Imran Khan Latest News: पाकिस्तान का स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से शुरू… सत्ता से विदाई के बाद बोले इमरान खान

121
Imran Khan Latest News: पाकिस्तान का स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से शुरू… सत्ता से विदाई के बाद बोले इमरान खान

Imran Khan Latest News: पाकिस्तान का स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से शुरू… सत्ता से विदाई के बाद बोले इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (News About Imran Khan) ने सत्ता से हटाए जाने के बाद पहली बार बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विदेशी साजिश के कारण उनकी सरकार को हटाए जाने के साथ पाकिस्तान का स्वतंत्रता संग्राम (Pakistan Freedom Struggle) फिर से शुरू हो गया है। संसद में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion in Pakistan) पर मतदान से बचने के लिए इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था, लेकिन विपक्ष के आगे उनकी एक न चली। देर रात हुई वोटिंग में इमरान खान को शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में इमरान खान पाकिस्तान के इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव हारने के कारण सत्ता गंवानी पड़ी है।

पाकिस्तान का स्वतंत्रता संग्राम शुरू करने का दावा किया
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान 1947 में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना लेकिन स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से शासन परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ शुरू हुआ है। हमेशा देश के लोग ही अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करते हैं। इमरान खान दावा करते रहे हैं कि उनके खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव उनकी स्वतंत्र विदेश नीति के कारण एक विदेशी साजिश का परिणाम था। उन्होंने साजिश के पीछे अमेरिका का नाम लिया है। अमेरिका ने इस आरोप का कई बार स्पष्ट रूप से खंडन किया है।

सरकार गिराने के पीछे अमेरिका का बता रहे हाथ
इमरान खान ने आरोप लगाया है कि विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के सहायक मंत्री डोनाल्ड लू उनकी सरकार को गिराने के लिए विदेशी साजिश में शामिल थे। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को संसद में एक भावुक भाषण में भी खान के आरोपों को दोहराया कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में शासन परिवर्तन की साजिश रची जा रही है।

अमेरिका ने आरोपों को नकारा
अमेरिका ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि इमरान खान के इस दावे में बिल्कुल सच्चाई नहीं है कि वाशिंगटन उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने की कथित साजिश के पीछे है। विदेश विभाग की उप प्रवक्ता जलिना पोर्टर ने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट रूप से कहती हूं कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। बेशक, हम इन घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं। हम पाकिस्तान की संवैधानिक प्रक्रिया और कानून के शासन का सम्मान और समर्थन करते हैं। लेकिन फिर कहती हूं कि ये आरोप बिल्कुल सच नहीं हैं।



Source link