मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद हुए कई तरह के बदलाव, इसलिए नए सत्र से पहले विश्वविद्यालय-कॉलेज करें प्रोफाइल अपडेट | Higher Education Directions Direction For Universities And Colleges | Patrika News

126
मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद हुए कई तरह के बदलाव, इसलिए नए सत्र से पहले विश्वविद्यालय-कॉलेज करें प्रोफाइल अपडेट | Higher Education Directions Direction For Universities And Colleges | Patrika News

मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद हुए कई तरह के बदलाव, इसलिए नए सत्र से पहले विश्वविद्यालय-कॉलेज करें प्रोफाइल अपडेट | Higher Education Directions Direction For Universities And Colleges | Patrika News

– उच्च शिक्षा विभाग ने ई-प्रवेश प्रक्रिया से पहले सरकारी, अनुदान प्राप्त और प्राइवेट कॉलेजों को ई-प्रवेश से पहले भेजे दिशा-निर्देश
– कॉलेजों को 11 से 30 अप्रेल 2022 तक का समय दिया, इस दरमियान ऑनलाइन पोर्टल पर संस्थान की हर जानकारी अपडेट करनी होगी

भोपाल

Published: April 08, 2022 10:41:55 pm

भोपाल. मध्य प्रदेश में जुलाई 2022 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने अभी से व्यवस्थाओं को चाक-चौबंध करना शुरू कर दिया है। सरकारी, अनुदान प्राप्त और प्राइवेट कॉलेजों में फीस नहीं बढ़ाने के बड़े फैसले के साथ ही कुछ और निर्देश प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को जारी किए गए हैं। राज्य में ई-प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने पहले संस्थान को अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी है तो जो जानकारी दर्ज है, उसे चेक भी करना है।

मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद हुए कई तरह के बदलाव, इसलिए नए सत्र से पहले विश्वविद्यालय-कॉलेज करें प्रोफाइल अपडेट

विश्वविद्यालय-कॉलेजों को ये जानकारी करनी है अपडेट
आयुक्त कार्यालय की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि 11 से 30 मार्च के बीच ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से संस्थान को अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी है। इसमें प्राचार्य का नाम, संस्थान का पता, महत्वपूर्ण दूरभाष और मोबाइल नंबर, बैंक संबंधी जानकारी में अगर परिवर्तन हो तो, उसे अपडेट करना है। अगर नए सत्र से कोई नए संकाय या विषय में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं तो उसकी विस्तृत जानकारी देनी है।

संबद्धता और एनओसी प्रमाण-पत्र भी देना है
इसके साथ ही कॉलेजों को सत्र 2022-23 के लिए संबंधित विश्वविद्यालय से जारी संबद्धता प्रमाण-पत्र अपलोड करना है। वहीं सरकारी कॉलेजों को स्ववित्तीय पाठ्यक्रम और प्राइवेट व अनुदान प्राप्त कॉलेजों को एनओसी प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। सभी विश्वविद्यालयों को 15 मार्च तक ऑनलाइन सत्यापन करना अनिवार्य होगा। इसके बाद भी उनके अंतर्गत आने वाले तमाम कॉलेज नए सत्र की ई-प्रवेश प्रक्रिया के लिए पोर्टल से जुड़ पाएंगे।

ताकि छात्र-छात्राओं को सुविधा हो
प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अपनी प्रोफाइल को अद्यतन रखने पर ध्यान देना होगा। इससे प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं को हर जानकारी मिलेगी, कन्फ्यूजन की स्थिति नहीं रहेगी। इसके लिए उन्हें निर्देश जारी किए हैं।
– डॉ. धीरेन्द्र शुक्ला, ओएसडी, अकादमिक, उच्च शिक्षा विभाग

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News