शहनाज गिल के साथ 24 घंटे रहते हैं Sidharth Shukla, यकीन ना हो तो देखिए ये तस्वीर!

172
शहनाज गिल के साथ 24 घंटे रहते हैं Sidharth Shukla, यकीन ना हो तो देखिए ये तस्वीर!


शहनाज गिल के साथ 24 घंटे रहते हैं Sidharth Shukla, यकीन ना हो तो देखिए ये तस्वीर!

नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की बॉन्डिंग कैसी है…इसे शब्दों में बयां करने की जरूरत नहीं है. ये दोनों ‘बिग बॉस सीजन 13’ से ऐसे एक साथ जुड़े कि दोनों के बीच दिल का रिश्ता ही बन गया. लेकिन अचानक हुई सिद्धार्थ की मौत ने शहनाज को तोड़कर रख दिया. शहनाज अब अपने आपको धीरे-धीरे संभालने की कोशिश कर रही हैं लेकिन हर पल उन्हें अपने साथ रखना चाहती हैं. इसका खुलासा शहनाज गिल के फोन से हुआ.

एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट 

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस डेनिम जींस के साथ सफेद रंग की शर्ट पहने हुए दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने बाल ओपन किए हुए थे जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं. शहनाज को देखते ही पैपराजी ने पूछा- ‘मैम आप ठीक हो?’. जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं.’

फोन पर दिखी सिद्धार्थ संग फोटो

इस बीच शहनाज  (Shehnaaz Gill) का फोन कैमरे में कैद हो गया, जिसमें एक्ट्रेस के फोन का वालपेपर साफ दिखा. इस वालपेपर में शहनाज की सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) संग फोटो दिखी. हालांकि सिद्धार्थ और शहनाज दोनों का चेहरा तो नहीं दिखा. लेकिन वालपेपर में शहनाज का हाथ थामे सिद्धार्थ का हाथ नजर आया. 

 

 

फोटो वायरल

शहनाज (Sidharth Shukla) के फोन के वालपेपर वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘वो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं. सिद्धार्थ का हाथ शहनाज के हाथ के ऊपर. इस तरह से शहनाज ने सिद्धार्थ की यादों को सहेज कर अपने पास रखा हुआ है.’ 

 

 

फेस मैगजीन को दिया इंटरव्यू हुआ था वायरल

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने दिल की बात हाल ही में  ‘फेस मैगजीन’ (Face Magazine) को दिए इंटरव्यू में कही. शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘लोगों को लिए SidNaaz सिर्फ एक हैशटैग है. उनकी फेवरेट जोड़ी, लेकिन मेरे लिए यह एक ऐसा जीवन था जिसे मैंने जिया और अनुभव किया और यह हमेशा मेरे साथ रहेगा. दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारी जोड़ी को एक साथ पसंद किया और साथ ही हैशटैग भी दिया. लेकिन मेरे लिए ये सिर्फ हैशटैग नहीं है. ये सबकुछ है.’  

 

ये भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस में ईशा गुप्ता को देखकर मुड़ गए सारे कैमरे, पीठ पर ठहर गई सबकी नजर

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link