पेट दर्द में अजवाइन के अचूक फायदे क्या हैं ? ( What are the unmistakable benefits of celery in stomach pain? )
वर्तमान समय में हमें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओँ का सामना करना पड़ता है. जिनके लिए वैसे तो बाजार में कई तरह की दवा उपलब्ध होती हैं. लेकिन ये दवा बहुत महंगी होती है या कभी आपाताकलीन स्थिति में किसी क्षेत्र विशेष में रात के समय नहीं मिलती है. ज्यादात्तर यह समस्या उन दूर दराज के क्षेत्रों में आती है, जहां अस्पताल कहीं दूर शहर में होते हैं. इसी कारण लोग घरेलू नुस्खों में विश्वास करते हैं, ताकि रात के समय भी अगर अचानक कोई समस्या हो जाती है, तो उससे छुटकारा पाया जा सकें. इसी कारण लोगों के मन में घऱेलू नुस्खों से संबंधित कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि पेट दर्द में अजवाइन के अचूक फायदे क्या हैं ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
पेट दर्द में अजवाइन के फायदे और उपयोग का तरीका –
पेट दर्द एक ऐसी समस्या है, जो हमें कभी भी हो सकती है. वैसे तो पेट दर्द के लिए की तरह कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. लेकिन लगभग किसी भी वजह से हुआ दर्द में अजवाइन तुरंत फायदा पहुँचाती है. आयुर्वेद में अजवाइन को इसी कारण पेट दर्द का अचूक इलाज माना जाता है. पेट में मरोड का दर्द हो या फिर गैस का दर्द या फिर आप पेट दर्द का कारण नहीं जानते हों. ऐसे में अजवाइन आपका पेट दर्द ठीक कर सकती है. लगभग एक चौथाई चम्मच अजवाइन का सेवन कर सकते हैं. अगर आप इसे चबाकर खाते हैं, तो यह थोड़ी कड़वी जरूर लगेगी, लेकिन आपके पेट दर्द में आराम पहुंचाएगी. अगर आप इसे चबा नहीं सकते हैं, तो पानी के साथ निगलकर भी आप इसका सेवन कर सकते हैं.
इसके अलावा कभी कभी हमें पेट दर्द के साथ साथ मितली ( जी मितलाना ) की समस्या भी हो जाती है. ऐसी स्थिति में भी अजवाइन बहुत ही कारगर साबित होती है. ऐसे में आप एक चौथाई चम्मच के साथ काला नमक प्रयोग कर सकते हैं. ऐसा करने से चंद मिनटों में आपको आराम मिल जाता है. इसके साथ ही काफी बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि जब हम मसालेदार चीजे या फ्राइड खाना खाते हैं, तो उसके कारण हमारे सीने में जलन होने लगती है. ऐसी स्थिति में 1 ग्राम अजवाइन तथा 1 बादाम की गिरी खाने से आराम मिलता है.
यह भी पढ़ें: होम्योपैथी दवाओं का प्रयोग करने के दौरान किन चीजों से परहेज करना चाहिएं ?
आप अजवाइन का काढ़ा भी इस्तमाल कर सकते हैं. इसके लिए अजवाइन के बीज और अदरक के एक टुकड़े को साथ में पीस ले. इसके बाद इनको एक गिलास पानी में मिलाएं. पानी में मिलाने के बाद इसको तब तक उबालते रहें, जब तक कि यह आधा ना रह जाएं. इसके बाद आप इसे गर्म गर्म पी सकते हैं. ऐसा करने से आपका पाचन तंत्र सही से काम करता है तथा गैस की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में यह मद्द करता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.