KGF 3 Trends on Twitter: कब आएगी ‘रॉकी भाई’ यश की ‘केजीएफ 3’? डायरेक्टर प्रशांत नील ने बता डाला

251
KGF 3 Trends on Twitter: कब आएगी ‘रॉकी भाई’ यश की ‘केजीएफ 3’? डायरेक्टर प्रशांत नील ने बता डाला

KGF 3 Trends on Twitter: कब आएगी ‘रॉकी भाई’ यश की ‘केजीएफ 3’? डायरेक्टर प्रशांत नील ने बता डाला

कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) रिलीज हो चुकी है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) को शानदार रिव्यू मिले हैं और फैंस इस फिल्म के लिए इतना एक्साइटिड हो गए हैं कि वे KGF 3 की डिमांड करने लगे हैं। इतना ही नहीं, ट्विटर पर #KGFchapter3 हैशटैग ट्रेंड (KGF 3 trends on Twitter) होने लगा है। फैंस निर्देशक प्रशांत नील (Prasanth Neel) और यश से लगातार पूछ रहे हैं कि वह कब केजीएफ 3 लेकर आ रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि ‘केजीएफ चैप्टर 3’ पर काम चल रहा है। अब इन सभी सवालों के जवाब निर्देशक प्रशांत नील ने दे दिए हैं।

ट्विटर पर कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें KGF3 का इंतजार है। तो वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया कि जल्द ही केजीएफ 3 पर काम शुरू हो जाएगा। ट्विटर पर ऐसे ढेर सारे पोस्ट हैं जिसमें फैंस की ‘केजीएफ चैप्टर 3’ को लेकर उत्सुकता देखी जा सकती है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो केजीएफ 3 पर फिलहाल काम चल रहा है और जल्द ही इसका तीसरा पार्ट भी दर्शकों को देखने को मिलेगा।

केजीएफ चैप्टर 3 पर निर्देशक ने दिया जवाब, कंफर्म ही समझो
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने केजीएफ के तीसरे पार्ट को लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अगर आप सभी दर्शक इस केजीएफ चैप्टर 2 को पसंद करेंगे तो हम जरूर इस फ्रेंचाइजी की नई किश्त को लेकर आएंगे। प्रशांत नील के इस जवाब के बाद संकेत यही मिले हैं कि जल्द ही फैंस को इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त भी देखने को मिलेगी।

केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई
बता दें ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की रेटिंग शानदार रही है। इतना ही नहीं केजीएफ 2 ने अब तक के कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। केवल हिंदी में करीब 60 करोड़ की कमाई के साथ केजीएफ 2 ने खाता खोला। वहीं देशभर के कलेक्शन से इस फिल्म ने 100 करोड़ के पार का बिजनेस कर लिया है।

KGF chapter 2 Twitter Review: फैंस को कैसी लगी यश की केजीएफ चैप्टर 2? ट्विटर पर KGF 2 की मची धूमKGF: Chapter 2 ने Advance Booking से मचाया धमाल, रिलीज से पहले ही इतिहास रचने के लिए है तैयारKGF Chapter 1 Recap: भूल तो नहीं गए रॉकी को? गरुड़ा से अधीरा तक, KGF2 से पहले रट्ट लीजिए ये 10 बातें
केजीएफ चैप्टर 1 की कमाई
यश की केजीएफ चैप्टर 1 ने करीब 250 करोड़ की कमाई की थी लेकिन इसके सीक्वल ने कमाल कर दिया है। पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का इतिहास बना दिया है। माना जा रहा है कि केजीएफ चैप्टर 2 पहले वीकेंड तक 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करके नया रिकॉर्ड बना लेगी। अगर इस फिल्म की कमाई ऐसी ही शानदार रही तो ये एसएस राजामौली की आरआरआर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।



Source link