इंदौर में सोना नकदी में पहुंचा 54000 पार, चांदी 70 हजार के ऊपर बिकी | Gold reached 54000 in cash in Indore, silver sold above 70 thousand | Patrika News h3>
बाजार में शादी-ब्याह वालों की अच्छी खरीदी
इंदौर
Published: April 13, 2022 06:02:01 pm
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजारों (international markets) में भारी तेजी आने व भारतीय बाजार में शादी-ब्याह वालों की खरीदी निकल आने से सोना-चांदी (gold and silver) की कीमतों में उछाल आया है। इंदौर में सोना नकदी में 54000 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 70 हजार रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर गई। सूत्रों का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 49 दिनों से जारी युद्ध और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सराफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1981.90 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1978.60 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 25.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 25.82 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 54000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 70000 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 54450 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 70600 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा। बता दें कि सोने में 8 अप्रैल से लगातार वृद्धि जारी है। इस प्रकार सप्ताह के तीसरे दिन तक आते-आते पीली धातु की कीमत में 1400 रुपये की जबरदस्त तेजी आ गई है। वहीं, चांदी की कीमत में भी बीते कल से अब तक 1000 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है।
इंदौर में सोना नकदी में पहुंचा 54000 पार, चांदी 70 हजार के ऊपर बिकी
फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं
24 फरवरी को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से वृद्धि शुरू हुई है। कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 53,108 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी फ्यूचर्स भी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 69,387 रुपये प्रति किलोग्राम था। अमेरीका में इनफ्लेशन बढऩे से बॉन्ड यील्ड में कमी आई है। इधर, यूक्रेन क्राइसिस खत्म होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने के बाद फ्यूल की कीमतों में उछाल आया है। इसका असर इनफ्लेशन पर पड़ा है। एक्सपट्र्स के मुताबिक, गोल्ड के लिए 52,620-52,380 रुपये सपोर्ट का दायरा है, जबकि 53,120-53,330 पर रेसिस्टेंस है। चांदी के लिए 68,350-67,980 रुपये सपोर्ट लेवल होगा, जबकि 69,100-69,440 रुपये पर रेसिस्टेंस है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1981.90 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1978.60 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 25.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 25.82 डॉलर प्रति औंस पर रही।
अगली खबर

बाजार में शादी-ब्याह वालों की अच्छी खरीदी
इंदौर
Published: April 13, 2022 06:02:01 pm
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजारों (international markets) में भारी तेजी आने व भारतीय बाजार में शादी-ब्याह वालों की खरीदी निकल आने से सोना-चांदी (gold and silver) की कीमतों में उछाल आया है। इंदौर में सोना नकदी में 54000 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 70 हजार रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर गई। सूत्रों का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 49 दिनों से जारी युद्ध और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सराफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1981.90 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1978.60 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 25.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 25.82 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 54000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 70000 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 54450 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 70600 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा। बता दें कि सोने में 8 अप्रैल से लगातार वृद्धि जारी है। इस प्रकार सप्ताह के तीसरे दिन तक आते-आते पीली धातु की कीमत में 1400 रुपये की जबरदस्त तेजी आ गई है। वहीं, चांदी की कीमत में भी बीते कल से अब तक 1000 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है।
इंदौर में सोना नकदी में पहुंचा 54000 पार, चांदी 70 हजार के ऊपर बिकी
फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं
24 फरवरी को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से वृद्धि शुरू हुई है। कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 53,108 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी फ्यूचर्स भी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 69,387 रुपये प्रति किलोग्राम था। अमेरीका में इनफ्लेशन बढऩे से बॉन्ड यील्ड में कमी आई है। इधर, यूक्रेन क्राइसिस खत्म होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने के बाद फ्यूल की कीमतों में उछाल आया है। इसका असर इनफ्लेशन पर पड़ा है। एक्सपट्र्स के मुताबिक, गोल्ड के लिए 52,620-52,380 रुपये सपोर्ट का दायरा है, जबकि 53,120-53,330 पर रेसिस्टेंस है। चांदी के लिए 68,350-67,980 रुपये सपोर्ट लेवल होगा, जबकि 69,100-69,440 रुपये पर रेसिस्टेंस है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1981.90 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1978.60 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 25.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 25.82 डॉलर प्रति औंस पर रही।
अगली खबर