रफ्तार ही बनी कमजोरी, जमकर पिटे 151 KM/H की स्पीड से फेंकने वाले कश्मीरी पेसर उमरान मलिक

171
रफ्तार ही बनी कमजोरी, जमकर पिटे 151 KM/H की स्पीड से फेंकने वाले कश्मीरी पेसर उमरान मलिक

रफ्तार ही बनी कमजोरी, जमकर पिटे 151 KM/H की स्पीड से फेंकने वाले कश्मीरी पेसर उमरान मलिक

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में सोमवार रात डीवाई पाटिल स्टेडियम में केएल राहुल (KL Rahul) का तूफान आया। कप्तानी पारी खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के इस सबसे अहम बल्लेबाज ने हैदराबाद के हर बॉलर की जमकर खबर ली। शुरुआती सफलता के बाद केन विलियमसन का कोई दांव नहीं चला। खासतौर पर उनके ट्रंप कार्ड उमरान मलिक की तो जमकर पिटाई हुई।

राहुल-हुड्डा की सुपरहिट जोड़ी

पांच ओवर में महज 27 रन पर ही तीन बड़े विकेट गंवा देने के बाद लखनऊ को एक साझेदारी की जरूरत थी। ओपनिंग करने आए कप्तान केएल राहुल (49 गेंद में 68 रन) एक छोर संभाले हुए थे तो दूसरे एंड से उन्हें दीपक हुड्डा (33 गेंद में 51 रन) का साथ मिल गया। दोनों ने अगले चार ओवर भले ही कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन रन सिर्फ 21 ही जुड़ पाए। यह एक सुस्त साझेदारी थी और अब रनगति बढ़ाने की जरूरत थी।

उमरान के एक ओवर में 20 रन


टाइम आउट के दौरान पंजाब किंग्स ने रणनीति बदली। लक्ष्य साफ था कि अब एक बड़ा ओवर निकालकर दबाव शिफ्ट करना है। गेंद अब उमरान मलिक के पास थी। पेस इस युवा कश्मीरी गेंदबाज की ताकत है, जिसे राहुल-हुड्डा ने अपनी ताकत बना ली। छह में से चार बॉल बाउंड्री के बाहर भेजी। 20 रन के इस बड़े ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा ने चौका और आखिरी पर छक्का मारा जबकि तीसरी और चौथी गेंद को राहुल ने चौके के लिए खेला।

बेकार गई 151.8 km/h की स्पीड
ओवर की चौथी बॉल उमरान मलिक ने 151.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी थी, जिसे राहुल ने पहले अपने तक आने दिया और फिर ऑफ स्टंप पर जाकर आखिरी समय में गेंद को थर्ड मैन की दिशा दिखा दी। तेज गति की यॉर्कर फेंकने के चक्कर में उमरान फुल टॉस और फुल लेंथ बॉल फेंक जा रहे थे, जो उनकी पिटाई का एक बड़ा कारण बना।

Virat Kohli-Rishabh Pant News: ‘विराट कोहली की तरह ही ड्रामेबाज हैं ऋषभ पंत, दिल्ली नहीं जीतेगी ट्रॉफी’, कमाल आर खान ने यह क्या कह दिया
सबसे महंगे साबित हुए मलिक

मैच में हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा उमरान मलिक की ही पिटाई हुई। कप्तान ने तो उनसे पूरे चार ओवर तक नहीं करवाए। अपने तीन ओवर में उन्होंने 39 रन लुटा दिए। 13 की महंगी इकॉनमी में उन्होंने सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लुटाई। इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सिर्फ वही बॉलर्स सफल रहे, जिन्होंने अपनी गति में चतुराई से बदलाव किया। पेस के साथ-साथ लैंथ का भी बखूबी इस्तेमाल किया।



Source link