ज्योतिषी को अपना हाथ दिखाया, गृहमंत्री ने कस दिया तंज | digvijay singh meet astrologer, home minister taunt | Patrika News

133
ज्योतिषी को अपना हाथ दिखाया, गृहमंत्री ने कस दिया तंज | digvijay singh meet astrologer, home minister taunt | Patrika News

ज्योतिषी को अपना हाथ दिखाया, गृहमंत्री ने कस दिया तंज | digvijay singh meet astrologer, home minister taunt | Patrika News

खरगोन मामले में किरकिरी के बाद दिग्विजय पहुंचे ज्योतिषी के पास, जाना कैसा रहेगा भाग्य…।

भोपाल

Updated: April 16, 2022 02:35:38 pm

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हनुमान जयंती पर कांग्रेस और उसके इच्छाधारी हिन्दू नेता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, इससे ज्यादा अच्छे दिन और क्या चाहिए? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ अब हाथ दिखाने पर आ गया है। जैसे-जैसे कांग्रेस के नेता ज्योतिषियों को हाथ दिखा रहे हैं, वैसे-वैसे राज्यों से कांग्रेस का सफाया होता जा रहा है। कांग्रेस नेताओं को हाथ दिखाने की जगह पार्टी को मजबूत करने के बारे में सोचना चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिष को हाथ दिखाया तो नरोत्तम मिश्र ने कसा तंज।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शनिवार को मीडिया से चर्चा कर रहे थे। जब उनसे दिग्विजय सिंह के ज्योतिषी को हाथ दिखाने के बारे में पूछा गया तो मिश्रा ने कहा कि जैसे-जैसे कांग्रेस के नेता ज्योतिषों को हाथ दिखा रहे हैं, वैसे-वैसे राज्यों से कांग्रेस का सफाया होता जा रहा है। कांग्रेस के नेताओं को हाथ दिखाने की जगह पार्टी को मजबूत करने के बारे में सोचना चाहिए। वही कांग्रेस के हनुमान जन्म उत्सव मनाने पर कहा कि इच्छा धारी हिंदू भी अब इस ओर आ रहे हैं, इससे अच्छे और दिन क्या हो सकते हैं।

digvijay-1.png

दिग्विजय ने ज्योतिष को दिखाया था हाथ

दिग्विजय सिंह हाल ही में रामपुरिया पहुंचे जहां उन्होंने परशुराम पटेल नामक ज्योतिष से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्विजय ने उन्हें अपना भाग्य दिखाया और आगे आने वाले दिनों जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव, भाग्य के बारे में चर्चा की। इस पर ज्योतिष ने बताया कि आपका आने वाला कल बेहतर रहने वाला है। कोई दुर्घटना की बात नहीं। अगस्त में समय अच्छा होगा। पार्टी में बड़ा पद अथवा नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

पूरे प्रदेश में अलर्ट है

हनुमान जन्मोत्सव पर गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया गया है। एहतियात बरती जा रही है और सभी से शांति की अपील की गई है। वहीं चल समारोह की रोक पर कहा कि भोपाल के छोला से निकलने वाला चल समारोह, जिसकी अनुमति लोकल प्रशासन ने निरस्त की है, इसमें सीधे सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है।

यह भी पढ़ेंः

एफआइआर के बाद दिग्विजय ने किया मुख्यमंत्री पर वार

PFI से कनेक्शन की जांच होगी

गृहमंत्री ने खरगौन घटना के बारे में कहा कि पीएफआई हो या सूफा सभी की जांच चल रही है। फिलहाल किसी का कनेक्शन सामने नहीं आया है। खरगोन में प्रभारी मंत्री को जाने से रोकने पर उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में प्रभारी मंत्री हो या मंत्री कोई भी जाता है तो प्रशासन ध्यान नहीं दे पाता है।

यह भी पढ़ेंः डॉक्टरों के लिए यह क्या बोल गए कांग्रेस विधायक, देखें वीडियो
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर दिग्विजय ने फिर दागे सवाल
newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News