HDFC-HDFC Bank merger: एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय होगा, टीसीएस से ज्यादा होगा मार्केट कैप

157
HDFC-HDFC Bank merger: एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय होगा, टीसीएस से ज्यादा होगा मार्केट कैप

HDFC-HDFC Bank merger: एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय होगा, टीसीएस से ज्यादा होगा मार्केट कैप

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में विलय होगा। प्रस्तावित सौदे के तहत एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर मिलेंगे। विलय के बाद बनने वाली कंपनी का मार्केट कैप टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) से अधिक होगा। अभी मुकेश अंबानी की रिलांयस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले और टीसीएस (TCS) दूसरे नंबर पर है। मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक में शत प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स की होगी। एचडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों की एचडीएफसी बैंक में 41 फीसदी हिस्सेदारी होगी। विलय की प्रक्रिया 18 महीने में पूरी होने की उम्मीद है।

एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि विलय की योजना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय प्रतिभूति तथा विनिमय बोर्ड (SEBI) सहित विभिन्न नियामक मंजूरियों के अधीन है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एचडीएफसी बैंक के बोर्ड की चार अप्रैल, 2022 को हुई बैठक में एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक में विलय की योजना को मंजूरी दी गई। फिलहाल एचडीएफसी की कुल एसेट 6.23 लाख करोड़ रुपये है जबकि एचडीएफसी बैंक की एसेट्स 19.38 लाख करोड़ रुपये की है। विलय के बाद यह मार्केट कैप के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होगी। अभी मुकेश अंबानी की रिलांयस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले और टीसीएस (TCS) दूसरे नंबर पर है।

Small Stocks Big Return: पिछले साल ‘छोटे’ शेयरों ने दिया ‘बड़ा’ रिटर्न, जानिए कितना बढ़ गया लोगों का पैसा
शेयरों में उछाल
एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि यह बराबर की दो कंपनियों का विलय है। पिछले कुछ साल में बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों से जुड़े नियमों को आसान कर रही है और उनमें एकरूपता दिख रही है। इसलिए संभावित मर्जर का रास्ता खुल गया है। इस मर्जर के लिए Morgan Stanley India को HDFC Bank और एचडीएफसी लिमिटेड के लिए Bank of America Merrill Lynch (BofA) Securities को फाइनेंशियल पार्टनर बनाया गया था।

इस मर्जर की घोषणा के साथ ही दोनों कंपनियों के शेयरों में भार उछाल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में दोनों के शेयर 15 फीसदी तक उछल गए। सुबह सवा 11 बजे एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 8.52% तेजी के साथ 1634.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान यह 1721.85 रुपये तक उछला था। एचडीएफसी लिमिटेड का शेयर 11.40% फीसदी तेजी के साथ 2,731.80 रुपये पर था।

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News