Indore News : युवा कांग्रेस में चले लात-ठूंसे | Youth Congress Workers Beat Each Other | Patrika News

139
Indore News : युवा कांग्रेस में चले लात-ठूंसे | Youth Congress Workers Beat Each Other | Patrika News

Indore News : युवा कांग्रेस में चले लात-ठूंसे | Youth Congress Workers Beat Each Other | Patrika News

कार्रवाई के डर से इधर-उधर हो गए नेता, जिला जेल पर खुद को कराना पड़ी जमानत, बड़े नेता नहीं पहुंचे

इंदौर

Updated: April 12, 2022 11:23:23 am

इंदौर. बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और व्यापमं घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टोरेट कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया, लेकिन कार्रवाई के डर से कई नेता इधर-उधर हो गए और आगे आकर मोर्चा संभालने के बजाय साइड में खड़े रहे। इसके अलावा युवा कांग्रेस नेताओं में लात-ठूंसे अलग चले। तीन घंटे देरी से शुरू हुए प्रदर्शन में 300 कार्यकर्ता ही शामिल हुए, जबकि प्रदर्शन में प्रदेशाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और शहर के दो कार्यकारी अध्यक्षों सहित प्रभारी मौजूद थे। इधर, प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए युवा कांग्रेस नेताओं को जमानत भी खुद कराना पड़ी, क्योंकि पार्टी का कोई बड़ा नेता न तो प्रदर्शन में पहुंचा और न ही कोई जेल में बंद युवा कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुंचा।

Indore News : युवा कांग्रेस में चले लात-ठूंसे

मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपीटीईपी) पर्चा लीक (व्यापमं घोटाले) को लेकर जिला व शहर युवा कांग्रेस ने मिलकर प्रदर्शन कल कलेक्टोरेट कार्यालय पर रखा। प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 11 बजे से होना थी, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया और प्रदेश प्रभारी ईशिता शेढ़ा के देरी से आने पर प्रदर्शन तीन घंटे लेट यानी दोपहर 2 बजे शुरू हुआ, जबकि इसके पहले हरसिद्धि मंदिर पर इंदौर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के युवा नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे। प्रदर्शन में देरी होते और सूरज के तीखे तेवर को देखते हुए कई नेता व कार्यकर्ता हरसिद्धि से ही खिसक गए। प्रदर्शन में हजारों युवा नेताओं के शामिल होने का दावा अलग फेल हो गया, क्योंकि प्रदेशाध्यक्ष भूरिया, शहर अध्यक्ष रमीज खान, जिला अध्यक्ष दौलत पटेल, शहर कार्यकारी अध्यक्ष तत्सम भट्ट, स्वप्निल कामले, प्रदेश प्रभारी शेढ़ा, इंदौर जोन प्रभारी सोमिल नाहटा, ग्रामीण प्रभारी अंकित पाठक और शहर प्रभारी प्रतीक जैन की मौजूदगी में हुए प्रदर्शन में 300 से ज्यादा युवा कांग्रेसी नहीं जुटे। इसके अलावा युवा कांग्रेस नेताओं में लात-ठूंसे अलग चले। प्रदेशाध्यक्ष भूरिया के साथ सेल्फी लेने के दौरान विवाद हुआ था।

Indore News : युवा कांग्रेस में चले लात-ठूंसेकार्रवाई के डर से खिसके हरसिद्धि मंदिर स्थित हनुमानजी के दर्शन और पूजन के बाद युवा कांग्रेसियों ने कलेक्टोरेट की तरफ कूच किया। मोती तबेला होते हुए जैसे ही कांग्रेसी कलेक्टोरेट की तरफ बढ़े तो कई नेता भारी पुलिस बल को देखते हुए और कार्रवाई होने के डर से इधर-उधर हो गए। इतना ही नहीं, मोती तबेला से कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचते-पहुंचते इनकी संख्या 100 के आसपास हो गई। प्रदर्शन के दौरान हंगामा करने वाले नेताओं पर पुलिस ने जहां लाठी फटकारी, वहीं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. भूरिया, प्रभारी शेढ़ा, शहर अध्यक्ष खान, जिला अध्यक्ष पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष भट्ट और पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजीत बोरासी सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें पुलिस ने घसीटते हुए वैन में बैठाया। इसके बाद सभी नेताओं को जिला जेल ले जाया गया। –

जेल में बंद रहे 2 घंटे तक युवा नेता करीब दो घंटे तक जेल में बंद रहे, लेकिन उनकी जमानत कराने कोई नहीं पहुंचा। इन्होंने खुद अपनी जमानत कराई। मामले में पुलिस ने करीब 42 नेताओं पर प्रकरण भी दर्ज किया है। पार्टी के बड़े नेताओं के प्रदर्शन और जमानत न कराने पहुंचने के पीछे युवा कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा फोन नहीं लगाना है। प्रदर्शन में सरफराज अंसारी, जावेद खान, अभिजीत पांडे, अनमोल ढोली, अंकित दुबे, नितिन पांचाल, आतिश ङ्क्षबजवा, दीपक ठाकुर, सुधीर भारती आदि मौजूद थे।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News