भंवरकुआं थाना व मंदिर निर्माण शुरू | Bhanwarkuan police station and temple construction started | Patrika News h3>
– नगर निगम को काम चालू करने में लग गए दो माह से ज्यादा
– लेफ्ट टर्न में बाधित थाने को आईटी पार्क के पास करेंगे शिफ्ट
इंदौर
Published: April 15, 2022 11:22:03 am
इंदौर. भंवरकुआं चौराहा पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण और चौराहा सौंदर्यीकरण का काम लंबे समय से अटका पड़ा था, जो कल से शुरू हो गया। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से जमीन मिलने के बाद थाना और मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत करने में दो माह से ज्यादा लग गए। इधर, लेफ्ट टर्न में बाधित थाने को क्रिस्टल आईटी पार्क के सामने शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए नया भवन किराए पर लिया गया है। अब जल्द ही थाना खाली होगा और फिर नगर निगम तोडऩे की कार्रवाई करेगा।
भंवरकुआं थाना व मंदिर निर्माण शुरू
यातायात सुविधा की ²ष्टि से शहर के चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम नगर निगम के यातायात एवं परिवहन विभाग ने शुरू किया। जिन चौराहों को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत लिया गया था, उनमें भंवरकुआं चौराहा भी शामिल था। भंवरकुआं को छोड़कर पायलेट प्रोजेक्ट के सारे चौराहों का काम पूरा हो गया। इसके अलावा नए चौराहों पर भी काम शुरू हो गया। भंवरकुआं चौराहे पर नौलखा की तरफ से आने वाले रोड पर मंदिर और सामने ही थाने को हटाकर नई जगह बनाने के टेंडर हो गए, मगर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से सहमति मिलने के बावजूद जमीन नहीं मिली। इस कारण काम अटक गया। विवि से जमीन लेने के लिए निगम अफसर प्रयास कर रहे थे, जिन्हें सफलता फरवरी में मिली। विवि ने चौराहे के लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधित मंदिर, पुलिस थाना और पानी टंकी का निर्माण करने के लिए करीब 34 हजार वर्गफीट जमीन 4 फरवरी को दी थी।
इसके बाद निगम अफसरों को लगा कि काम को लेकर राह आसान हो गई है। ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि विवि से मिली जिस जमीन पर थाना और मंदिर बनना है। उसको निर्माण के लिए तैयार करने में अफसरों को पसीने छूट गए। मंदिर के पीछे मिली जमीन पर बने 10 फीट गहरे गड्ढे में भरे पानी को खाली करने में निगम को दो माह से ज्यादा लग गए। इसके बाद थाना और मंदिर निर्माण को लेकर लेआउट संबंधी कार्रवाई करने के साथ मिट्टी परीक्षण कराया गया। इस काम के पूरे होते ही लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण के लिए जमीन का सीमांकन कर मंदिर, थाना और पानी टंकी निर्माण को लेकर लाइन डाली गई। कल से पुलिस थाना और मंदिर निर्माण को लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल के आदेश पर गड्ढे खोदने का काम शुरू किया गया, जो कि अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा और सहायक यंत्री पीसी जैन के निर्देशन में चल रहा है। इन अफसरों की मानें तो दो-चार दिन में लेआउट अनुसार कॉलम खड़े करने का काम शुरू हो जाएगा। चौराहे पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण होने से काफी हद तक जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा और वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। मंदिर और थाने के बाधक निर्माण के साथ वाहनों के लेफ्ट टर्न पर खड़े होने से काफी परेशानी होती है।
कृषि विभाग के भवन में लगेगा थाना
भंवरकुआं चौराहे पर लेफ्ट टर्न में बाधित पुलिस थाने को हटाने की तैयारी हो गई है। इसके लिए क्रिस्टल आईटी पार्क के सामने स्थित कृषि विभाग के भवन को किराए पर लिया गया है। इसमें जल्द ही थाने को शिफ्ट कर निगम तोडफ़ोड़ करेगा। इधर, मंदिर शिङ्क्षफ्टग को लेकर भी प्लाङ्क्षनग की जा रही है।
अगली खबर

– नगर निगम को काम चालू करने में लग गए दो माह से ज्यादा
– लेफ्ट टर्न में बाधित थाने को आईटी पार्क के पास करेंगे शिफ्ट
इंदौर
Published: April 15, 2022 11:22:03 am
इंदौर. भंवरकुआं चौराहा पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण और चौराहा सौंदर्यीकरण का काम लंबे समय से अटका पड़ा था, जो कल से शुरू हो गया। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से जमीन मिलने के बाद थाना और मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत करने में दो माह से ज्यादा लग गए। इधर, लेफ्ट टर्न में बाधित थाने को क्रिस्टल आईटी पार्क के सामने शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए नया भवन किराए पर लिया गया है। अब जल्द ही थाना खाली होगा और फिर नगर निगम तोडऩे की कार्रवाई करेगा।
भंवरकुआं थाना व मंदिर निर्माण शुरू
यातायात सुविधा की ²ष्टि से शहर के चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम नगर निगम के यातायात एवं परिवहन विभाग ने शुरू किया। जिन चौराहों को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत लिया गया था, उनमें भंवरकुआं चौराहा भी शामिल था। भंवरकुआं को छोड़कर पायलेट प्रोजेक्ट के सारे चौराहों का काम पूरा हो गया। इसके अलावा नए चौराहों पर भी काम शुरू हो गया। भंवरकुआं चौराहे पर नौलखा की तरफ से आने वाले रोड पर मंदिर और सामने ही थाने को हटाकर नई जगह बनाने के टेंडर हो गए, मगर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से सहमति मिलने के बावजूद जमीन नहीं मिली। इस कारण काम अटक गया। विवि से जमीन लेने के लिए निगम अफसर प्रयास कर रहे थे, जिन्हें सफलता फरवरी में मिली। विवि ने चौराहे के लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधित मंदिर, पुलिस थाना और पानी टंकी का निर्माण करने के लिए करीब 34 हजार वर्गफीट जमीन 4 फरवरी को दी थी।
इसके बाद निगम अफसरों को लगा कि काम को लेकर राह आसान हो गई है। ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि विवि से मिली जिस जमीन पर थाना और मंदिर बनना है। उसको निर्माण के लिए तैयार करने में अफसरों को पसीने छूट गए। मंदिर के पीछे मिली जमीन पर बने 10 फीट गहरे गड्ढे में भरे पानी को खाली करने में निगम को दो माह से ज्यादा लग गए। इसके बाद थाना और मंदिर निर्माण को लेकर लेआउट संबंधी कार्रवाई करने के साथ मिट्टी परीक्षण कराया गया। इस काम के पूरे होते ही लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण के लिए जमीन का सीमांकन कर मंदिर, थाना और पानी टंकी निर्माण को लेकर लाइन डाली गई। कल से पुलिस थाना और मंदिर निर्माण को लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल के आदेश पर गड्ढे खोदने का काम शुरू किया गया, जो कि अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा और सहायक यंत्री पीसी जैन के निर्देशन में चल रहा है। इन अफसरों की मानें तो दो-चार दिन में लेआउट अनुसार कॉलम खड़े करने का काम शुरू हो जाएगा। चौराहे पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण होने से काफी हद तक जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा और वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। मंदिर और थाने के बाधक निर्माण के साथ वाहनों के लेफ्ट टर्न पर खड़े होने से काफी परेशानी होती है।
कृषि विभाग के भवन में लगेगा थाना
भंवरकुआं चौराहे पर लेफ्ट टर्न में बाधित पुलिस थाने को हटाने की तैयारी हो गई है। इसके लिए क्रिस्टल आईटी पार्क के सामने स्थित कृषि विभाग के भवन को किराए पर लिया गया है। इसमें जल्द ही थाने को शिफ्ट कर निगम तोडफ़ोड़ करेगा। इधर, मंदिर शिङ्क्षफ्टग को लेकर भी प्लाङ्क्षनग की जा रही है।
अगली खबर