लग्जरी कार कलर किया चेंज, इंदौर में सख्ती नहीं है बोलना पड़ा भारी, कार हुई जब्त | Luxury car color changed, car seized | Patrika News h3>
कार को तीसरी बार पुलिस ने किया जब्त
इंदौर
Published: April 09, 2022 06:04:02 pm
इंदौर. ट्रैफिक पुलिस की टीम ने लग्जरी कार को तीन महीने में तीसरी बार पकड़ा है। इस बार मालिक ने दिल्ली में 48 हजार रुपए खर्च कर कार की कलर व्रेपिंग करा ली। एक वीडियो जारी हुए जिसमें मालिक बोल रहा था, इंदौर में सख्तीं नहीं है, नियम तोडऩे पर फर्क नहीं पड़ता। रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
सूबेदार अमितकुमार यादव की टीम खजराना चौराहे पर तैनात थे। इस दौरान खजराना चौराहे से बंगाली चौराहे की ओर जा रही बिना नंबर की लग्जरी कार को रोका गया. कार रितेश तिवारी चला रहा था। कार हरियाणा पासिंग है और एक महिला के नाम रजिस्टर्ड है। सूबेदार यादव के मुताबिक, रिरतेश ने बताया कि कार विशाल डाबर की है। छानबीन में पता चला कि कार का रंग दूसरा है लेकिन मालिक ने हाल ही में इसकी कलर व्रेपिंग करवा ली। जब इंटरनेट पर सर्च किया तो यूट्यूब पर दिल्ली के एक कार डेकोर द्वारा इसी कार की कलर व्रेपिंग से संबंधित वीडियो मिल गया।
लग्जरी कार कलर किया चेंज, इंदौर में सख्ती नहीं है बोलना पड़ा भारी, कार हुई जब्त
कार को यूनिक बनाने के लिए खर्चे 48 हजार
वीडियो से पता चला कि गाड़ी दिल्ली से ली गई और हरियाणा में रजिस्टर्ड हुई। दुकान के मालिक ने वीडियो में बताया कि गाडी मालिक चाहते है कि उनकी कार पूरे इंदौर में यूनिक दिखे, इसलिए 48 हजार रुपए खर्च कर कलर को मॉडिफाई किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कलर को मॉडिफाई करना रजिस्ट्रेशन की शर्तों का भी उल्लंघन है। सूबेदार ने बिना नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन तथा मध्य प्रदेश कराधान अधिनियम के तहत कार को जब्त कर लिया, मामला कोर्ट में जाएगा।
गौरतलब है कि डीसीपी महेशचंद्र जैन ने भंवरकुआं चौराहे पर चेकिंग के दौरान कार की काली फिल्म उतराकर चालान बनवाया था। इसके बाद सूबेदार अमित ने ही फरवरी में कार को रोका तो ड्राइवर के नशे में होने पर चालान बना था और अब तीसरी बार कार्रवाई हुई है।
वीडियो जारी कर कहा था, इंदौर में सख्ती नहीं है
कार को लेकर पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। खुद को कार का मालिक बताने वाले युवक ने वीडियो में कहा था, इंदौर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाए तो भी फर्क नहीं पड़ता है। वीडियो पुलिस के संज्ञान में भी आया और कार जब्त करने की कार्रवाई हो गई।
अगली खबर

कार को तीसरी बार पुलिस ने किया जब्त
इंदौर
Published: April 09, 2022 06:04:02 pm
इंदौर. ट्रैफिक पुलिस की टीम ने लग्जरी कार को तीन महीने में तीसरी बार पकड़ा है। इस बार मालिक ने दिल्ली में 48 हजार रुपए खर्च कर कार की कलर व्रेपिंग करा ली। एक वीडियो जारी हुए जिसमें मालिक बोल रहा था, इंदौर में सख्तीं नहीं है, नियम तोडऩे पर फर्क नहीं पड़ता। रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
सूबेदार अमितकुमार यादव की टीम खजराना चौराहे पर तैनात थे। इस दौरान खजराना चौराहे से बंगाली चौराहे की ओर जा रही बिना नंबर की लग्जरी कार को रोका गया. कार रितेश तिवारी चला रहा था। कार हरियाणा पासिंग है और एक महिला के नाम रजिस्टर्ड है। सूबेदार यादव के मुताबिक, रिरतेश ने बताया कि कार विशाल डाबर की है। छानबीन में पता चला कि कार का रंग दूसरा है लेकिन मालिक ने हाल ही में इसकी कलर व्रेपिंग करवा ली। जब इंटरनेट पर सर्च किया तो यूट्यूब पर दिल्ली के एक कार डेकोर द्वारा इसी कार की कलर व्रेपिंग से संबंधित वीडियो मिल गया।
लग्जरी कार कलर किया चेंज, इंदौर में सख्ती नहीं है बोलना पड़ा भारी, कार हुई जब्त
कार को यूनिक बनाने के लिए खर्चे 48 हजार
वीडियो से पता चला कि गाड़ी दिल्ली से ली गई और हरियाणा में रजिस्टर्ड हुई। दुकान के मालिक ने वीडियो में बताया कि गाडी मालिक चाहते है कि उनकी कार पूरे इंदौर में यूनिक दिखे, इसलिए 48 हजार रुपए खर्च कर कलर को मॉडिफाई किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कलर को मॉडिफाई करना रजिस्ट्रेशन की शर्तों का भी उल्लंघन है। सूबेदार ने बिना नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन तथा मध्य प्रदेश कराधान अधिनियम के तहत कार को जब्त कर लिया, मामला कोर्ट में जाएगा।
गौरतलब है कि डीसीपी महेशचंद्र जैन ने भंवरकुआं चौराहे पर चेकिंग के दौरान कार की काली फिल्म उतराकर चालान बनवाया था। इसके बाद सूबेदार अमित ने ही फरवरी में कार को रोका तो ड्राइवर के नशे में होने पर चालान बना था और अब तीसरी बार कार्रवाई हुई है।
वीडियो जारी कर कहा था, इंदौर में सख्ती नहीं है
कार को लेकर पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। खुद को कार का मालिक बताने वाले युवक ने वीडियो में कहा था, इंदौर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाए तो भी फर्क नहीं पड़ता है। वीडियो पुलिस के संज्ञान में भी आया और कार जब्त करने की कार्रवाई हो गई।
अगली खबर