Bihar MLC Results 2022 : अनंत के ‘मास्टर’ और बीजेपी के बागी ने दिखाई ताकत, MLC चुनाव में कहां-किसने मारी बाजी h3>
बिहार की 24 सीटों पर हुए विधान परिषद चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं। मतगणना की शुरुआत से ही ये साफ था कि मुकाबला NDA गठबंधन और आरजेडी के बीच ही होगा। फाइनल नतीजों में भी यही नजर आया। हालांकि, कुछ सीटें ऐसी रहीं जहां कांटे की टक्कर के साथ बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पटना सीट पर आरजेडी के बाहुबली नेता अनंत सिंह के करीबी कार्तिकेय सिंह ऊर्फ मास्टर कार्तिकेय सिंह ने जीत दर्ज की है। यहां जेडीयू उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। वहीं छपरा में बीजेपी के बागी सच्चिदानंद सिंह ने मैदान मारा है। जानिए कहां बीजेपी ने जीत दर्ज की और कहां हुई आरजेडी की बल्ले… बिहार की हर सीट का रिजल्ट देखिए।
मुजफ्फरपुर में दिनेश सिंह ने दर्ज की जीत
मुजफ्फरपुर सीट की बात करें तो यहां एनडीए ने कब्जा जमाया है। मुजफ्फरपुर सीट से जेडीयू के दिनेश सिंह ने धमाकेदार जीत हासिल की है। दिनेश सिंह ने 4400 वोटों से जीत दर्ज की है। दिनेश सिंह को 5174 वोट मिले हैं। आरजेडी उम्मीदवार शम्भू सिंह को महज 774 वोट ही मिले हैं। दिनेश सिंह को कुल वैध वोटों का 85 फीसदी वोट मिला है। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अजय यादव को महज 21 वोटों से संतोष करना पड़ा। जेडीयू उम्मीदवार की जीत के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल देखने को मिला।
औरंगाबाद में RJD को शिकस्त, एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह जीते
औरंगाबाद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर आरजेडी का कब्जा है लेकिन एमएलसी चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे। एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह ने 284 मतों से जीत हासिल की। एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह को कुल 1798 मत मिले हैं तो वहीं आरजेडी उम्मीदवार अनुज सिंह को 1514 मत मिले।
पटना में अनंत के खास कार्तिक मास्टर ने जीता चुनाव
बात राजधानी पटना की करें तो यहां से ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह के खाममखास और आरजेडी उम्मीदवार कार्तिक मास्टर ने सत्ताधारी जेडीयू प्रत्याशी को शिकस्त दी। हाल ये हो गया कि काउंटिंग के बीच में ही JDU उम्मीदवार बाल्मीकी सिंह ने अपनी हार कबूल कर ली। कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिक मास्टर ने निर्दलीय लल्लू मुखिया को 193 वोट से हराया।
छपरा में बीजेपी को झटका, बागी सच्चिदानंद राय जीते
छपरा जिले में बीजेपी के बागी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने पूरी पार्टी को ही अपने दम पर हैसियत दिखाई। उन्होंने करीब 2,850 मतों से जीत दर्ज की। आखिर वक्त में बीजेपी ने सच्चिदानंद राय का टिकट काट दिया था। इससे उनके समर्थकों और वोटरों में भारी आक्रोश था, आखिर में इसकी पूरी कसर मतदाताओं ने निकाल ली।
सिवान में RJD के विनोद जायसवाल ने दर्ज की बड़ी जीत
बिहार MLC चुनाव में सिवान से RJD प्रत्याशी विनोद जायसवाल ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां एनडीए के उम्मीदवार तीसरे नम्बर पर रहे। आरजेडी के विनोद जायसवाल को 3046 वोट मत हासिल हुए। रईस खान को 2248 और मनोज सिंह को 1935 वोट प्रथम और द्वितीय वरीयता का जोड़ कर मिला।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
मुजफ्फरपुर में दिनेश सिंह ने दर्ज की जीत
मुजफ्फरपुर सीट की बात करें तो यहां एनडीए ने कब्जा जमाया है। मुजफ्फरपुर सीट से जेडीयू के दिनेश सिंह ने धमाकेदार जीत हासिल की है। दिनेश सिंह ने 4400 वोटों से जीत दर्ज की है। दिनेश सिंह को 5174 वोट मिले हैं। आरजेडी उम्मीदवार शम्भू सिंह को महज 774 वोट ही मिले हैं। दिनेश सिंह को कुल वैध वोटों का 85 फीसदी वोट मिला है। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अजय यादव को महज 21 वोटों से संतोष करना पड़ा। जेडीयू उम्मीदवार की जीत के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल देखने को मिला।
औरंगाबाद में RJD को शिकस्त, एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह जीते
औरंगाबाद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर आरजेडी का कब्जा है लेकिन एमएलसी चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे। एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह ने 284 मतों से जीत हासिल की। एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह को कुल 1798 मत मिले हैं तो वहीं आरजेडी उम्मीदवार अनुज सिंह को 1514 मत मिले।
पटना में अनंत के खास कार्तिक मास्टर ने जीता चुनाव
बात राजधानी पटना की करें तो यहां से ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह के खाममखास और आरजेडी उम्मीदवार कार्तिक मास्टर ने सत्ताधारी जेडीयू प्रत्याशी को शिकस्त दी। हाल ये हो गया कि काउंटिंग के बीच में ही JDU उम्मीदवार बाल्मीकी सिंह ने अपनी हार कबूल कर ली। कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिक मास्टर ने निर्दलीय लल्लू मुखिया को 193 वोट से हराया।
छपरा में बीजेपी को झटका, बागी सच्चिदानंद राय जीते
छपरा जिले में बीजेपी के बागी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने पूरी पार्टी को ही अपने दम पर हैसियत दिखाई। उन्होंने करीब 2,850 मतों से जीत दर्ज की। आखिर वक्त में बीजेपी ने सच्चिदानंद राय का टिकट काट दिया था। इससे उनके समर्थकों और वोटरों में भारी आक्रोश था, आखिर में इसकी पूरी कसर मतदाताओं ने निकाल ली।
सिवान में RJD के विनोद जायसवाल ने दर्ज की बड़ी जीत
बिहार MLC चुनाव में सिवान से RJD प्रत्याशी विनोद जायसवाल ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां एनडीए के उम्मीदवार तीसरे नम्बर पर रहे। आरजेडी के विनोद जायसवाल को 3046 वोट मत हासिल हुए। रईस खान को 2248 और मनोज सिंह को 1935 वोट प्रथम और द्वितीय वरीयता का जोड़ कर मिला।