R Madhavan Son: बेटे के लिए एक्टर ने छोड़ा अपना देश, अब उसी ने विदेश में गाड़े जीत के झंडे

170
R Madhavan Son: बेटे के लिए एक्टर ने छोड़ा अपना देश, अब उसी ने विदेश में गाड़े जीत के झंडे


R Madhavan Son: बेटे के लिए एक्टर ने छोड़ा अपना देश, अब उसी ने विदेश में गाड़े जीत के झंडे

नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले माधवन (R Madhavan) की फैन फॉलोइंग तो काफी तगड़ी है और अब उनके बेटे भी अपने पिता की ख्याति विदेश तक फैला रहे हैं. आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने हाल ही में ऐसा कारनामा किया है, जिसके बारे में जानकर आप भी खुशी के मारे झूम उठेंगे. जी हां, आर माधवन के बेटे ने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ अपने लिए एक अलग राह चुनी और अब वो अपने इस जुनून से देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

देश का नाम किया रोशन

फेमस एक्टर आर माधवन (R Madhavan) खुद फिल्म इंडस्ट्री से होते हुए भी अपने बेटे वेदांत माधवन को उनका पैशन फॉलो करने दिया और अब उसका नतीजा भी देखने को मिला है. वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने अपने पिता और देश का गौरव बढ़ाते हुए डेनिस ओपन 2022 (Danish Open 2022) में सिल्वर मेडल के बाद अब गोल्ड मेडल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर एक्टर आर माधवन ने खुद ट्वीट कर बेटे की इस खुशी को फैंस के साथ साझा किया है. आर माधवन ने वेदांत (R Madhavan son Vedaant) का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्हें गोल्ड मेडल पहनते देखा जा सकता है.

गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता

गौरतलब है कि वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) एक एथलीट हैं उन्होंने इसे ही अपना करियर चुना. वेदांत ने डेनिस ओपन 2022 के तैराकी प्रतियोगिता में पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया. वहीं, भारत के ही साजन प्रकाश ने 200 मिटल बटरफ्लाई इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया और अब 16 साल के वेदांत ने पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. बेटे की इस जीत का वीडियो आर माधवन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

 

 

 

बेटे के लिए शिफ्ट हुए दुबई

आपको बता दें, वेदांत (Vedaant Madhavan) साल 2026 में होने वाले ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. अपने बेटे के इस सपने को पूरा करने के लिए पिछले साल एक्टर परिवार समेत दुबई शिफ्ट हो गए. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कोरोना वायरस की वजह से मुंबई में ज्यादातर स्विमिंग पूल बंद पड़े हैं. कुछ स्विमिंग पूल खुले भी हैं तो वहां कोई सुविधाएं ही नहीं हैं. अब उनके बेटे को अपनी तैयारी में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़ा इसीलिए माधवन ने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट होने का फैसला कर लिया है. एक्टर ने कहा है कि दुबई में बहुत से बड़े पूल्स हैं जहां वेदांत आराम से अपनी तैयारी करेंगे और उन्हें वहां कोई परेशानी नहीं होगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि वेदांत ने बेंगलुरु में आयोजित होने वाले चैंपियनशिप में  सात पदक जीते थे.

यह भी पढ़ें- Actress Audition: मशहूर एक्ट्रेस बोलीं- बेशर्मी से ऑडिशन के लिए हो जाती थी खड़ी

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link