VIDEO: कार में न टकराए Salman Khan का सिर, उसके लिए जो Baba Siddiqui ने किया, देख आप भी कहेंगे- वाह

174
VIDEO: कार में न टकराए Salman Khan का सिर, उसके लिए जो Baba Siddiqui ने किया, देख आप भी कहेंगे- वाह


VIDEO: कार में न टकराए Salman Khan का सिर, उसके लिए जो Baba Siddiqui ने किया, देख आप भी कहेंगे- वाह

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) ने मुंबई में 17 अप्रैल को इफ्तार पार्टी रखी थी। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), संजय दत्त (Sanjay Dutt), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे बड़े सेलेब्स स्पॉट किए गए थे। लेकिन इनमें सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan at Baba Siddiqui Iftaar Party) ही पहुंचे थे, जिन्होंने ब्लैक शर्ट और डेनिम पहन रखा था। हालांकि कुछ घंटे रहने के बाद वह वहां से पहले चले भी गए थे। इफ्तार पार्टी (Baba Siddiqui Iftaar Party) के सभी गेस्ट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई भी थी। सलमान के आने और जाने के दौरान की भी वीडियो फैन्स और पैपराजी ने शेयर किए थे। और यह पहली बार नहीं कि बॉलिवुड के ‘सुल्तान’ स्पॉट किए गए थे। जब भी सिद्दीकी की तरफ से इफ्तार पार्टी होती है, उसमें ‘चुलबुल पांडे’ जरूर पहुंचते हैं।

अब पार्टी से निकलने का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें सिद्दीकी खुद कार तक सलमान खान को छोड़ने के लिए आए हैं। लेकिन लोगों की भीड़ से चारों तरफ से घिरे सलमान खान को कार तक पहुंचने में मुश्किल हो रही थी, जिसमें उनकी मदद सिद्दीकी ने की और उनको कार में बिठाया और उनको गले लगाकर गुडबाय कहा। लेकिन इसके पहले कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबकी आंखें अपनी तरफ खींच ली।

Salman Khan ने दिखाई अपनी रीब्ड बॉडी, भाईजान के फैंस एक्साइटमेंट में बोले- टाइगर अभी भी जवान है
थप्पड़ मारने वाले ऐश्वर्या राय के आरोपों पर बोले थे Salman Khan- मुझे नहीं लगता कि वह इसे झेल पातीं
Salman Khan ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, पत्रकार से फोन छीनने के मामले में कोर्ट में है पेशी
सिद्दीकी ने सलमान को किया कुछ यूं प्रोटेक्ट
दरअसल, जब भीड़ से होते हुए सलमान कार की तरफ जा रहे थे। उनके साथ बाबा सिद्दीकी भी थे। वह उनके लिए रास्ते बना रहे थे। जैसे ही कार के पास ऐक्टर पहुंचे और कार का दरवाजा खोला गया। वह उसमें बैठने लगे। लेकिन इस दौरान उनका सिर कार की छत या फिर दरवाजे में न भिड़ जाए, सिद्दीकी ने अपना हाथ उनके सिर पर लगा दिया, जिससे जो भी होना हो उनके हाथ पर हो, सलमान को चोट न लगे। जब वह सुरक्षित कार में बैठ गए, तब उन्होंने अपना हाथ हठाया और गले लगाकर उन्हें विदा किया।


टीवी सितारे भी किए गए स्पॉट
बता दें कि इस पार्टी में सिर्फ बॉलिवुड ही नहीं, बल्कि टीवी स्टार्स भी आए थे। इसमें हिना खान, सना खान, अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी, करण सिंह ग्रोवर, रश्मि देसाई, शहनाज गिल, उर्वशी ढोलकिया समेत कई सितारे शामिल हुए थे।





Source link