कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर हत्या की कोशिश का मुकदमा, बिजली विभाग के AEN से मारपीट केस में जोड़ी धारा 307

137
कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर हत्या की कोशिश का मुकदमा, बिजली विभाग के AEN से मारपीट केस में जोड़ी धारा 307

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर हत्या की कोशिश का मुकदमा, बिजली विभाग के AEN से मारपीट केस में जोड़ी धारा 307

Rajasthan News: धौलपुर के बाड़ी में डिस्कॉम के AEN-JEN के साथ कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके साथियों की मारपीट मामले में अब जांच CID-CB कर रही है। इसी मामले में कांग्रेस विधायक मलिंगा के खिलाफ हत्या की कोशिश वाली IPC की धारा 307 भी जोड़ दी गई है।

 

धौलपुर: बाड़ी मेंबिजली विभाग के AEN और JEN की लाठी-डंडों से जमकर मारपीट मामले में कांग्रेस विधायक अब पूरी तरह से फंसे नजर आ रहे हैं। एईएन के हाथ पैर तोड़ने के मामले में अब बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर आईपीसी की धारा 307 में केस दर्ज हुआ है। पहले विधायक समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस ने पहले राजकार्य में बाधा, एससी एसटी एक्ट और मारपीट की धाराएं लगाई गई थी। लेकिन अब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अब विधायक सहित सभी पर धारा 307 ओर जोड़ दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है की AEN हर्षदापति के शरीर मे 22 फेक्चर आये हुए हैं।
मामले की जांच कर रहे सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ ने बताया कि टीम मामले की पड़ताल में लगी हुई है। जिसके तहत एफआईआर बाड़ी विधायक के साथ दूसरे नामजद आरोपी पार्षद प्रतिनिधि समीर खान को 5 लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिए गए पांचों आरोपियों का सोमवार को रिमांड पूरा हो गया। जिसके बाद उन्हें फिर से कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पांचों आरोपियों से मारपीट में उपयोग में लिए गए लाठी-डंडे बरामद कर लिए गए हैं।
बाड़ी विधायक की भूमिका की होगी जांच
मामले की जांच कर रहे सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ ने बताया कि पूरे मामले में उनकी टीम बारीकी से जांच कर रही है। एक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हो जाने के बाद टीम बाड़ी विधायक की भूमिका को लेकर जांच कर रही है। जिसको लेकर जल्द ही बाड़ी विधायक से पूछताछ की जाएगी। राजस्थान में कांग्रेस के एक और विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पार्षद के साथ मिलकर यह गलत काम करने का लगा आरोप

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : rajasthan dholpur police file case under section-307-of-ipc against bari congress mla giriraj singh malinga
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News