Imran Khan News: बड़े बेआबरू होकर पीएम हाउस से निकले इमरान खान…विदेश जाने पर भी लग सकती है रोक

163
Imran Khan News: बड़े बेआबरू होकर पीएम हाउस से निकले इमरान खान…विदेश जाने पर भी लग सकती है रोक

Imran Khan News: बड़े बेआबरू होकर पीएम हाउस से निकले इमरान खान…विदेश जाने पर भी लग सकती है रोक

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री पद से इमरान खान (Imran Khan) हटा दिए गए। पाकिस्तान ने इतिहास दोहराया। देश के 74 साल के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। इमरान खान अपवाद साबित नहीं हो पाए और हटा दिए गए। 8 मार्च को उनके खिलाफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (PMLN) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के 100 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। करीब 27 दिनों तक चले राजनीतिक ड्रामे का अंत इमरान खान की सत्ता जाने से हो गया। इमरान के विदेश जाने पर भी रोक लगाने की बात कही जा रही है।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट में उनके विदेश भागने पर रोक लगाने संबंधी याचिका दायर की गई है। उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में शामिल करने की मांग याचिका के जरिए की गई है। माना जा रहा है कि कोर्ट इस पर सुनवाई कर सकता है। इमरान के साथ-साथ उनके करीबियों को भी इस लिस्ट में शामिल किए जाने की मांग की गई है। पाकिस्तान असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के सांसद मौजूद नहीं थे। ऐसे में माना जा रहा है कि वे नई बनने वाली सरकार के लिए परेशानी खड़ी करते रहेंगे।

ईसीएल पर बढ़ गया मामला
इमरान खान को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में रखने की बात सामने आने के बाद मामला बढ़ गया है। माना यह जा रहा है कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान के लिए लिए सियासी पिच अब मुश्किल होने वाली है। नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी रहने के कारण पीटीआई को नियंत्रित करने के लिए नई बनने वाली सरकार सियासी चाल चल सकती है। हालांकि, शाहबाज शरीफ ने कहा है कि उन्हें किसी से बदले की कार्रवाई नहीं करनी है। इसके बाद भी कयासों का बाजार गर्म है।

ईसीएल लिस्ट में आ सकते हैं ये नेता
पीटीआई के प्रमुख नेताओं और सरकार के मंत्रियों को ईसीएल में रखने की बात कही जा रही है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दायर याचिका में फवाद चौधरी और शाह महमूद कुरैशी का नाम शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में इस लिस्ट में नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर और डेप्युटी स्पीकर का भी नाम शामिल होने का दावा किया जा रहा है। सभी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ाए जाने की भी बात कही जा रही है। दावा किया जा रहा है कि सेना ने भी सरकार में शामिल रहे नेताओं को देश न छोड़ने की बात कही है।

इमरान ने छोड़ा प्रधानमंत्री आवास
इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान ही इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास को छोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, वे पीएम आवास को खाली कर बनीगाला स्थित अपने घर चले गए हैं। फवाद चौधरी ने इस पर कहा कि लुटेरे वापस आ गए हैं और प्रधानमंत्री ने घर छोड़ दिया है। वे बड़ी शालीनता के साथ आवास खाली कर चुके हैं।



Source link