीमा रेखा डूरंड लाइन पर बाड़ लगाने का विरोध किया है।

इससे पहले की भी अफगान सरकारों ने इस डूरंड लाइन को नहीं माना था। इस साल जनवरी में तालिबानी सैनिकों ने सीमा पर बाड़ लगाने के पाकिस्‍तानी सेना के प्रयास को जबरन विफल कर दिया था। दोनों के बीच यह हल्‍की फुल्‍की झड़प बढ़ती जा रही है और एक पूर्ण सीमा युद्ध का खतरा पैदा होता जा रहा है। कुछ खबरों में कहा गया है कि पाकिस्‍तानी फाइटर जेट ने हाल के दिनों में 5 जगहों कुनार, बाजौर, पाकटीका, वजीरिस्‍तान और खोस्‍त में हमले किए हैं। पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान से किए जा रहे हमलों पर गंभीर आपत्ति जताई है लेकिन तालिबान ने किसी भी आतंकी गुट के होने को ही खारिज कर दिया है।
तालिबान ने पाकिस्‍तानी सेना को दी धमकी, डूरंड लाइन पार की तो होगी जंग, बाड़ को गिराया
तालिबान ने अब दक्षिणी वजीरिस्‍तान में दीवार बनाना शुरू किया
पाकिस्‍तानी वायुसेना के ऐक्‍शन से तालिबान भड़क गया है और धमकी दी है कि उनके सब्र की परीक्षा न ली जाए। अगर दोबारा ऐसी घटना हुई तो करारा जवाब दिया जाएगा। यही नहीं तालिबान ने अब दक्षिणी वजीरिस्‍तान में एक दीवार को बनाना शुरू किया है ताकि अंगोर अड्डा बार्डर क्रॉसिंग को बंद कर दिया जाए जो व्‍यापार का बड़ा हब है। तालिबान ने पाकिस्‍तानी राजदूत को तलब करके अपना विरोध जताया है।



Source link