भोपाल-सिंगरौली अप-डाउन ट्रेन 2 दिन रहेगी बंद, इन 6 ट्रेनों के रूट भी किये गए डायवर्ट | bhopal singrauli up down train stop for 2 days 6 trains also divert | Patrika News

166
भोपाल-सिंगरौली अप-डाउन ट्रेन 2 दिन रहेगी बंद, इन 6 ट्रेनों के रूट भी किये गए डायवर्ट | bhopal singrauli up down train stop for 2 days 6 trains also divert | Patrika News

भोपाल-सिंगरौली अप-डाउन ट्रेन 2 दिन रहेगी बंद, इन 6 ट्रेनों के रूट भी किये गए डायवर्ट | bhopal singrauli up down train stop for 2 days 6 trains also divert | Patrika News

अगले 9 दिन के भीतर भोपाल से करने वाले हैं यात्रा तो एक बार जरूर जान लें ये जानकारी। रेलवे ने दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साथ ही, भोपाल-हावड़ा समेत 6 ट्रेनों रूट डायवर्ट किये हैं।

भोपाल

Published: April 10, 2022 08:24:36 am

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गुजरकर जाने वाली ट्रेनों में रेलवे की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। ऐसे में अगर आप हालही के दिनों में भोपाल से यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है।

भोपाल-सिंगरौली अप-डाउन ट्रेन 2 दिन रहेगी बंद, इन 6 ट्रेनों के रूट भी किये गए डायवर्ट

दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर डबल लाइन जोड़ने का काम शुरु कर दिया गया है, जो सरईग्राम और गजरा बहरा स्टेशन के मार्ग पर 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगा। ऐसे में रेलवे की ओर से दो ट्रेनों को 2-2 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। यही नहीं भोपाल-हावड़ा समेत 6 ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें- कुपोषण का दंश : इस राज्य में 24 लाख बच्चे हो गए बौने और दुबले, यहां के हालात सबसे खराब

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

-गाड़ी नंबर 22165 (भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस) 13 और 16 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई है।
-गाड़ी नंबर 22166 (सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस) 14 और 19 अप्रैल को अपने शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई है।

यह भी पढ़ें- अब मरीज घर पर ही कर सकेगा खुद का डायलेसिस, अस्पताल आने की जरूरत नहीं

इन ट्रेनों के मार्ग किये गए परिवर्तित

-गाड़ी नंबर 19413 (अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस) 13 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशन होकर छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी नंबर 19414 (कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस) 16 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी नंबर 19698 (मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड स्टेशन होकर छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी नंबर 19607 (कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस) 14 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-गाड़ी नंबर 13025 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।

1 मिनट में जीप के कर दिए टुकड़े-टुकड़े, अगले ही मिनट में जोड़ दिए सभी पार्ट्स, हैरान कर देगा वीडियो

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News