Who is Vaibhav Arora: चेन्नई की बैंड बजाना वाला यह ‘पंजाबी’ खिलाड़ी मां को दिलवाना चाहता है घर, IPL डेब्यू से पहले ले चुका है हैट्रिक

190
Who is Vaibhav Arora: चेन्नई की बैंड बजाना वाला यह ‘पंजाबी’ खिलाड़ी मां को दिलवाना चाहता है घर, IPL डेब्यू से पहले ले चुका है हैट्रिक

Who is Vaibhav Arora: चेन्नई की बैंड बजाना वाला यह ‘पंजाबी’ खिलाड़ी मां को दिलवाना चाहता है घर, IPL डेब्यू से पहले ले चुका है हैट्रिक

मुंबई: पंजाब ने टॉस गंवाकर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार रात जब सीएसके की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ओपनर उथप्पा (13) और तीसरे नंबर पर आए मोईन अली (0) वैभव अरोड़ा के शिकार हुए। अपने डेब्यू मैच में ही दो बड़ी मछलियों को फंसाने वाले वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) की जमकर चर्चा हो रही है। लोग जानना चाह रहे हैं कि प्रवीण कुमार जैसे स्विंग करवाने वाला यह पेसर कहां से आया है? किस घरेलू टीम से खेलता है और अबतक था कहां?

IPL डेब्यू से पहले ही हैट्रिक

पावरप्ले के दौरान पंजाब के बॉलर्स ने 27 रन पर चेन्नई के चार अहम निकाल डाले यही हार-जीत का बड़ा कारण रहा। वैभव अरोड़ा ने अपने चार ओवर के कोटा में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। हिमाचल प्रदेश से आने वाले इस पेसर को साल 2021 में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था, जिसके तीन बाद ही उन्होंने अपने वनडे डेब्यू (डोमेस्टिक वनडे) मैच में हैट्रिक लगाते हुए धमाल मचा दिया था। वैभव ने यह कारनामा हिमाचाल की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में महराष्ट्र के खिलाफ किया था।

Liam Livingstone 108 metre SIX: लियाम लिविंगस्टोन ने मारा IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, चांद तक पहुंचा दी गेंद, देखते रह गए धोनी!
मां को दिलाना चाहते हैं बड़ा घर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को हालाांकि बाद में केकेआर ने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। अब इस साल पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में 24 साल के इस पेसर को न सिर्फ अपने स्क्वॉड में शामिल किया बल्कि मैच भी खिलाया। इस भारी-भरकम राशि मिलने के बाद एक लोकल चैनल से बात करते हुए उन्होंने इन पैसों से अपनी मां के लिए बड़ा घर खरीदने की इच्छा जताई थी।

Mayank Agarwal: कप्तानी का बोझ नहीं झेल पा रहे मयंक अग्रवाल, पहले ही ओवर में हो रहे आउट, तीन मैच में बनाए कुल 37 रन
जितेश ने भी खींचा ध्यान
सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में इस सीजन सबसे ज्यादा 19 सिक्स लगाने वाले जितेश ने अपने शुरुआती 12 गेदों पर ही तीन छक्के लगाकर बताया कि वह भी ‘सिक्स हिटिंग मशीन’ हैं। हालांकि 15वें ओवर में वह प्रिटोरियस की एक धीमी गेंद पर गच्चा खा गए। जितेश ने विकेट के पीछे भी कमाल का प्रदर्शन किया। खासतौर पर धोनी के कैच लेने पर दिखाई गई उनकी चपलता हर किसी का ध्यान खींच रही है।



Source link