Lock Upp: मंदाना करीमी ने एक्स पति पर लगाया बड़ा आरोप, कई महिलाओं के साथ थे संबंध

166
Lock Upp: मंदाना करीमी ने एक्स पति पर लगाया बड़ा आरोप, कई महिलाओं के साथ थे संबंध


Lock Upp: मंदाना करीमी ने एक्स पति पर लगाया बड़ा आरोप, कई महिलाओं के साथ थे संबंध

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) इन दिनों कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में नजर आ रही हैं. मंदाना के आने के बाद शो में जान सी आ गई है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं, जिसे जानकर उनके फैंस काफी हैरान और परेशान हैं. उन्होंने अपनी शादीशुदा जीवन से मिल कड़वे अनुभवों को कैमरे के सामने रखा.

मंदाना ने एक्स पति पर लगाए आरोप

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में बंद एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने एक बार फिर सनसनीखेज खुलासा किया है. मंदाना ने बताया कि मैंने 27 साल की उम्र में शादी की. इससे पहले हमने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया था. मंदाना ने शो की कंटेस्टेंट अज्मा से बात करते हुए इसका जिक्र किया. एक्ट्रेस बोलीं- वो खूबसूरत सा रिश्ता था. हमने एक साथ कई यादगार पल बिताए. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. हम अलग हो गए. हालांकि तलाक 2021 में हुआ. मंदाना ने अपने पति गौरव गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि अलग होने के बाद मेरे पति के कई महिलाओं के साथ फिजिकल रिलेशन थे. मैं उन औरतों को जानती हूं. अज्मा ने पूछा अगर तुम्हें पहले से पता था तो फिर उसी वक्त तलाक क्यों नहीं लिया. इस पर मंदाना कहती हैं ये सीक्रेट है. बस मुझे पता है.

 

 

अपना देश छोड़ चुकी हैं मंदाना

बता दें, मंदाना का जन्म ईरान (Iran) में हुआ था, लेकिन अपने साथ हुई एक घटना के चलते उन्होंने हमेशा के लिए देश छोड़ दिया. मंदाना ने अपना दर्द एक्ट्रेस पायल रोहतगी के साथ बांटा. शो में पायल के साथ बात करते हुए मंदाना कहती हैं, एक बार वो अपने दोस्त की शादी के लिए ईरान वापस गई थीं, हालांकि वो शामिल नहीं हो सकी थीं. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ सोमल के लिए एक ट्रिप प्लान किया. मंदाना को बाइक चलाना काफी पसंद है, इसी बीच ट्रिप पर ड्राइविंग के दौरान उनका भीषण एक्सीडेंट हो गया था. उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

दोस्तों को 85 कोड़े मारे गए

मंदाना आगे बताती है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उनके दोस्त बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. समय काटने के लिए दोस्त वहां पड़ी एक व्हीलचेयर के साथ मस्ती करने लगे, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये सब करते उन पर किसी ने नजर रखी हुई है. वो पुलिस वाले थे जो मेरे दोस्तों को वहां खड़ा देख रहे थे. पुलिस वालों को लगा दोस्तों ने किसी तरह का नशा कर रखा है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस वालों को बस खुद को साबित करना था, इसलिए उन्होंने मेरे दोस्तों को 85 कोड़े मारे.

घटना ने मंदाना को झकझोर दिया

मंदाना के इस खुलासे से पायल भी हैरान रह गईं. उन्होंने मंदाना से पूछा कि क्या उन्हें बख्श दिया गया? इसके जवाब में मंदाना ने कहा, चूंकि मुझे चोट लगी थी और ऑपरेशन हुआ था इसलिए मुझे कोड़े नहीं मारे गए, लेकिन मुझे दोस्तों को कोड़ खाते देखने पर मजबूर किया गया. इसके बाद मैंने हमेशा के लिए ईरान छोड़ने का फैसला किया, मैं उस देश में नहीं रह सकती जहां की जनता के साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है.

यह भी पढ़ें- करण जौहर ने किया मना तो सलमान ने उठाया भारती और हर्ष के बच्चे को लॉन्च करने का बीड़ा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link