‘आग की लपटें…चिल्लाती महिला, नजर पड़ते ही मैं वहां पहुंचा और बच्चे को सीने से लगाकर भागा’, जांबाज नेत्रेश शर्मा की जुबानी पूरी कहानी

145
‘आग की लपटें…चिल्लाती महिला, नजर पड़ते ही मैं वहां पहुंचा और बच्चे को सीने से लगाकर भागा’, जांबाज नेत्रेश शर्मा की जुबानी पूरी कहानी

‘आग की लपटें…चिल्लाती महिला, नजर पड़ते ही मैं वहां पहुंचा और बच्चे को सीने से लगाकर भागा’, जांबाज नेत्रेश शर्मा की जुबानी पूरी कहानी

राजस्थान के करौली में शनिवार को फैली हिंसा (Rajasthan Karauli Violence) के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने हर किसी का दिल छू लिया। ये तस्वीर कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा (Netresh Sharma) की थी, जिन्होंने आग की लपटों से घिरे इलाके में बेहद जांबाजी से एक मासूम को सीने से चिपकाए उसकी जान बचाई। केवल बच्चे की ही नहीं उन्होंने एक देवदूत की तरह कुल 4 लोगों की जान बचाई। उनके बच्चे के साथ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हर कोई इस जांबाज जवान की जमकर तारीफ कर रहा। जिस समय पूरा इलाका जल रहा था नेत्रेश शर्मा ने ये कदम कैसे उठाया इसका खुलासा खुद उन्होंने किया।

नेत्रेश शर्मा ने बताया किन हालात में बचाई बच्चे की जान

नेत्रेश शर्मा ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए बताया कि शनिवार को जब इलाका आग की लपटों से घिरा हुआ था। पुलिस लगातार आगजनी के दौरान फंसे हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने की कोशिश में जुटी हुई थी। इसी बीच दो दुकानें जिसमें आग लगी हुई थी उसी के बीच मौजूद एक घर से कुछ महिलाओं का चिल्लाने की आवाज आई। मैं उस ओर भागा तो वहां मैंने देखा कि एक महिला के पास मासूम बच्चा है, जिसे उन्होंने सीने से लगा रखा था और सुरक्षित जगह पर जाना चाहती थीं।’

जांबाज नेत्रेश शर्मा की जमकर हो रही तारीफ

नेत्रेश शर्मा ने आगे बताया कि मैं मकान में पहुंचा और महिला की गोद से बच्चे को खुद ले लिया और फिर उसे सीने से लगाकर तेजी से घर से निकला। इस दौरान मैंने वहां मौजूद महिलाओं को भी पीछे चलने के लिए कहा और फिर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। उन्होंने ये भी बताया कि मैंने महिलाओं से कहा था कि आप घबराइये नहीं, फिर सुरक्षित बाहर निकाला। नेत्रेश ने अपनी जान पर खेलकर मासूम बच्चे की जान बचाई, जिसके बाद लगातार उनकी तारीफ हो रही।

सीएम गहलोत ने की नेत्रेश शर्मा की तारीफ, प्रमोशन भी दिया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी करौली कोतवाली थाने के कांस्टेबल 31 वर्षीय नेत्रेश शर्मा की तारीफ की है। साथ ही उन्हें हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन का तोहफा दिया। सीएम गहलोत ने कांस्टेबल शर्मा से फोन पर बातचीत में कहा, ‘अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस प्रकार आपने इस कार्य को अंजाम दिया है वह काबिले तारीफ है। आपने जो साहस दिखाया उसके लिये आप बधाई के पात्र हैं।’

नेत्रेश शर्मा से फोन पर बातचीत का वीडियो सीएम गहलोत ने किया ट्वीट

करौली में 7 अप्रैल तक बढ़ा कर्फ्यू

-7-

राजस्थान के करौली शहर में शनिवार को हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू को सात अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। सूत्रों ने कहा कि एक निर्दलीय पार्षद मतलूम अहमद पर करौली में कथित तौर पर हिंसा भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अहमद की पहचान हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में की गई है, फरार है। अहमद पर रैली में पथराव करने, हिंसा भड़काने और रैली में भाग लेने वालों पर हमला करने के लिए भीड़ जुटाने का आरोप लगाया गया है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News