आप सस्ती दर पर इस तरह से ले सकते हैं पर्सनल लोन, बस ध्यान रखें कुछ बातों का | How to choose the best personal loan | Patrika News

114
आप सस्ती दर पर इस तरह से ले सकते हैं पर्सनल लोन, बस ध्यान रखें कुछ बातों का | How to choose the best personal loan | Patrika News

आप सस्ती दर पर इस तरह से ले सकते हैं पर्सनल लोन, बस ध्यान रखें कुछ बातों का | How to choose the best personal loan | Patrika News

एक ऐसा पर्सनल लोन ( personal loan ) जो आपको सबसे ज्यादा फायदा दे सके, इसके लिए आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। विभिन्न बैंक आपके जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर इस ब्याज दर ( interest rate ) को तय करते हैं।

जयपुर

Updated: April 14, 2022 02:51:17 pm

एक ऐसा पर्सनल लोन जो आपको सबसे ज्यादा फायदा दे सके, इसके लिए आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। विभिन्न बैंक आपके जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर इस ब्याज दर को तय करते हैं। अलग—अलग बैंक विभिन्न शुल्क वसूलते हैं, जिनसे आपके लोन की कुल लागत बढ़ जाती है। इसलिए सिर्फ सस्ती ब्याज दर के आधार पर लोन की लागत का फैसला ना करें।

लोन की कुल लागत देखने के बाद ही फैसला करें। लोन लेने से पहले आपको देखना होगा कि बैंक जितना लोन दे रहा है वह आपकी जरूरत को पूरा करने के लिए काफी है कि नहीं। अगर छोटी अवधि के लिए लोन लिया है तो जाहिर तौर पर ईएमआई ज्यादा होगी। तो अगर आपको लगता है कि आप ऊंची ईएमआई का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं, तो इससे भी आपके लोन लेने के फैसले पर असर पड़ सकता है अत: किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले इन सभी तथ्यों का ख्याल रखें तो आपको सहूलियत होगी।

पर्सनल लोन पर सबसे अच्छा ब्याज दर कैसे करे हासिल
अपने क्रेडिट स्कोर का ख्याल रखें। अपने पर्सनल लोन के लिए आपको सबसे सस्ती ब्याज दरें मिलें, इसके लिए आपको क्रेडिट हिस्ट्री सही होनी चाहिए। क्रेडिट रेटिंग सिबिल क्रेडिट हिस्ट्री का रिकॉर्ड रखती है, जिसके जरिए आपका क्रेडिट स्कोर रखा जाता है। इसकी जानकारी बैंकों के साथ बांटी जाती है। क्रेडिट स्कोर ही वो चाबी है, जिससे आपके लोन की ब्याज दर निर्धारित होती है। बैंक इसके आधार पर फैसला करते हैं कि आपको सबसे पहले लोन दिया जाए या नहीं। अगर आपका पिछला रिपेमेंट रिकॉर्ड अच्छा है तो ना सिर्फ आपको लोन जल्दी मिलेगा, बल्कि निचली ब्याज दरों पर भी मिलेगा। ज्यादातर बैंक उन ग्राहकों को अतिरिक्त फायदे देते हैं, जो उनके साथ नियमित तौर पर बने रहते हैं। अत: अगर आप बैंक के नियमित ग्राहक हैं तो हो सकता है कि बैंक आपके लोन की प्रोसेसिंग फीस माफ कर दे, आपका डॉक्यूमेंटेशेन चार्ज ना वसूले या फिर आपको बेहतर ब्याज दरें मुहैया कराए।

ईएमआई नहीं चुका पा रहे हैं तो ये करें उपाय
पर्सनल लोन को सिक्योर्ड लोन में कन्वर्ट करवा लें। इसके लिए आपको घर, गाड़ी और म्यूचुअल फंड का इस्तेमाल गारंटी के रूप में करना पड़ेगा। इसके अलावा आरबीआई बॉण्ड और गोल्ड ईटीएफए बैंक फंड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप अपनी ईएमआई को इस स्तर तक पर ले आएं जो राशि चुकाना आपके लिए भारी बोझ ना हो। अगर अभी भी आपको लगता है कि इससे आप पर्सनल लोन की ईएमआई चुकाने में सक्षम नहीं है तो आपको अपने ऐसेट गिरवी रखकर कुछ लोन लेना चाहिए और इस पैसे का इस्तेमाल पर्सनल लोन को चुकाने में कर सकते हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News