IPL Preview RR vs KKR: दो हार के बाद पलटवार करने उतरेगी केकेआर, राजस्थान की नजरें पर भी वापसी पर

128
IPL Preview RR vs KKR: दो हार के बाद पलटवार करने उतरेगी केकेआर, राजस्थान की नजरें पर भी वापसी पर


IPL Preview RR vs KKR: दो हार के बाद पलटवार करने उतरेगी केकेआर, राजस्थान की नजरें पर भी वापसी पर

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग की गत उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का लगातार दो मैचों में करारी शिकस्त झेलने के बाद आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है। टीम सोमवार को जब राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने अभियान को पटरी पर लाने की होगी। केकेआर को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले दो मैचों में क्रमश: 44 रन और सात विकेट से हराया था। टीम में अब तक छह मैच खेले है जिसमें उसे एक अन्य हार का सामना बैंगलोर के खिलाफ करना पड़ा था।
सामने आई रिटायर्ड आउट की रणनीति, अश्विन को वापस भेजने से पहले हुई थी मीटिंग
टीम तीन जीत के साथ अंक तालिका में मध्य स्थान पर बनी हुई। केकेआर ने शुरुआती चार में तीन मैच जीतकर सत्र का शानदार आगाज किया था लेकिन टीम लगातार दो हार से अंक तालिका में शीर्ष चार स्थान से नीचे खिसक गई। जीत की राह पर लौटने के लिए टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार करना होगा। आंद्रे रसेल (Andre Russell) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। रसेल केकेआर के लिए छह मैचों में 179 रन के साथ मौजूदा शीर्ष स्कोरर हैं और उन्होंने पांच विकेट लिए हैं।

कप्तान श्रेयस अय्यर छह मैचों में एक अर्धशतक के साथ कुल 151 रन ही बना सके है। उनके अलावा नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज उमेश यादव (6 मैचों में 10 विकेट) को छोड़कर कोई भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। पिछले सत्र में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चक्रवर्ती छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लेकर संघर्ष कर रहे हैं। यही हाल सुनील नारायण का भी है।
Kuldeep Yadav: टीम से बाहर हुआ, आत्मसम्मान खोया, अपमान का घूंट पीने वाले कुलदीप यादव ने KKR को सबक सिखा ही दिया
दूसरी ओर राजस्थान की टीम इस मैच को जीत के दावेदार के तौर पर शुरू करेगी। जोस बटलर और युजवेंद्र चहल मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।

चहल पांच मैचों में 12 विकेट के साथ शानदार लय में है। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 6.80 के औसत रन दिए है। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की लय चिंता का विषय है। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ एक विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (4 मैचों में 7 विकेट) का टीम के दूसरे गेंदबाजों ने अच्छा साथ दिया है।

बल्लेबाजी में बटलर (एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 272 रन) और शिमरोन हेटमायर (एक अर्धशतक की मदद से 197 रन) के इर्द गिर्द घूम रही है। टीम को हालांकि कप्तान संजू सैमसन, बेहद प्रतिभाशाली माने जाने वाले देवदत्त पड्डीकल के लय हासिल करने की उम्मीद होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रासी वान डेर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट।

कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।



Source link