Ranbir Alia: रणबीर-आलिया की शादी के बाद फूली नहीं समा रहीं नीतू, शेयर किया ये पोस्ट

187
Ranbir Alia: रणबीर-आलिया की शादी के बाद फूली नहीं समा रहीं नीतू, शेयर किया ये पोस्ट


Ranbir Alia: रणबीर-आलिया की शादी के बाद फूली नहीं समा रहीं नीतू, शेयर किया ये पोस्ट

Ranbir Alia: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी से कपूर परिवार बहुत खुश हैं. नीतू कपूर (Neetu Kapoor)  कपल की शादी की तस्वीरें लगातार पोस्ट कर रही हैं. अब उन्होंने रणबीर और आलिया की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे बहुत पसंद कियाा जा रहा है, लेकिन उन्होंने फोटो के साथ जो कैप्शन लिखा है, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

नीतू ने शेयर की बेटे और बहू रानी की फोटो

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बेटे रणबीर (Ranbir Kapoor) और बहू आलिया (Alia Bhatt) की एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों दूल्हा और दुल्हन के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. फोटो में कपल की बॉन्डिंग नजर आ रही है. नीतू ने कैप्शन में लिखा, ‘छोटे कपूर साहब और मेरी बहू रानी’. इसके साथ ही उन्होंने दो हार्ट इमोजी भी बनाई हैं. नीतू के इस पोस्ट पर फैंस अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में कपल को शादी की बधाइयां दी हैं.

नीतू को आई ऋषि कपूर की याद

इससे पहले नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह बेटे रणबीर कपूर के साथ नजर आईं. तस्वीर में रणबीर कपूर दूल्हे वाले कपड़ों में दिखे. वहीं, उनकी मां नीतू साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत लगीं. नीतू ने तस्वीर पोस्ट करते हुए ऐसा कैप्शन दिया, जिसे पढ़कर कोई भी इमोशनल हो जाएगा. 

कैप्शन पढ़कर फैंस हुए इमोशनल

नीतू (Neetu Kapoor) ने कैप्शन में लिखा, ‘ये फोटो कपूर साहब (ऋषि कपूर) को समर्पित है. आज आपकी इच्छा पूरी हो गई’. मालूम हो ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री बहुत पसंद थी. वह चाहते थे कि रणबीर और आलिया से जल्द से जल्द शादी कर लें. लेकिन उनकी जीते जी ऐसा नहीं हो पाया. ऋषि कपूर का साल 2020 में निधन हो गया था. आखिरकार, उनकी ये इच्छा दो साल बाद पूरी हो गई.

घर पर किसकी चल रही है?

रणबीर और आलिया की शादी के बाद नीतू कपूर (Neetu Kapoor) काम पर वापस लौट चुकी हैं. इन दिनों वह ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ शो को जज कर रही हैं. शो में नीतू ने बताया कि घर पर उनकी बहू की चल रही है. ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के होस्ट करण कुंद्रा पूछते हैं, ‘घर पर चल किसकी रही है? सास की या बहू की?’ इसके जवाब में नीतू कहती हैं, ‘खाली बहू की. मैं चाहती हूं कि सिर्फ बहू की ही चले.’ मालूम हो कि ये शो 23 अप्रैल, 2022 से प्रीमियर होगा.

यह भी पढ़ें: Ranbir Alia Mehendi: रणबीर ने आलिया संग किया रोमांस तो बहन को गोद में उठाकर झूमे

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link